Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandओएनजीसी 29 फरवरी से करेगा 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का...

ओएनजीसी 29 फरवरी से करेगा 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

देहरादून, जनपद के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में 29 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन ओएनजीसी द्वारा किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जगदीप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, एमआरपीएल, ईआईएल, सीपीसीएल और मेज़बान ओएनजीसी के कुल 84 खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिसमें प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्री मनोज नेगी होंगे।
जगदीप सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को ओएनजीसी के हेड स्पोर्ट्स वी. पी. सिंह व पीएसपीबी के अधिकारी भी बुधवार तक पहुँच जायेंगे । 28 फरवरी को शाम 4 बजे ओएनजीसी अतिथि गृह, तेल भवन में मैनेजर मीटिंग होगी व टूर्नामेंट का उदघाटन 29 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री प्रवीण कुमार व टूर्नामेंट की अध्यक्षता प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर. एस. नारायणी करेंगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ओएनजीसी द्वारा वर्ष 2018-19 में पीएसपीबी वॉली टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments