Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandपड़ोसी युवक ने अस्‍पताल जाने की बात कहकर मांगी स्कूटी और लूट...

पड़ोसी युवक ने अस्‍पताल जाने की बात कहकर मांगी स्कूटी और लूट डाला महिला का पर्स

देहरादून, अपने पड़ोसी से युवक द्वारा अस्‍पताल जाने की बात कहकर स्‍कूटी मांगी और महिला संग लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दून की डालनवाला पुलिस ने 28 जनवरी को कैनाल रोड पर महिला से पर्स लूटने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि डीएल रोड निवासी पूनम ने तहरीर दी थी कि 28 जनवरी की शाम को वह कैनाल रोड से पैदल अपने घर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी चालक ने उनके कंधे पर लटका पर्स छीना और भाग गया। पर्स में महिला ने एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो सोने के कुंडल रखे थे। घटना की जानाकारी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चैक किए और शुक्रवार को अरविंद मार्ग से आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, मोबाइल फोन और कुछ नगदी बरामद की गई। आरोपित की पहचान अमन उर्फ दुबली निवासी शांति विहार रायपुर के रूप में हुई है

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके पिता की कुछ समय से मृत्यु हुई थी, जिसके कारण वह तनाव में आ गया। उसने स्मैक का नशा करना शुरू किया। कुछ महीने पहले उसकी मां ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा था वहां से घर लौटने के बाद उसे दोबारा नशे की लत लग गई। इस दौरान घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर वह नौकरी की तलाश में था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। नशे की पूर्ति के लिए आरोपित ने 28 जनवरी को अपने पड़ोसी से अपनी बहन को अस्पताल तक ले जाने के लिए स्कूटी मांगी। इस दौरान उसने राजपुर रोड से कैनाल रोड की तरफ पैदल आती एक महिला के कंधे से उसने पर्स छीन लिया और फरार हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments