Wednesday, May 1, 2024
HomeTrending Nowकोटद्वार : शिकार हुए दो लोगों को साइबर सैल ने ठगी की...

कोटद्वार : शिकार हुए दो लोगों को साइबर सैल ने ठगी की रकम लौटाई

कोटद्वार, ठगी का शिकार हुए दो लोगों को साइबर सैल ने ठगी की रकम वापिस करवा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री पी. रेणुका देवी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते साईबर अपराधों की रोकथाम एवं बचाव हेतु थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से आम जनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है। जिसमें साइबर सैल पौड़ी को सफलता भी प्राप्त हो रही है।

जिसके क्रम में मानसी गोयल पुत्री मनोज गोयल निवासी काशीरामपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के एटीएम कार्ड एवं बैंक खाते के माध्यम से ठगी हुयी धनराशि 28,585/- तथा सुमित कुमार निवासी कौड़िया कैम्प कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के गूगल पे के माध्यम से ठगी धनराशि 1500/- के सम्बन्ध में साईबर सैल कोटद्वार के सम्पर्क नम्बर पर कॉल करके सूचना दी।

उपरोक्त सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार प्रदीप कुमार राय एवं नोडल अधिकारी साईबर क्राईम/पुलिस उपाधीक्षक एवं अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदकों से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर जिस कंपनी के माध्यम से ठगी हुई है,

नोडल अधिकारी से त्वरित सम्पर्क कर सम्बन्धित खातों को डेबिट फ्रीज करवाकर पीडितों के खाते से कटी धनराशि को उनके खातो में वापस करवाया गया। साइबर सैल पौड़ी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका कुमारी मानसी गोयल के खाते से कटी धनराशि में 4735/- रुपये एवं आवेदक सुमित कुमार के खाते से कटी धनराशि 1500/- रुपये वापस करवाये गये। पीडित व्यक्तियों द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना की |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments