Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandमिसाल: राइफल मैन से बने कीवी मैन, पूर्व सैनिक की मेहनत रंग...

मिसाल: राइफल मैन से बने कीवी मैन, पूर्व सैनिक की मेहनत रंग लाई 

टिहरी: (डी पी उनियाल )विकासखंड चम्बा के गौंसारी गांव निवासी मान सिंह चौहान जब सेना से सेवानिवृत्त हुए तो उन्होंने अपनी मेहनत और जज्बे को खेती-बाड़ी में की ओर कदम बढ़ाया तथा कीवी फल को अपनी आय का साधन भी बनाया , अब उनकी पहचान राइफल मैन से कीवी मैन हो गई है ,मानसिंह चौहान ने बताया कि कीवी फल को बंदर व अन्य जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं यह जानकर उन्होंने कीवी के एक नर व तीन मादा पौधों को लगाया तथा जब तक बड़े नहीं हुए तब तक देखभाल करता रहा , कीवी के पौधों के लिए T आकार के लोहे के एंगल लगाने पड़ते हैं जिन पर तार का जाला बनाया जाता है ताकि बेल जालों पर फैलती रहे , उन्होंने बताया कि इसके नीचे खेत पर सब्जी उत्पादन किया जाता है , उन्होंने एक पाली हाउस भी बनाया ताकि सब्जी उत्पादन किया जा रहा है ,600 वर्ग मीटर जमीन पर कीवी के अलावा आर्गेनिक सब्जी उत्पादन किया जाता है ,इस साल भी 5 पौधे कीवी के उद्यान विभाग गजा से लगवाये गये हैं ,कीवी मैन बताते हैं कि पिछले साल 40 किलो तथा इस समय 60 किलो कीवी उत्पादन हुआ है जो कि स्थानीय स्तर पर 400 रुपये प्रति किलो बिका है जबकि बाजार भाव अधिक है ,यदि विपणन की सुबिधा हो तो आने वाले समय में प्रतिवर्ष लाखों रुपए की आय हो सकती है ।  कीवी फल के साथ साथ मटर,राई, गोभी , पालक, बीन, मिर्च,अदरक आदि पैदा किया जा सकता है ।मिसाल: पहले बॉर्डर पर की देश की रक्षा, अब मान सिंह ने कीवी उगाकर फल उत्पादन में गाड़े झंडे

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments