Wednesday, May 8, 2024
HomeNationalइंदौर : कंप्यूटर बाबा को मिली जमानत, तलवार से हमला करने का...

इंदौर : कंप्यूटर बाबा को मिली जमानत, तलवार से हमला करने का था आरोप

इंदौर, मध्य प्रदेश के चर्चित कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेवदास त्यागी को बुधवार को इंदौर की एक अदालत ने जमानत दे दी है। उन्हें एक व्यक्ति पर तलवार से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, कंप्यूटर बाबा ने जबरन घर में घुसकर एक व्यक्ति पर तलवार से हमले के प्रयास के आरोप को लेकर दर्ज मामले में कम्प्यूटर बाबा को स्थानीय अदालत ने सोमवार को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

गौरतलब हो कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कम्प्यूटर बाबा को जेल से लाकर एक स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया था। अभियोजन के आग्रह पर अदालत ने कम्प्यूटर बाबा को एरोड्रम थाने में दर्ज मामले में मंगलवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
कम्प्यूटर बाबा और उनके कुछ साथियों पर आरोप है कि उन्होंने राजेश खत्री नाम के व्यक्ति के घर में जबरन घुसकर उससे गाली-गलौज और मारपीट के साथ ही उस पर तलवार से हमले का प्रयास भी किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments