Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकांग्रेसियों ने किया इंदिरा गांधी को याद, अर्पित किये श्रद्धासुमन

कांग्रेसियों ने किया इंदिरा गांधी को याद, अर्पित किये श्रद्धासुमन

देहरादून, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा स्व0 श्रीमती इंन्दिरा गाॅंधी जी जयन्ती पर प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में स्व0 इंन्दिरा गाॅधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इसके उपरान्त एक गोष्ठी का अयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा द्वारा किया गया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने इंदिरा गाॅधी जी के द्वारा देष के लिए दिये गये बलिदानों का वर्णन किया साथ ही साथ उनकी भूमिका देष के निर्माण में जो थी उसकी जानकारी भी विस्तार में साझा की गई।

इस मौके पर श्री हीरा सिंह बिष्ट पूर्व मंत्री ने कहा कि स्व0 इन्दिरा गाॅधी न केवल भारत के लिए आयरन लेडी थी बल्कि पाकिस्तान के दो टुकडे करके बांग्लादेष का गठन करने वाली महिला थी। इन्दिरा जी को तो विष्व की आयरन लेडी की संज्ञा देनी चाहिए। इंदिरा जी के कई सख्त फेसलो नें सबको चैंका दिया था। उन्होनें प्रीवी पर्स को समाप्त किया और बैंको का राष्ट्रीयकरण करने का साहसिक फेसला लिया था।

अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा जी ने कहा कि इन्दिरा जी को शक्तिस्वरूपा बताते हुए कहा कि 19 नवम्बर 1917 को इलाहाबाद में जन्मी इंन्दिरा जी ने स्वंन्त्रता आन्दोलन में भी अहम भूमिका निभाई उन्होनें स्वन्त्रंता आन्दोलन के दौरान अपनी वानर सेना बनाई और सैनानियों के साथ काम किया था। उन्होने कहा कि इन्दिरा जी जैसा व्यक्तित्व हो नही सकता जिन्होनें राष्ट्र निर्माण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उनका यह कथन कि मेरे खून की एक-एक बूंद देष के लिए ही समर्पित होगी आज भी समस्त देषवासियों में एक नई उर्जा का सर्जनकर्ता है।

पूरा देष स्व0 इंन्दिरा जी जयन्ती पर उनका स्मरण कर रहा है उन्हें नमन कर रहा है। इस अवसर पर – पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट, श्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री सूर्यकान्त धस्माना, प्रवक्ता डाॅ0 आर0पी0 रतूडी, प्रदेष महामंत्री ताहीर अली, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेष रमन, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, श्रीमती गरिमा महरा दसौनी, सचिव राजेष शर्मा, श्री नवीन पयाल श्री सचिन थापा, श्रीमती रीता कुमार, अर्जुन सोनकर, पार्षद देविका रानी, कोमल बोहरा, सोम बाल्मिकि, अनुराधा मंजू, उदिमा, मनमोहन शर्मा, ललित थपलियाल, के0पी0 ंसिंह, सावित्री थापा, अमिचन्द सोनकर, लखिचन्द बिजवाण, अजय बेनवाल, अनिल बलूनी, आर्दष सूद, महेष जोषी, ललित भर्दी, फरमान अली, राहुल पंवार रोबिन, धीरेन्द्र सांवत, मोहित महता, हरेन्द्र बेदी, हरेन्द्र चोधरी, हरजीत ंिसंह, अरूण शर्मा, जहीर, सलीम, विकास नेगी, देवेन्द्र सिंह, सुधीर सुनेहरा, नानकचन्द राजकुमार यादव, भरत शर्मा, श्री बलराज भामडी, प्रियान्ष छाबडा, सोरभ सचदेवा, सुनील बांगा, अषोक कोहली, पवन कुमार।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments