Friday, May 3, 2024
HomeUncategorizedभारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने रिक्त बैकलाग पदों पर भर्ती को...

भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने रिक्त बैकलाग पदों पर भर्ती को लेकर निकाली एकता यात्रा

देहरादून(विकासनगर), भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के बैनर तले रिक्त बैकलाग पदों पर तत्काल भर्ती के आदेश जारी करने की मांग को लेकर नगर के केसरीविहार से एकता यात्रा शुरू हुई। दून पहुंचने पर यात्रा में शामिल सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। एकता यात्रा 23 जुलाई को बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा ग्राउंड जिला मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल पहुंचेगी।

मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में नगर से रवाना हुई एकता यात्रा ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पिछले कई वर्षो से हजारों की संख्या में हर विभाग के अंदर बैकलाग पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन बार-बार निवेदन के बाद भी इन सभी पदों को नहीं भरा गया, जिस कारण मजबूरी में सभी सामाजिक संगठनों को सरकार के खिलाफ मुखर होना पड़ रहा है। राष्ट्रीय संयोजक कुंवर ने कहा कि भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच की टीम को 13 जिलों के लिए एकता यात्रा करनी पड़ रही है।

यात्रा का उद्देश्य हर जिले में जाकर सभी बेरोजगारों की स्थिति का आंकलन करना है। कहा कि पूर्व में उदाहरण के तौर पर कृषि विभाग के अंदर 280 पद कृषि सहायक अधिकारी (वर्ग ग) के रिक्त पड़े थे, जिसके लिए विभाग ने श्रेणीवार पदों की संख्या के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे, जिसमें सामान्य कैटेगरी के 171 पद, अनुसूचित जाति के 15 पद, अनुसूचित जनजाति के 3 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 43 पद व आर्थिक रूप से कमजोर के 48 पद थे। इस भर्ती में भी अनुसूचित जाति के 53 पद होने चाहिए थे, लेकिन 15 पद किस आधार पर निकाले गए है, प्रशासन इसकी जानकारी सार्वजनिक करे। तब तक के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगाई जाए।

मंच ने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा कि इसी तरह की धांधली बैकलाग पदों पर भरने के लिए हर विभाग ने की होगी, इसकी भी गहनता से जांच की जाए। मंच ने मांग पूरी न होने पर जिलाधिकारी आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी। यात्रा में राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर के अलावा लक्ष्मी देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, अरविद कुंवर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, विजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, कृपाल सिंह, अनिल सिंह, राहुल सिंह, शुभम चौहान, शुभम क्षेत्रीय, रमेश कुमार, विजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, नेहा, शमशेर सिंह, कुलदीप, विमलेश, विमला देवी, बालो देवी, सुनीता देवी, सुभाष कुमार, प्रहलाद सैनी, विजेंद्र कुमार, सौरभ सिंह, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रमिला देवी, प्रतिमा देवी, विमला देवी, नारो देवी, अनारी देवी शामिल रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments