Sunday, May 5, 2024
HomeNationalRBI ने पुणे के सहकारी बैंक पर 2 माह के लिए पाबंदी...

RBI ने पुणे के सहकारी बैंक पर 2 माह के लिए पाबंदी बढ़ाई, केवल 1,000 हजार रुपये निकाल सकेंगे ग्राहक

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शिवाजी राव भोसले सहकारी बैंक लिमिटेड पर लागू प्रतिबंध को दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब यह पाबंदी चार दिसंबर 2020 तक लागू रहेगी। आरबीआई के आदेश के अनुसार इस सहकारी बैंक के कामकाज पर चार मई 2019 से पाबंदी लगी हुई है। यह पाबंदी छह महीने के लिए लगाई गई थी, जिसे बढ़ाकर चार अक्टूबर तक कर दिया गया था।

आरबीआई ने बैंकिंग नियमन कानून 1949 की धारा35ए की उपधारा (1) तथा धरा 56 के तहत शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक पर यह प्रतिबंध लगाया है। इन प्रतिबंधों के तहत आरबीआई ने किसी निकासी, जमा लेने, लोन देने, कोई निवेश करने या अन्य किसी तरह के भुगतान पर रोक लगा दी है। हालांकि, बैंक के ग्राहक 1,000 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।

PNB ने पीएम केयर्स फंड में दिया 40 लाख रुपये का योगदान

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन राहत कोष (पीएम केयर्स) में बृहस्पतिवार को करीब 40 लाख रुपये का योगदान दिया। कंपनी ने यह राशि सरकार के ‘डिजिटल अपनाये’ अभियान के तहत नये ग्राहकों को जोड़ने के जरिये जुटायी। बैंक ने एक बयान में कहा कि 15 अगस्त से शुरू हुए अभियान के तहत पीएनबी ने डिजिटल मंच से आठ लाख ग्राहकों को जोड़ा है।

बयान के अनुसार बैंक ने डिजिटल मंच से जुड़ने वाले प्रत्येक ग्राहक के एवज में 5 रुपये का योगदान पीएम केयर्स फंड में देने की प्रतिबद्धता जतायी थी। इसके तहत बैंक ने कोष में 40,14,040 रुपये दिये। बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने चेक वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांड को सौंपा। इस मौके पर अतिरिक्त सचिव पंकज जैन भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments