Sunday, April 28, 2024
HomeTrending Nowमुनस्यारी : स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के तीन लिपिकों उपस्थित पर सवालिया निशान, तैनाती...

मुनस्यारी : स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के तीन लिपिकों उपस्थित पर सवालिया निशान, तैनाती स्थल पर तीन के भीतर न दिखने पर सीएमओ कार्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन

मुनस्यारी, । जिलाधिकारी डां विजय कुमार जौगदंडे के कड़े निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के तीन लिपिक अपने तैनाती स्थल पर योगदान न देकर ठैंगा दिखा रहे है. इनको न डीएम का खौफ़ है ना ही अपने अधिकारियों का डर. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को पत्र देकर इनकी उपस्थिति के समस्त दस्तावेज को सील करते कड़ी कार्यवाही करने को कहा. यह भी कहा कि ये तीन दिन के भीतर अपने तैनाती स्थल नहीं दिखे तो वे सी.एम.ओ.कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

सीमांत तहसील में कर्मचारियों के नदारद रहने का पुनाना फैंशन है. तैनाती स्थल यहां होने के बाद भी कार्मिक जिले में मौज मस्ती करते है. जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने बीते दिनों जिलाधिकारी के सम्मुख इस मामले को उठाया था. डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डां एचसी पंत ने तीनो को अपने तैनाती स्थल पर जाने के आदेश दे दिए थे, उसके बाद भी तीनो का पिथौरागढ़ से मोह माया कम नहीं हो रहा है.

जुलाय 2019 को नवल चौधरी का मुनस्यारी, योगेन्द्र बोहरा का तेजम,राजेश्वरी वर्मा का मदकोट सीएचसी में तैनाती हुई थी. तीनो ने नियम को ताक में रखकर अपने को सी.एम.ओ.कार्यालय में अटैच करवा लिया. इस काल खंड में इनकी उपस्थिति कहां हुई इस पर भी संदेह है. किस अधिकारी ने इनकी हाजिरी को प्रमाणित किया, यह भी बडा सवाल निकल कर बाहर आ रहा है.
जिप सदस्य की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया. पता चला कि एक साल तीन महिने से उक्त कार्मिक अपने तैनाती स्थल से गायब रहे थे.
जिले के जिलाधिकारी के आदेश की तक परवाह इनको नहीं है. इसका असर क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी देखने को मिल मिल रहा है.
मर्तोलिया ने आज एसडीएम से एक छपामार दल बनाकर तीनों सीएचसी के साथ मुनस्यारी के सरकारी कर्मचारियों की तैनाती स्थल पर देखा जाय कि कौन कौन गायब है, इनके खिलाफ कडी़ कार्यवाही की जाय.
जिपं सदस्य ने कहा कि जनता को परेशानी न हो.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments