Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedहरिद्वार में पूज्य मोरारी बापू द्वारा "मानस हरिद्वार" का कथा गान होगा

हरिद्वार में पूज्य मोरारी बापू द्वारा “मानस हरिद्वार” का कथा गान होगा

रिद्वार, पूज्य मोरारी बापू के कुल कथाक्रम की 858 वीं राम कथा “मानस हरिद्वार” नामाभिधान अंतर्गत, 3/42021 से आरंभ हो रही है। कनखल के “हरिहर आश्रम” के जूना अखाड़ा पीठाधीश आचार्य महामंडलेश्वर  अवधेशानन्दगिरि महाराज द्वारा आयोजित इस कथा के निमित्त मात्र यजमान, नैरोबी केन्या स्थित निलेशभाइ जसाणी परिवार है।
कथा की व्यवस्था- वाराणसी के  अभिषेक खेमका और  किशन जालान की टीम द्वारा, बहुत ही सुचारु रुप से की गई है। साथ में पिंकी भैया और प्रदीप भैया भी व्यवस्था तंत्र में शामिल है। वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में सीमित श्रोताओं के साथ ही कथा गान होगा।आमंत्रित सदस्यों के अलावा किसी और के लिए यहां निवास व्यवस्था आयोजकों की ओर से नहीं की गई।
कथा श्रवण के लिए पंडाल में आने वाले सभी श्रोताओं के पास कोरोना नेगेटिव का रिपोर्ट होना आवश्यक है।इसके अलावा मास्क, सामाजिक अंतर और सेनिटराइजेशन पर भी जोर दिया गया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, “मानस वृंदावन” कथा के आखरी दिन, पूज्य बापू ने अपनी वैश्विक व्यास वाटिका के श्रोताओं को अपने घर पर टीवी के माध्यम से कथा सुनने का अनुरोध किया था।
3/4/2021 को शाम चार बजे से सात बजे तक और फिर 4/4 से 11/4/2021 तक सुबह दस बजे से एक या देढ बजे तक आस्था टीवी और चित्रकूट धाम की यूट्यूब चैनल से रामकथा का श्रवण लाभ प्राप्त हो सकेगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments