Sunday, May 5, 2024
HomeStatesUttarakhandद्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 19 मई, तृतीय केदार तुंगनाथ के...

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 19 मई, तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 6 मई को खुलेंगे

रुद्रप्रयाग, राज्य में चारधामा यात्रा की तैयारी जोरशोर चल रही है, इसके साथ ही द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 19 मई सुबह 11 बजे खुलेंगे। 15 मई को देव डोली पंचकेदार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ परिसर में स्थापित होगी, जबकि 17 मई डोली रांसी के लिए प्रस्थान करेगी। 18 मई को डोली गौंडार प्रवास करेगी तथा 19 मई को प्रात: 11 बजे भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोले जाएंगे। वैशाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक कपाट खुलने की तिथि तय हो गयी है।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं केदारनाथ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, आचार्य हर्ष जमलोकी, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी तथा विश्वमोहन जमलोकी, पुजारी शिवलिंग, मनोज शुक्ला, प्रेम सिंह रावत, दफेदार विदेश शैव, मुकुंद पंवार सहित रांसी-गौंडार के हक हकूकधारी मौजूद रहे। वहीं
वैशाखी के पर्व पर तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। भगवान की शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में वैशाखी के पर्व पर पंचांग गणना के अनुसार छह मई को दोपहर 12 बजे तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments