Saturday, May 18, 2024
HomeTrending Nowराज्य के होमगार्ड्स जवानों का आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास 15 जनवरी...

राज्य के होमगार्ड्स जवानों का आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास 15 जनवरी तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के बाद प्रथम बार उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स जवानो का आधुनिकीकरण किये जाने व सशक्त बनाये जाने एवं सशस्त्र सुसज्जित बल तैयार करने के उद्देश्य से श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के निर्देशन में राज्य में प्रथम बार उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल के जवानों को 13 दिवसीय एसएलआर से पुनरावृत्ति प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास 3 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, थानों में कराया जा रहा है।

जिसके क्रम में उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल के जवानो का एस.एल.आर. से फायरिंग अभ्यास 13 जनवरी को भारतीय सेना की मोथरोवाला फायरिंग रेंज में विधिवत शस्त्र पूजन के उपरांत सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें प्रत्येक होमगार्ड्स से 20 से 25 राउण्ड फायरिंग करायी गयी। इस फायरिंग अभ्यास में मोथरोवाला फायरिंग रेंज पर श्री अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स मुख्यालय, डॅा0 राहुल सचान, स्टॅाफ अधिकारी (मुख्यालय)/जिला कमाण्डेन्ट देहरादून, श्री निर्मल जोशी, प्रशिक्षण अधिकारी/ जिला कमाण्डेन्ट रूद्रप्रयाग, श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, पर्यवेक्षक अधिकारी, होमगार्ड्स विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में आगामी दिवसो एवं माहो में 04 चरणो में होमगार्ड्स जवानो का फायरिंग अभ्यास कराया जाना निर्धारित है। उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश के द्वारा Refresher Training हेतु होमगार्ड्स को पूर्ण ड्यूटी भत्ता दिया जा रहा है।
इस फायरिंग अभ्यास का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में पुलिस विभाग, शासन/ प्रशासन, जिलाधिकारी कार्यालयों, तहसीलो, राज्य स्तरीय कार्यालयों, प्रतिष्ठानो, निगमों, विभिन्न राजकीय मेलो, राजकीय घरोहर स्थलो, निर्वाचन ड्यूटी में सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र होमगार्ड्स तैनात किये जाने की मांग के क्रम में श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/ कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के कुशल नेतृत्व में होमगार्ड्स विभाग के द्वारा होमगार्ड्स जवानो को प्रथम बार शस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास कराया जा रहा। जिससे सम्बन्धित विभाग की आवश्यकता/मांग के अनुसार सुरक्षा कार्यो हेतु सशस्त्र होमगार्ड्स को तैनात किया जा सकें। वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में राजस्व क्षेत्रों को थाना क्षेत्र में सम्मिलित कर, नये थाना/चैकियां खोलने की कार्यवाही गतिमान है। उक्त नये थाना/चैकियो में पुलिस के सहयोग हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए सशस्त्र होमगार्ड्स को तैनात किया जाना है। इस कार्य से आम जनमानस में होमगार्ड्स विभाग की छवि ओर अधिक बेहतर प्रदर्शित होगी एवं राज्य सरकार को सशस्त्र होमगार्ड्स द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में और अधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा राज्य व देशवासियों को सुरक्षा प्रदान की जा सकें। उक्त सशस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास में होमगार्ड्स द्वारा उच्च मनोबल के साथ प्रतिभाग कर फायरिंग अभ्यास किया जा रहा है।

 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की ली सांसद तीरथ सिंह रावत ने बैठक

पौड़ी, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। जिसमें गत बैठक में लिये गये निर्णय एवं निर्देशों के परिपालन में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई। सांसद ने जिन विभागों के कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

आयोजित बैठक में सांसद ने निर्माण इकाईयों को सड़क निर्माण करते समय अनिवार्य रूप सेे पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत नौैंगांवखाल-चूनाखाल मोटर मार्ग की जद में आ रहे भवनों की क्षति का आंकलन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनासू मोटर मार्ग में रेलवे के कार्यों से गड्डो की शिकायत पर सांसद ने रेलवे विभाग को तत्काल मार्ग सुधारीकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पाईप लाइनों की गुणवत्ता, चिनवाड़ी-डांडा, भैरवगढ़ी पंपिंग योजना के पाइप लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त होने, जयहरीखाल के अंतर्गत होटल व्यवसायियों द्वारा मोटी पाईप लाईन बिछाने व ज्वाल्पा नौगांवखाल पंपिंग योजना में टैंकों के निर्माण की शिकायत उठाई गई। जिस पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को जल्द त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान कल्जीखाल के नलई गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाइन के अनियमितता से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने सांसद को अवगत कराया कि संबंधित प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल कर दिये गये हैं। प्रतिनिधियों द्वारा डॉक्टरों का अटैचमेंट की शिकायत पर सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल अटैचमेंट रद करने के निर्देश भी दिये। सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुए की सक्रियता की शिकायत पर वन विभाग को पिंजरा लगाने को कहा।
सांसद ने बैठक से पूर्व स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये पहाड़ी उत्पादों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मा0 सांसद का मांगल गीत गाकर स्वागत किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को पहाड़ी उत्पादों को ओर बढ़ावा देने को कहा।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांसद के निर्देशों तथा सदस्यों के सुझावों का अनुपालन करें। उन्होंने उरेडा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विकासखंडों में खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थातिप करते हुए उरेडा से संबंधित योजनाओं का बैनर, पोस्टर, पीपीटी आदि के माध्यमों से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के लिए जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, एकेश्वर नीरज पांथरी, कल्जीखाल बीना राणा, कोट पूर्णिमा देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थि थे।

 

गतिरोध दूर हुआ, मलारी और माउंट व्यू के बहुमंजिला भवन गिराने का काम शुरू

चमोली, जोशीमठ में भूधंसाव के कारण खतरा बने दो होटलों मलारी और माउंट व्यू के बहुमंजिला भवन गिराने का काम आज शुक्रवार से शुरू हो गया है।

गुरुवार को प्रशासन, होटल स्वामियों व स्थानीय निवासियों के बीच चली कई दौर की वार्ता के बाद होटल गिराने पर सहमति बन गई। होटल मलारी इन और माउंट व्यू को डिस्‍मेंटल (विघटित) किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी भवनों का टेक्निकल टीमों के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ के भू धंसाव क्षेत्र में प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज दिया जा रहा है। अंतरिम पैकेज एवं पुनर्वास की दर निर्धारण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। प्रभावित हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए मुआवजा दिया जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को प्रशासन, होटल स्वामियों व स्थानीय निवासियों के बीच चली कई दौर की वार्ता के बाद होटल गिराने पर सहमति बन गई। इसके बाद होटल मलारी इन और माउंट व्यू को डिस्‍मेंटल (विघटित) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। देर शाम इस होटल की टंकी को हटाया गया।

उधर, बुधवार शाम जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह से ही एक के बाद एक बैठकों का दौर शुरू कर दिया था। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, विज्ञानियों, सेना व आइटीबीपी के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को बाजार भाव से मुआवजा दिया जाएगा।

जोशीमठ में पिछले पांच दिनों से दो होटलों के भवनों को हटाने को लेकर गतिरोध चल रहा था। इनमें एक होटल का भवन पांच मंजिला और दूसरे का छह मंजिला है। ये दोनों होटल लगातार झुक रहे हैं, जिन्हें आसपास के भवनों के लिए खतरा मानते हुए प्रशासन ने असुरक्षित श्रेणी में रखा है।

विज्ञानियों ने भी इन्हें ध्वस्त करने का सुझाव दिया था। इसमें गतिरोध इसलिए था, क्योंकि होटल स्वामी व अन्य होटल ध्वस्त करने से पहले मुआवजा की दरों को तय करने की मांग कर रहे थे। गुरुवार को इनमें दरारों के साथ ही झुकाव भी बढऩे लगा था। सुबह इस संबंध में वार्ता शुरू हुई और इसके बाद होटल स्वामियों ने इन्हें ध्वस्त करने को सहमति प्रदान कर दी, जोशीमठ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गुरुवार की सुबह भूधंसाव से प्रभावित परिवारों को अंतरिम राहत के वितरण व दर निर्धारित करने को गठित समिति के साथ बैठक से हुई।
इस दौरान प्रभावितों ने बदरीनाथ महायोजना के तहत तय पुनर्वास के फार्मूले के अनुसार ही मुआवजा देने की मांग की। इस फार्मूले में कुल संपत्ति के मूल्य का छह गुना मुआवजा दिया जाता है। समिति के सदस्य इसी मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments