Wednesday, May 1, 2024
HomeStatesDelhiथमा चुनाव प्रचार : लोकतंत्र के महायज्ञ में पहली आहूति 19 को,...

थमा चुनाव प्रचार : लोकतंत्र के महायज्ञ में पहली आहूति 19 को, 102 सीटों के लिये होगा मतदान

नई दिल्‍ली, लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इसके लिए 102 सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया। पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत दांव पर लगी है।

चुनाव प्रचार ख़त्म :

जिन 21 राज्यों में 19 अप्रैल को मतदान होना है, वहां प्रचार बुधवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया। आम चुनाव के पहले चरण में 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों ने पहले चरण से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में कई रैलियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी और त्रिपुरा के अगरतला में दो चुनावी रैलियां कीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में प्रचार किया, जबकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी रैली की ।

राहुल-अखिलेश ने संयुक्त ब्रीफिंग की

पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सपा और कांग्रेस, जो व्यापक भारत गठबंधन का हिस्सा हैं, ने उत्तर प्रदेश में आम चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों नेताओं ने बीजेपी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि पार्टी संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। राहुल ने यह भी भविष्यवाणी की कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ 150 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की संख्या में उछाल देखने को मिलेगा। अखिलेश ने जोर देकर कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से “परिवर्तन की बयार” बह रही है, उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक भारत का “क्लीन स्वीप” होगा।

इन महत्वपूर्ण सीटों पर होगा मतदान :

पहले चरण में जिन महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव होने जा रहा है उनमें नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना,पीलीभीत, डिबरुगढ़, जोरहट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, बस्तर, नैनीताल व लक्षद्वीप आदि शामिल हैं। 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे यह चुनाव सात चरणों में संपन्न होने हैं। पहले चरण में जहां मतदान होना है, उनमें असम की काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट सीटें शामिल हैं। इसके अलावा 19 अप्रैल को ही त्रिपुरा पश्चिम सीट पर भी चुनाव होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को असम और त्रिपुरा के चुनावी रण में हुंकार भरते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुबह असम के नलबाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह त्रिपुरा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री ने दोपहर को त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जनता से समर्थन की अपील की। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ गाजियाबाद में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद वह कर्नाटक में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गए। पहले चरण में जो मुख्य चेहर मैदान में है उनमें नागपुर से नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जितिन प्रसाद, तमिलनाडु से कार्ति चिदंबरम, तमिलनाडु के कोयंबटूर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन व छिंदवाड़ा से नकुलनाथ शामिल हैं।
वहीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटें हैं। इनमें कन्याकुमारी, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, तिरुवल्लुर. श्रीपेरंबदूर, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, थूथुक्कुडी, तेनकासी व तिरुनेलवेली शामिल हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर सीटों पर भी पहले चरण में चुनाव होने जा रहा है। राजस्थान के जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, दौसा और नागौर में प्रथम चरण में ही मतदान हैं। वहीं मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, शहडोल, सीधी, मंडला, बालाघाट और जबलपुर में भी प्रथम चरण में वोट डाले जाने हैं। बिहार की बात करें तो यहां औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। महाराष्ट्र में नागपुर, गढ़चिरौली चिमूर, भंडारा-गोंदिया चंद्रपुर और रामटेक पर वोट डाले जाने हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की बस्तर, जम्मू कश्मीर की उधमपुर, अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व, मेघालय की शिलांग तुरा में वोट डाले जाएंगे। मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी, सिक्किम, नागालैंड, अंडमान और निकोबार पश्चिम, बंगाल की कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भी शुक्रवार को मतदान होना है। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान केंद्रों पर विकलांगों एवं बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments