Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandचिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी तीन दिनों से धरने पर

चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी तीन दिनों से धरने पर

हरिद्वार ( कुलभूषण) अधिकारी कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी नवीन अरोड़ा के द्वारा कर्मचारियों एवं अधिकारियों का मानसिक उत्पीड़न एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करना कर्मचारियों को डराना, धमकाना को लेकर सभी तनावग्रस्त है जिससे अब सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी करने डर लगने लगा है ।
डा अक्षय चौहान, डा नमिता पूरी,डा सार्थक तोमर डा अंशु,डा सोनाली अग्रवाल ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है जो कि बर्दाश्त नही किया जायेगा जब तक डा अमित चौहान का आदेश जब तक निरस्त नही किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिला मंत्री राकेश भंवर जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारी अपने कर्तव्य पालन में बंधे हुए हैं और हमें शांतिपूर्ण तरीके से अपने धरने को चलाना है जिससे कि बाहरी व्यक्ति द्वारा किये गए मानसिक उत्पीड़न से निजात मिल सके संघ ने मांग की इस प्रकरण की जांच होने के उपरांत ही किसी पर कार्यवाही की जाए तब तक डा अमित चौहान चिकित्सा अधीक्षक ज्वालापुर का स्थानांतरण निरस्त कर यथावत रखा जाए।
धरना प्रदर्शन करने वालों में डा अक्षय सिंह, डा नमिता पूरी,डा सोनाली अग्रवाल,डा सार्थक तोमर,दिनेश कुमार, दीपक कुमार,हर्ष सैनी,हिमांशु शर्मा,सौम्या उपाध्याय,आयुषी रावत,शिवम, योषिता,अमन सैनी,आनन्द पांडेय,सतेंद्र शर्मा,महावीर सिंह अमन दीप,अमित सैनी,कमल शर्मा, संजय अरोड़ा,एम एन उनियाल,तनवीर अहमद,शबनूर, बलबीर सिंह, राजकुमार, अमित चमोली, वसीम, सानिया अनम, मीनाक्षी,लक्ष्मी,मंजू, पारुल चौहान,साहिल,ऋषभ खेरवल, स्मृति सती, लीला त्रिपाठी, सुरेंद्र, मोहन विजय, बबिता मनीषा, नीलम, डा अक्षय चौहान, बृजमोहन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments