Wednesday, May 1, 2024
HomeTrending Nowजनसमस्याओं के त्वरित निराकरण व कार्यों में पारदर्शिता लाने के डीएम ने...

जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण व कार्यों में पारदर्शिता लाने के डीएम ने दिए आदेश

रुद्रप्रयाग, जनपद के सभी कार्यालयों में आम जनमानस द्वारा दर्ज की जाने वाली समस्याओं एवं आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण करने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य संपादन करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश निर्गत किए गए हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उक्त के सम्बन्ध के आदेश निर्गत करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा सभी पत्राचार एवं पत्रावलियों का संचालन 01 अप्रैल, 2023 से ई-ऑफिस के माध्यम से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में सभी अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी को यह हिदायत दी है कि जन कार्यालयों द्वारा 01 अप्रैल, 2023 से ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य संपादित नहीं किया जाएगा तो ऐसे अधिकारियों का माह मार्च का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उन्हें इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा कि उनके द्वारा ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तभी उनका माह मार्च, 2023 का वेतन आहरित किया जाएगा। ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य संचालन करने हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत से समन्वय स्थापित किया जाए।

 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में, निकाली भव्य ध्वज यात्रा, हनुमान चालीसा पाठ के बाद हुआ समापन

Bageshwar Dham:पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए उत्तराखंड के संत, निकाली भव्य ध्वज यात्रा - Uttarakhand Saints Support Bageshwar Dham Baba Pandit Dhirendra Shastri - Amar Ujala ...

उधमसिंह नगर, आजकल चर्चाओं में आये पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में धीरे धीरे संत समाज आगे आने लगे हैं, अब मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उत्तराखंड का संत समाज भी आ गया है। बाजपुर में मंगलवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में विशाल व भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर शुगर फैक्ट्री रोड, मुख्य मार्ग रामलीला ग्राउंड पहुंची। जहां विभिन्न मंदिरों से पहुंचे महंत और संत शामिल हुए। हनुमान चालीसा पाठ के बाद ध्वज यात्रा का समापन किया गया। संतों ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान यात्रा में शामिल विभिन्न मंदिरों के महंत और साधुओं को विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक-एक तलवार देकर सम्मानित किया गया।

धर्म-संस्कृति की पताका विश्व में फहरा रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर : निरंजन स्वामी
भारतमाता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म की रीढ़ हैं। जो भारत सहित विदेशों में भी धर्म एवं संस्कृति की पताका को फहरा रहे हैं। जिससे सनातन विरोधी ताकतें उनके विरुद्ध खड़ी हो रही हैं, लेकिन समस्त संत समाज उनके साथ है।

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज समाज को पंडित देवेंद्र शास्त्री जैसे विद्वान महापुरुषों की आवश्यकता है। जो धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।

 

भवन किराया मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन

भवन किराया मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन –  Idea for News

देहरादून (विकासनगर), आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बकाया भवन किराया मिलने पर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी एवं मोर्चा के साथियों का अभिनंदन किया | नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा भवन किराए की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था एवं शासन में किराया निर्गत किए जाने को लेकर दस्तक दी थी | नेगी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से अधिक समय से आंगनवाड़ी केंद्रों को भवन किराया नहीं मिल पाया था, जिस कारण भवन स्वामियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जोकि बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन गया था | लगभग एक माह पहले सभी केंद्रों को भवन किराया निर्गत हो चुका है | मोर्चा महासचिव आकाश पंवार एवं दिलबाग सिंह ने कहा कि भविष्य में भी आंगनवाड़ी वर्कर्स की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे | अभिनंदन कार्यक्रम में- सरोज तिवारी, अंजुल गुप्ता, पिंकी, हिना, रुचि डोगरा, संयोगिता, जयंदरी, बरखा, अंजुम, ज्योति, बबीता, अंजू, रेनू, सारिका, अंजना, सुधा, शालिनी, अंजू गर्ग, सुनीता नेगी, विनीता, सरोज, रुबीना, बबली, एवं मोर्चा के हाजी असद, ओ.पी. राणा, भजन सिंह नेगी के.सी.चंदेल, महेंद्र सिंघल, खुर्शीद अहमद, भीम सिंह बिष्ट, जाबिर हसन, मौजूद थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments