Thursday, May 9, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री द्वारा स्तन कैंसर रोकथाम एवं जागरूकता की ऐप्प "कैनएप" का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री द्वारा स्तन कैंसर रोकथाम एवं जागरूकता की ऐप्प “कैनएप” का शुभारम्भ

देहरादून: भारत में स्तन कैंसर बढ़ रहा है। स्तन कैंसर रोकथाम माह अक्टूबर में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा निर्मित स्तन कैंसर रोकथाम की एप्प “कैनएप” का शुभारभ श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर को सुबह 10.30 पर मुख्यमंत्री आवास में किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड श्री विनय गोयल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा निर्मित “कैनएप” 4 भाषओं गढ़वाली, हिंदी, अवधि और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी। इसके द्वारा महिलाएं स्तन कैंसर रोकथाम समन्धित जाँच घर पर स्वयं कर सकेंगी एवं जाँच के दौरान कोई भी असमान्य लक्षणों का रिकॉर्ड रख सकेंगी और बाद में डॉक्टर को दिखा सकेंगी ।

इसके साथ ही एप में स्वयं स्तन परीक्षण, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, लक्षण, जाँच के प्रकार आदि की जानकारी दी गयी हैं।

यह पूर्णतः निःशुल्क एप है जिसका निर्माण भारत में किया गया हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर पूरे विश्व में डाउनलोड की जा सकेगी। विश्व एवं भारत में बढ़ रहे स्तन कैंसर के मामलो को रोकने में यह एप बहुत महत्वपूर्ण है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments