Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : तहसील भिकियासैंण कार्यालय में धरने पर बैठे पंप ऑपरेटर

अल्मोड़ा : तहसील भिकियासैंण कार्यालय में धरने पर बैठे पंप ऑपरेटर

अल्मोड़ा, भिकियासैंण में दस माह के वेतन का भुगतान करने की मांग को लेकर लघुडाल खंड सिंचाई पंप ऑपरेटरों ने कार्य बहिष्कार कर तहसील कार्यालय में धरना दिया। इस मौके पर हुई बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि लघुडाल खंड के भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चौखुटिया के पंप ऑपरेटरों को दस माह से वेतन नहीं दिया गया है। इस कारण वह घोर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से भी वेतन दिलाने की गुजारिश की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

जिससे मजबूर होकर उन्हें कार्य बहिष्कार कर धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक विभाग श्रम विभाग के नियमों के तहत उन्हें वेतन नहीं देगा वह कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। उन्होंने आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। धरने पर अध्यक्ष उदित नारायण, प्रहलाद सिंह, हरीश चंद्र, महेश चंद्र, लक्ष्मण सिंह, नवीन चंद्र, जगत सिंह, किशन चंद्र, गोविंद राम, भावना जुयाल, शांति देवी, बीना हरबोला, हीरा सिंह, भुवन चंद्र आदि बैठे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments