Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowपौड़ी (चौबट्टाखाल) : अपराधी 40 घण्टे बाद भी गिरफ्तारी नहीं, कांग्रेस प्रदेश...

पौड़ी (चौबट्टाखाल) : अपराधी 40 घण्टे बाद भी गिरफ्तारी नहीं, कांग्रेस प्रदेश सचिव की राजस्वकर्मियों से तीखी झड़प, धरने पर बैठे स्थानीय लोग

पौड़ी, जनपद के चौंदकोट क्षेत्र के मवालस्यूँ के लटीबौ गांव के बस स्टैंड में खड़ी 21 बर्षीय छात्रा को जबरन घसीटकर झाड़ी में ले जाकर बलात्कार करने की कोशिश में नाकाम हुए अपराधी ने पत्थर मार-मारकर बेहोश कर दिया। किसी तरह लड़की की चीख पुकार लोगों तक पहुंची तो अपराधी भाग खड़ा हुआ। 108 से लड़की को पहले स्थानीय अस्पताल नौगांव खाल में ले जाया गया जहां लड़की की गंभीर हालत देख उसे कोटद्वार अस्पताल में भर्ती किया गया।

 

चौंदकोट क्षेत्र में घटी यह घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी, 21 अक्टूबर 2020 के दोपहर लगभग डेढ़ बजे के आस पास यह घटना तब घटित हुई जब 21 वर्षीय यह छात्रा चौबट्टाखाल महाविद्यालय से अपने बीए के दस्तावेज जमाकर वापस पैदल अपने घर लौट रही थी। 40 घण्टे व्यतीत होने के बावजूद भी जब राजस्व पुलिस द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गई तब कांग्रेस प्रदेश सचिव के साथ लड़की की माँ व बड़ी बहन के साथ स्थानीय लोग धरने पर जा बैठे। स्थानीय सैकड़ों लोगों ने सरकार के विरुद्ध व राजस्व पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की। प्रदेश कांग्रेस सचिव कविंद्र इष्टवाल की राजस्व प्रशासन के साथ भी इस मामले में तत्काल कार्यवाही न होने पर तीखी झड़प भी हुई |

प्रदेश सचिव कांग्रेस कविंद्र इष्टवाल ने राजस्व प्रशासन पर आरोप लगाया कि घटना की जानकारी होने के बावजूद तत्काल तो रहा दूर 40 घण्टे व्यतीत होने के बावजूद भी अभी तक ऐसे अपराधी किस्म के व्यक्ति को पकड़ा नहीं गया। उन्होंने कहा जिस तरह क्षेत्र में यह घटना घटित हुई यह इस क्षेत्र के लिए इतिहास में घटित ऐसी पहली घटना है। यह हाथरस में घटित घटना जैसी ही घटना दिखाई देती है। उन्होंने सरकार व राजस्व प्रशासन से तत्काल ऐसे अपराधी को गिरफ्तार करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही ऐसा नहीं हुआ तो यह घटना जनांदोलन का रूप ले सकती है।

21 बर्षीय छात्रा के पिता सत्यपाल पुत्र स्व. बिशन लाल ने राजस्व पुलिस को दी अपनी तहरीर में घटना क्रम की जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी पुत्री अपने जरूरी दस्तावेज जमा करने महाविद्यालय चौबट्टाखाल गयी हुई थी कि वहीं निकट लटिबौ बस स्टैंड के पास खड़ी उनकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति जोर जबरदस्ती खींचकर झाड़ियों में ले गया। दिन का समय होने के कारण लड़की का चिल्लाना चीखना किसी को सुनाई नहीं दिया। लेकिन बलात्कार करने में नाकाम हुए उस अपराधी द्वारा लड़की को पत्थर मार मार कर बेहोश कर दिया और वहां से फरार हो गया।

छात्रा की बहन संगीता देवी ने कहा कि उन्होंने भी पूर्व में कॉलेज की पढ़ाई की लेकिन ऐसे अपराधिक तत्व कभी इस क्षेत्र में नहीं रहे। ऐसे लोगों के कारण चौंदकोट क्षेत्र की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधिक किस्म के व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हो ताकि भविष्य में कभी कोई किसी बेटी बहन के साथ ऐसे दुराचार का प्रयास न कर सके।

धरने पर बेटी छात्रा की माँ उर्मिला देवी चाहती हैं कि शीघ्र ही ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया जाय। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि दो दिन गुजर गए लेकिन गिरफ्तारी तो दूर अभी राजस्व पुलिस यह तय नहीं कर पाई है उसे क्या करना है, उधर कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल ने जिलाधिकारी पौड़ी को उपरोक्त मामले में पत्र लिखकर शीघ्र ही अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 40 घण्टे व्यतीत होने के बावजूद भी उक्त घटना की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। अगर अब भी इस प्रकरण को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो मजबूरन उन्हें मुख्यालय में आमरण अन्न- सन्न पर बैठना होगा। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज जिलाधिकारी को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश जारी कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments