Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowभाजपा उत्तराखंड को अपनी राजनीति की प्रयोगशाला समझती है : सूर्यकांत धस्माना

भाजपा उत्तराखंड को अपनी राजनीति की प्रयोगशाला समझती है : सूर्यकांत धस्माना

देहरादून, उत्तराखंड में पांच सालों के लिए चुनी हुई प्रचंड बहुमत वाली सरकार में साढ़े चार साल में तीसरे मुख्यमंत्री का तोहफा देने वाली भाजपा असल में उत्तराखंड को अपनी राजनीति की प्रयोगशाला समझती है और सारे ऊट पटांग प्रयोग उत्तराखंड में ही करती है, ये कहना है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का। आज तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी के चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए

श्री धस्माना ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे नव नियुक्त मुख्यमंत्री को एक अच्छा इंसान और एक युवा उदीयमान नेता मानते हैं और व्यक्तिगत रूप से उनके उनसे बहुत मधुर संबंध है किंतु एक संकट ग्रस्त राज्य में जहां बेरोजगारी दर 11 प्रतिशत महंगाई दर राष्ट्रीय महंगाई दर से भी ज्यादा, धवस्त पड़ी स्वास्थय सेवाएं , कोरोना से हुई व्यापक तबाही व मौतें इतनी बड़ी समस्याएं खड़ी हों ऐसे समय पर राज्य की बागडोर एक नये मुख्यमंत्री को सौंपना अपने आप में आश्चर्य की बात है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया

कि संवैधानिक संकट हो गया है तो क्या भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व का ऐसा मानसिक और बौद्धिक दिवालियापन हो चुका है कि उनको इस बात का पता नहीं था कि अगर तीरथ सिंह सलट से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो उनके सामने यह मुश्किल खड़ी होगी । श्री धस्माना ने कहा कि सबसे मजेदार बात पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कही की वे तक गए थे इसलिए उनको हटा कर ऊर्जावान तीरथ सिंह जी को मुख्यमंत्री बनाया है और हाल ये है कि ऊर्जावान मुख्यमंत्री को भाजपा ने चार महीनों में चलता कर दिया।

श्री धस्माना ने नए मुख्यमंत्री नियुक्त पुष्कर धामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बचे खुचे कार्यकाल में वे बजाय भाजपा की अपेक्षाओं को प्राथमिकता देने के राज्य की जनता राज्य के किसान व नौजवानों के हितों के लिए अगर काम करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें खुशी होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments