Tuesday, May 7, 2024
HomeUncategorizedबड़ी खबर : बार कांसिल के भवन के लिए जमीन खरीदने में...

बड़ी खबर : बार कांसिल के भवन के लिए जमीन खरीदने में गड़बड़ी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, नोटिस हुआ जारी

नैनीताल, उत्तराखंड बार काउंसिल भवन के लिए गौलापार हल्द्वानी में भूमि की रजिस्ट्री का मामला विवादों में घिर गया है। उत्तराखंड बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी ने भूमि की रजिस्ट्री में अधिवक्ता कल्याण का बजट लगाने का आरोप लगाते हुए इसे नियम विरुद्ध बताया है।

श्री भंडारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए उत्तराखंड बार काउंसिल से चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। गुरुवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में वर्तमान में बार काउंसिल सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी की याचिका पर सुनवाई हुई। उनका कहना था कि इस मामले में बार काउंसिल सदस्य व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था।

कमेटी अध्यक्ष से भूमि की रजिस्ट्री मामले में सहमति नहीं ली गई। बार काउंसिल को 59 लाख 72 हजार धनराशि अधिवक्ता कल्याण के लिए दी गई थी, जिसे नियम विरुद्ध तरीके से रजिस्ट्री में लगा दिया गया। उल्लेखनीय है बुधवार को बार काउंसिल की ओर से गौलापार में नए बार काउंसिल भवन के लिए एक करोड़ 60 लाख में भूमि की रजिस्ट्री की गई थी।

 

घास काट रही महिला पर गुलदार का हमला, ग्रामीणों के शोर मचाने पर महिला को छोड़कर भागा गुलदारGuldar – यह नवीन समाचार का पुराना संस्करण है, नया संस्करण  http://www.navinsamachar.com/ पर देखें.

पिथौरागढ़, जनपद मुख्यालय से सटे सिल्पाटा गांव में खेत में घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया। दिनदहाड़े गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त करने और गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
गुरुवार को सिल्पाटा गांव में बबिता पुनेठा, पत्नी नवीन पुनेठा घर से 50 मीटर दूर खेत में घास काट रही थी। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान पास में ही दूसरे खेत में काम कर रहीं महिलाओं व अन्य ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाया। जिससे गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया और महिला की जान बच गई।गुलदार के हमले में महिला के हाथ में हल्की चोट आई है। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को घर भेज दिया गया है। वहीं, दिनदहाड़े गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इधर, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि सिल्पाटा गांव में महिला पर गुलदार के हमले की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। उन्होंने गुलदार प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों से अलर्ट रहने के साथ ही अकेले घर से बाहर न जाने की अपील की है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी : औषधि भंडार सीज, एक क्लिनिक पर लगाया जुर्माना

हल्द्वानी, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दमुवाढूंगा में क्लीनिक व मुखानी में औषधि भंडार में गड़बड़ी मिलने पर सीज व जुर्माने की कार्रवाई की गयी, गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, डॉ. मणिभूषण पंत के नेतृत्व में एक टीम ने दमुवाढूंगा शिवपुरी स्थित दीया क्लीनिक में जांच की। इस दौरान क्लीनिक संचालन का लाइसेंस नहीं होने व पुरानी दवा मिलने पर उसे सील कर 5000 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके बाद टीम ने खड़िया फैक्ट्री मुखानी स्थित औषधि भंडार केआर संस इंटरप्राइजेज में भी जांच की। यहां एक्सपायरी दवाएं आदि मिली।

मामले में ड्रग इंस्पेक्टर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही औषधि भंडार में ताला लगा दिया गया है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि दोनों ही संस्थानों से एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 

स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल विलेज का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के कटघरिया और हल्द्वानी ब्लॉक में स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल विलेज का शुभारंभ किया ।
केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कटघरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करते हुए बच्चों से जानकारियां ली जिसके पश्चात ब्लॉक सभागार में दो करोड़ की लागत से बन रहे डिजिटल विलेज का उद्घाटन किया, इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि स्मार्ट क्लास से जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वही स्मार्ट विलेज से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही विभिन्न समस्याओं के समाधान होंगे, उन्होंने कहा कि डिजिटल विलेज में न सिर्फ टेलीमेडिसिन की सेवा दूरदराज के गरीब मरीजों को दी जाएगी बल्कि सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों की सेवाएं भी एक ही छत के नीचे मिलेंगी ।

 

कैंप कार्यालय में आपदा के संबंध में आधिकारियों के साथ मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

देहरादून, न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में प्रदेश के कृषि,कृषक कल्याण ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सरखेत में आई आपदा के संबंध में सिंचाई विभाग,लोक निर्माण विभाग पेयजल निगम,और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से आपदा प्रभावित क्षेत्र में विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा मंत्री जोशी को अवगत कराया गया कि सरखेत में बिजली और पानी की व्यवस्था आज से सुचारू हो गई है।अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी बिजली पानी सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है प्रभावितों को राहत सामग्री दी जा रही है। वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ।मंत्री जोशी ने जल संस्थान के अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने आधिकारियों को प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने भविष्य में इस प्रकार की आपदा से बचने के लिए अधिकारियों को नदी के आस पास अवेध तरीके से हो रहे निर्माण कार्यों पर कार्यवाही की बात कहीं । मंत्री जोशी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जनजीवन को सामान्य बनाने तथा प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा एवं सहायता के साथ ही स्वास्थ्य जांच, खाद्य रसद आदि मूलभूत सामग्री आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ रेस्क्यू टीमों को आपदा में लापता हुए लोगों की खोजबीन हेतु प्रभावी सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार मिश्रा, जयपाल सिंह मुख्य अभियंता सिंचाई, शरद श्रीवास्तव,सुरेश चंद्र, बृजेश कुमार गुप्ता, वी. सी.रमोला, के. सी पैनोली, राकेश लांबा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments