Sunday, May 5, 2024
HomeStatesUttarakhandभारत जोड़ो यात्रा : नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लाया...

भारत जोड़ो यात्रा : नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लाया हूं : राहुल गांधी

अलवर/देहरादून, कांग्रेस की भारत जोड़ो भारत जोड़ो यात्रा के अलवर पहुंचने पर उत्तराखण्ड़ से कई नेता और विधायक भी शामिल हुये, अलवर के बुर्जा गांव से लोहिया का तिजारा मोदी गढ़ तक की पद यात्रा में चकराता विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधानसभा प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी एवं जसपुर के विधायक आदेश चौहान एवं द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी संग पदयात्रा में शामिल हुए ।

विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लाया हूं । पदयात्रा से उत्साहित चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता का संदेश देता है जिसमें यात्रा के माध्यम से समूचे भारतवासियों को हम सब एक है और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एकजुट है और हममें आपसी प्यार मोहब्बत भाई चारा है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से आते हैं जिन्होंने देश को त्याग और बलिदान दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी कई सौ किलोमीटर चल कर लोगो को गले लगा रहे है ये उनकी नफरत से जंग और मोहब्बत का संदेश दे रहा है जिसमे अपार जन सैलाब उमड़ रहा है ।

विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और ज्वलंत मुद्दों देश में स्वास्थ्य शिक्षा बेरोजगारी महंगाई विकराल रूप ले रही है युवाओं किसानों मजदूरों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है । राहुल जी ने त्याग तपस्या करके अपने पांवों में पड़े छालों के बावजूद लोगों को स्नेह प्यार के बंधन में जोड़ने का काम कर रहे हैं और मोहब्बत का संदेश दे रहे हैं ।
पदयात्रा में पूर्व विधायक विजयपाल सजवान राजकुमार प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेंद्र शाह, महेश जोशी, गौरव चौधरी संजय किशोर हिमांशु चौहान भरत शर्मा सुनीत राठौर समेत आदि ने पदयात्रा में शिरकत की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments