Wednesday, May 1, 2024
HomeNationalबर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच प्रशासन ने लिया फैसला, अब...

बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच प्रशासन ने लिया फैसला, अब यहां पर नहीं बिकेगा चिकन

केरल और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों से भेजी गई मुर्गे-मुर्गियों की कोई भी खेप अगले 10 दिन तक मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल नहीं हो सकेगी. मध्य प्रदेश सरकार ने हालात की समीक्षा के बाद बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप (स्ट्रेन) की रोकथाम के लिए यह अहम फैसला किया है. इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बर्ड फ़्लू के चलते चिकन बेचने पर पाबंदी के आदेश जारी किए गए हैं.

वहां के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया- मुर्गा विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में बर्ड फ्लू नाम बीमारी फैल रहगी है, जिसकी वजह से कौओं की मृत्यु हो रही है और बीमारी ना फैले इसके ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से मुर्गा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है. इसमें आगे कहा गया है कि अगले आदेश तक मुर्गा बिक्री पर बैन रहेगी, यदि कोई भी व्यक्ति बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “केरल और दक्षिण भारत के कुछ अन्य राज्यों में मुर्गे-मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. लिहाजा हमने तय किया है कि इन राज्यों से भेजे गए मुर्गे-मुर्गी अगले 10 दिन तक मध्यप्रदेश में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.” उन्होंने बताया कि मुर्गे-मुर्गियों के इस अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक को लेकर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के प्रशासन को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप को नियंत्रित करने के लिए केरल में मुर्गे-मुर्गियों और बत्तखों को मारना पहले ही शुरू कर दिया गया है.(साभार -ABP न्यूज़)

 

मुख्यमंत्री ने बताया, “मैंने बर्ड फ्लू को लेकर राज्य की स्थिति की आज (बुधवार) ही समीक्षा की है. चिंता की कोई जरूरत नहीं है. हम हालात पर बराबर नजर रखे हुए हैं.” उन्होंने बताया, “राज्य में कौओं और कुछ अन्य प्रजातियों के पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. लेकिन औचक जांच में राज्य के किसी भी पोल्ट्री फार्म के मुर्गे-मुर्गियों में अब तक यह बीमारी नहीं मिली है.” मुख्यमंत्री ने बताया, “मैंने राज्य के सारे जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पोल्ट्री फार्म संचालकों से बात कर बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश तय करें। अब पोल्ट्री फार्म इन दिशा-निर्देशों के हिसाब से ही चलेंगे।” मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बर्ड फ़्लू के चलते चिकन विक्रय पर पाबंदी के आदेश जारी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments