Saturday, December 14, 2024
HomeTrending Nowफर्जी को ऑपरेटिव सोसाइटी ने किया 92 करोड़ का फ्रॉड, विदेश भेजा...

फर्जी को ऑपरेटिव सोसाइटी ने किया 92 करोड़ का फ्रॉड, विदेश भेजा उत्तराखंड के लोगों का पैसा

कोटद्वार, उत्तराखंड़ में फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर ये लोग आम जनता से ठगा गया पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजते थे। इस सोसाइटी ने उत्तराखंड में 92 करोड़ रुपये की ठगी करने के अलावा अन्य राज्यों में भी 200 करोड़ रुपये का गबन किया है।
कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि (एलयूसीसी) की दुगड्डा शाखा के मैनेजर विनीत सिंह और कैशियर प्रज्ञा रावत ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। तृप्ति नेगी का आरोप है कि उन्होंने आरडी खाता खोलने के नाम पर उनसे पैसे तो ले लिए लेकिन न तो कोई बॉन्ड दिया गया और न ही पैसे को सही से जमा किया गया। पौड़ी एसएसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि गिरीश चन्द्र सिंह बिष्ट (जीसीएस बिष्ट) ने 2016 में आईडीपीएल ऋषिकेश में एलयूसीसी कंपनी/सोसाइटी की पहली शाखा खोली थी। बिष्ट ने मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को इसमें निवेश के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उत्तराखंड में एलयूसीसी की करीब 35 शाखाएं खोली गईं, जिनमें पौड़ी, कोटद्वार, सतपुली, श्रीनगर समेत कई अन्य जिलों में शाखाएं शामिल हैं। साथ ही देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, और टिहरी के अलावा अन्य राज्यों में भी 200 करोड़ से अधिक की ठगी की गई। यूपी से लेकर मध्य प्रदेश तक इस ठगों के नेटवर्क का विस्तार पाया गया। पुलिस जांच में जुट गयी है l

 

बिटक्वाईन के नाम पर ठगे तीन लाख रूपये

Bitcoin Tax Calculator - Calculate your tax on bitcoin
देहरादून, बिटक्वाईन की फर्जी साईट बनाकर तीन लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुडियाल निवासी जगन्नाथ प्रसाद कुकसाल ने रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 29 मार्च 2024 को जीडी पन्त अध्यापक छत्तीसगढ़ मोबाइल द्वारा फोन कर बताया कि वह उसके टेलीग्राम लिंक पर आ जाओं और बहुत बड़िया प्रोग्राम विटक्वाईन केस ने उसकी आईडी लगवा देते है, उसको 30 डॉलर से आईडी लगानी है 30 डॉलर बराबर 27000 रूपये और इन्होंने टेलीग्राम मीट पर जयन्त कुमार डे संजय मिश्रा तथा सुनिल कुमार से मिलवाया तथा आश्वासन दिया कि उसकी इन्वेस्टमेंट उनकी कपनी में सेफ है वह चाहे तो निकालकर देख सकते हो वह 24 घण्टें में जब चाहें अपना मूलधन निकाल सकते हो 10 प्रतिशत काटकर उसका मूलधन वापस हो जायेगा जिसमें इन्होंने उसको विटक्वानईन केस की उसकी आईडी नम्बर दिया और कहा कि वह विड्रोल करके देख लो तो उसने तुरन्त ही विड्रोल किया तो उसको 27 डॉलर वापस उसकी आईडी में आ गये इस पर उसको इन पर विश्वास हो गया तो इन्होने उससे कहा कि एक लाख रूपये निवेश पर उसको रोज 500 रूपये वह देंगे और 500 रूपये डेली विड्रोल करने पर 10 प्रतिशत काटकर 450 उसको मिलेगें। उसने समय समय पर उनके यहां लगभग तीन लाख रूपये जमा कराये। इन्होने डेली इन्कम वाला विड्रोल दिया परंतु जब उसने कहा कि उसका सारा पैसा विड्रोल करा दीजिये तो इन्होने उसकी धर्मपत्नी इदु कुकसाल तथा उसके पुत्र प्रशांत कुकसाल की आईडी ब्लाक कर दी। इस प्रकार इन लोगों ने उनसे तीन लाख रूपये हडप लिये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments