Sunday, May 12, 2024
HomeNationalपीएम किसान की अटकी हुई 13वीं किस्त दिलाने में मदद करेंगे ये...

पीएम किसान की अटकी हुई 13वीं किस्त दिलाने में मदद करेंगे ये हेल्पलाइन नंबर्स, जानिए

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (pm kisan 13th installment) जारी हो चुकी हैं. इस योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला हैं और जिन किसानों की किस्त लटक गई हैं, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

वे लोग पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर से जानकारी ले सकते हैं.

गौरतलब है कि सरकार हर साल विभिन्न लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च करती है. इन योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जाता है. इन योजनाओं का लाभ शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलता है. इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसान को तीन किस्तों में 2000 रुपये की मदद की जाती है.

BJP नेता के कुएं से मिली 30 किलो चांदी, गुजरात की 1400 किलो चांदी लूट से जुड़े तार, जानिए मामला

हर चार महीने में 2-2 हजार और ऐसा करने पर किसानों को 6000 रुपये का लाभ दिया जाता है. साल में छह हजार इसी कड़ी में इस बार 13वीं किस्त जारी हो गई, लेकिन कई किसान ऐसे हैं. जिन्हें किस्त का लाभ नहीं मिला. ऐसे में अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो आप योजना के कुछ हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबरों पर मदद ले सकते हैं. इससे आपको अपनी अटकी हुई किस्त मिल सकती है तो आइए जानते हैं इसके बारे में

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 13वीं किस्त भेज दी गई. इस योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में लगभग 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. अब हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर्स के बारे में जानें

-अगर आपको 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है तो आप हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं. आप इस नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं.

– किसान चाहें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके लिए आप 155261 नंबर पर और टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने पर किसानों को उचित साहयता मिल जाती है.

– यदि किसी किसान की किस्त अटक गई है तो उसे अटकी हुई किस्ते के बारे में जानकारी चाहिए या इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए. इसके लिए पीएम किसान के लैंडलाइन नंबर 011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments