Tuesday, May 7, 2024
HomeStatesUttarakhandस्वामित्व योजना : पंचायत अध्यक्षा सोना देवी सजवाण ने किया उत्तराखंड का...

स्वामित्व योजना : पंचायत अध्यक्षा सोना देवी सजवाण ने किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

टिहरी, जनपद टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाण ने स्वामित्व योजना और ग्रामीण नियोजन की मध्यप्रदेश में हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया | स्वामित्व योजना और ग्रामीण नियोजन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला कल 3 और 4 नवंबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित हुई, केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल द्वारा उदघाटित इस कार्यशाला में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि व अधिकारी प्रतिभाग कर स्वामित्व योजना के लक्ष्यों और कार्यान्वयन की स्थिति पर मंथन किया गया |

राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व टिहरी गढ़वाल की जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाणने किया, उत्तराखंड से जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाण के साथ श्री दर्शन दानू प्रमुख देवाल, श्री रघुवीर सिंह सजवाण सदस्य जिला पंचायत टिहरी, श्रीमती ईला गिरी एडीएम पौड़ी, श्री मनोज तिवारी डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज उत्तराखंड, ने कार्याशाला के पहले दिन आयोजित सत्र में भाग लेकर स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन की रणनीति पर सर्वे आफ इंडिया के विशेषज्ञों के साथ उत्तराखंड की कार्यप्रगति साझा की, सर्वे आफ इंडिया के विशेषज्ञों ने अपने उद्बोधन में खास तौर पर ऐसे गांवों की मैपिंग पर अपने विचार साझा किए जिन गांवों के आबादी क्षेत्र का कोई पूर्व रिकॉर्ड मौजूद नहीं है |
बता दें कि राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे देशभर के प्रतिनिधियों को उनके राज्यों के ड्रोन सर्वे के लिए निर्धारित लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ने व कार्य पूर्ण करने के लिए कई अनेक सुझाव दिए गए, खास बात यह है कि उत्तराखंड देश के उन राज्यों में शुमार है, जहां स्वामित्व योजना का फलांइग सर्वे पूर्ण हो चुका है |

 

डीडीहाट में व्यापारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़, जनपद में एक व्यापारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने व्यापारी को लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सानदेव घोरपट्टा में शुक्रवार देर शाम ननपांपो निवासी प्रहलाद सिंह (55)पुत्र धनराज सिंह और सोहन लाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद गहराने पर सोहन ने पास में पड़े डंडे से प्रहलाद पर ताबडतोड़ हमला कर दिया।
बीच बचाव करने पहुंची प्रहलाद की पत्नी कलावती देवी के सिर, पीठ, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। बाद में स्थानीय लोग गंभीर अवस्था में प्रहलाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई महिपाल सिंह की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी सोहन को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सोहन मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है।
मृतक प्रहलाद नगर से करीब पांच किमी दूर सानदेव घोरपट्टा में होटल व राशन की दुकान का संचालक का कार्य करता था। शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ।

सर्राफ के फरार हमलावर मनोज अधिकारी और रमन कपूर पर पुलिस ने किया बीस—बीस हजार ईनाम का ऐलान

हल्द्वानी, सर्राफ पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों पर बीस बीस हजार रूपये का ईनाम का ऐलान कर दिया है। मनोज अधिकारी और रमन कपूर नामक दो आरोपी अभी फरार है जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी पंकज भअ्ट ने मनोज अधिकारी और रमन कपूर पर बीस बीस हजार रूपये के ईनाम का ऐलान किया।
पुलिस की कई टीमें उधमसिंह नगर और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में दोनों को तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments