Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesJammu & Kashmirदो मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने इलाके में अभियान जारी रखा

दो मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने इलाके में अभियान जारी रखा

जम्मूः कश्मीर में पिछले 24 घंटों में हुई दो मुठभेड़ों में चार आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। एक मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है और दूसरी अभी चल रही है। दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के हाकरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए हैं।

फिलहाल अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। दो आतंकियों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में और आतंकी मौजूद है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में अभियान जारी रखा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि पुलवामा के हाकरीपोरा इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर सेना की 50 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम क्षेत्र में पहुंची और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले सेना ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। नतीजतन सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

दूसरी ओर शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में रात भर हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। कुल दो आतंकवादी अब तक समाप्त हो चुके हैं। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि एक एके राइफल और एक पिस्टल बरामद हुए है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सोमवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया है।

शोपियां के मलूरा इलाके में मौजूद आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा था। यही नहीं अंधेरा होते देख सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को बुलाने के साथ रोशनी का व्यवस्था करना भी शुरू कर दिया था ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल न हो पाएं। इस साल सुरक्षाबलों ने करीब 200 आतंकियों को मार गिराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments