Tuesday, May 7, 2024
HomeNationalबंगाल में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए इस बार नहीं होगी...

बंगाल में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए इस बार नहीं होगी टेस्ट परीक्षा: ममता

 कोलकाता : कोरोना के हालात को देखते बंगाल सरकार ने 10वीं व 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 2021 बोर्ड परीक्षा के लिए होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा (टेस्ट) को स्थगित रखने का फैसला किया है। इस वर्ष बिना टेस्ट परीक्षा के ही सभी छात्रों को उत्तीर्ण कर अगले वर्ष होने वाली माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जायेगी। खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

राज्य सचिवालय नवान्न में कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ममता ने कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य के सभी स्कूल- कॉलेज मार्च से ही बंद हैं, जिसका छात्रों के अध्ययन पर काफी प्रभाव पड़ा है। स्कूल बंद होने की वजह से छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाये हैं, इसे देखते हुए इस वर्ष पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा पर्षद व पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद द्वारा ली जाने वाली टेस्ट परीक्षाएं आयोजित नहीं की जायेगी। सभी छात्रों को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 2021 की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जायेगी। हालांकि अगले वर्ष माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार किया।

उन्होंने सिर्फ यह कहा कि इस बारे में शिक्षा विभाग बताएगा। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के पहले छात्रों को टेस्ट परीक्षा देना पड़ता है और इस टेस्ट को पास करने वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी जाती है। यह टेस्ट परीक्षा हर साल नवंबर- दिसंबर में होती है,‌ लेकिन कोरोना के चलते इस बार आयोजित नहीं की जा सकी है। उधर, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा अगले साल कब होगी इसको लेकर विद्यार्थी उहापोह की स्थिति में है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments