Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandकर्णप्रयाग क्षेत्र के कई घरों में बड़ी दरारें पड़ी। लोगों में फिर...

कर्णप्रयाग क्षेत्र के कई घरों में बड़ी दरारें पड़ी। लोगों में फिर दहशत का माहौल दिखा

देहरादून/ चमोली गढ़वाल। बिपिन नौटियाल। उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों में आई दरारों के बाद बेघर हुए लोगों का दर्द अभी ताजा ही है वहीं उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्ण प्रयाग क्षेत्र के कई घरों में बड़ी दरारें देखने को मिल रही हैं  सूत्रों के मुताबिक अब तक 38 घरों में दरारें देखने को मिली हैं प्रशासन ने आनन-फानन में प्रभावित हुए सभी मकानों को खाली करा करा लिया है  जोशीमठ में घरों में आई दरारों के बाद बेघर हुए लोगों
के ज़ख्म अभी भरें भी नहीं थे कि उससे पहले ही राज्य के एक और शहर में वैसी ही दरारें देखने को मिली हैं प्रशासन ने आनन-फानन में प्रभावित हुए सभी मकानों को खाली कराने के साथ ही सभी प्रभावित 38 परिवार को नगर पालिका के रैन बसेरों और आईटीआई कॉलेज की कक्षाओं में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि हालात पर प्रशासन करीब से नजर बनाए हुए है इसी के ही साथ जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के सवाल के लिखित जवाब में कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव से पहले तपोवन में हिमस्खलन और बाढ़ की घटनाएं हुई थीं। इसकी वजह से बिजली परियोजना का काम रोकना पड़ा था। उन्होंने कहा कि जोशीमठ और उसके आस पास कोई जल विद्युत परियोजना नहीं है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments