Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandगंगा की तेज धारा में बह गया युवक, दोस्तों के साथ हरिद्वार...

गंगा की तेज धारा में बह गया युवक, दोस्तों के साथ हरिद्वार नहाने आया था

हरिद्वार, हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ आया युवक हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र के चित्रकूट घाट पर नहाने के दौरान डूब गया। एसडीआरएफ का युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस के मुताबिक कल 23 अप्रैल को सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दुधिया वन चित्रकूट घाट के पास एक युवक नहाते समय डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची |
इन दिनों मैंदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी बढ़ने लगी है जिस कारण पर्यटक उत्तराखंड की वादियों का रुख करने लगे हैं। अक्सर गर्मियों के इन दो-तीन महीनों में ऋषिकेश और हरिद्वार के घाटों पर स्नान करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। हर बार पर्यटक लापरवाही बरतते हुए हादसों का शिकार हो जाते हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि बीते दिन 23 अप्रैल को 40 वर्षीय नरवीर पुत्र हुकुम सिंह निवासी आल्दो (हरियाणा) के नूंह जनपद से दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। दोपहर के समय सभी दोस्त उत्तरी हरिद्वार में ठोकर नम्बर 11 अग्रसेन घाट पर नहा रहे थे। इस दौरान नरवीर गंगा के तेज बहाव में आकर डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पहले अपने स्तर से उसकी तलाश की फिर पुलिस को सूचना दी। SDRF टीम द्वारा एसआई सचिन रावत के नेतृत्व में संभावित स्थानों पर राफ्ट तथा डीप डाइविंग के जरिए लगातार सर्च किया जा रहा है।

 

रेस्टोरेंट में लगी आग में फंसे 03 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू

देहरादून, समय पर सूचना मिलने और त्वरित कार्यवाही होने पर आग में फंसे लोगों के लिये पुलिस देवदूत साबित हुई। घटना दून के सेलाकुंई क्षेत्र की है, जहां एक रेस्टोरेंट में लगी आग में फंसे 03 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू किया। यही नहीं पुलिस के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर भरे हुए गैस सिलेण्डरों को हटाकर बड़ी अनहोनी होने से रोक दी। इस दौरान गैस पाइप के फटने से रेस्टोरेंट में अचानक आग धधकने लगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्यवाही कर आग पर काबू पाया।

बता दें कि आज थाना सेलाकुई को सूचना मिली कि ICFAI यूनिवर्सिटी के पास स्थित समित भोजनालय में आग लग गई है और दुकान में भरे हुए गैस सिलेण्डर भी रखें हुए हैं, जिससे सम्भवत: कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे और फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने के लिए अवगत कराया।

मौके पर समित भोजनालय में लगी आग के कारण आस पास खडे वाहन भी उसकी चपेट में आ गये थे। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए दुकान के अन्दर फंसे 3 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सुभारती अस्पताल भिजवाया। आग को फैलने से रोकने के लिये दुकान में रखे गैस सिलेण्डरों को तुरंत बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर रखा गया। मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, मौके पर आग से दुकान पर रखा सामान और दुकान के पास खड़ी चार मोटर साइकिलें जल गई हैं।

आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया गैस सिलेण्डर बदलते समय गैस पाइप के फट जाने के कारण आग लगना प्रकाश में आया है। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

घायल व्यक्ति :
मनीष शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी: राजा रोड सेलाकुई।यशपाल गुलेरिया पुत्र नरेश गुलेरिया निवासी: तलवार टावर झाझरा प्रेमनगर।
अभिषेक मिराडी छात्र ICFAI यूनिवर्सिटी

पुलिस टीम :

उ0नि0 सैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
उ0नि0 अनित कुमार
कां0 मुकेश पुरी
कां0 मुकेश भट्ट
कां0 सुधीर
कां0 उपेन्द्र भण्डारी
चालक संदीप रावत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments