Sunday, May 12, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य सरकार हमारी मांगें सिर्फ अटकाने, लटकाने, भटकाने में लगी है :...

राज्य सरकार हमारी मांगें सिर्फ अटकाने, लटकाने, भटकाने में लगी है : आंदोलनकारी जबरसिंह पावेल

‘कार्यकर्ता सरकार को जगाने के लिए करेंगे मुंडन संस्कार’

 

देहरादून, उतराखंड चिह्नित आंदोलनकारी संगठन की एक बैठक कचहरी स्थित शहीद स्थल पर आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, बैठक में संरक्षक अंजना उनियाल वालिया, जितेन्द्र चौहान और अध्यक्ष जबर सिंह पावेल ने अपने विचार रखे जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के प्रति राज्य सरकार हीलहवाले रवैये पर सवाल उठाये, बैठक में कार्यकर्ताओं ने सरकार से मूलभूत मांगें राज्य हित पूरी करने की मांग की गयी, बैठक में वक्ताओं ने कहा इससे पहले कई धरने प्रदर्शन संगठन द्वारा किए गए परतु सरकार की हठधर्मिता साफ नजर आ रही है | वहीं आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार जनहितैषी नही है |संगठन की मुख्य मांगे उतराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी व वीआईपी का नाम उजागर हो, मूल निवास 1950 के आधार पर एवं धारा 371 हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर हो साथ ही मूलनिवासियों को नौकरियों मे 70% हिस्सेदारी हरियाणा की तर्ज पर, शराब माफिया, ड्रग्स माफिया पर पूर्ण लगाम जैसी मांगे आज भी भी जस की तस बनी हुई है, वहीं बैठक पलायन पर सरकार क्या कार्य कर रही है यह मुद्दा भी जोरशोर से उठाया गया, राज्य आंदोलनकारी जितेन्द्र चौहान जित्ती ने कहा राज्य से जुडे़ ज्वलंत मुद्दों को सरकार अनदेखा कर रही है जिसका दंश मूलनिवासी को झेलना पड रहा है | आंदोलनकारी जबरसिंह पावेल ने कहा कि हमारी मांगें राज्य सरकार सिर्फ अटकाने, लटकाने, भटकाने में लगी है जिसके परिपेक्ष में हेतु रविवार 1अक्टूबर को कई संगठन कार्यकर्ता सरकार जगाने के लिए मुंडन संस्कार करेंगे, मुंडन करने वालों अंजना उनियाल वालिया, जबरसिंह पावेल, विक्रमसिंह राणा भी शामिल रहेंगे, जिसका प्रस्ताव बैठक में सर्व सम्मति से पारित हुआ | बैठक में सत्या पोखरियाल, प्रभात डंरियाल, अनिता देवी, विक्रम सिंह राणा आदि कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments