Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandहेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 11 अक्टूबर को होंगे बंद, अबतक...

हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 11 अक्टूबर को होंगे बंद, अबतक सवा दो लाख दर्शनार्थी कर चुके दर्शन

देहरादून, पवित्र धाम हेमकुंड साहिब धाम के कपाट इस साल करीब सवा माह बाद बंद कर दिए जायेंगे। गुरुद्वारा ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस साल धाम के कपाट बीस मई को खुले थे। जिसके बाद अब तक करीब सवा दो लाख दर्शनार्थी हेमकुंड साहिब धाम के दरबार साहिब की यात्रा पर पहुंच चुके हैं। अभी भी श्रद्धालुओं के हेमकुंड साहिब पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट बंद करने के लिए गुरुद्वारा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टों के बीच एक दिवसीय बैठक में प्रशासन से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि हेमकुंड साहिब धाम के कपाट इस वर्ष 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस साल श्री हेमकुण्ट साहिब जी की यात्रा 20 मई 2023 से आरंभ की गई थी। कपाट खुलने के समय भारी बर्फबारी, बदलते मौसम और बारिश के बावजूद अब तक लगभग 2,27,500 श्रृद्धालुओं ने गुरु दरबार में हाजिरी भरी व मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त किया। यात्रा समापन के संबंध में गुरूद्वारा ट्रस्ट के माननीय ट्रस्टीयों द्वारा विगत दिवस एक बैठक की गई तथा प्रशासन से विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया है कि श्री हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट इस वर्ष 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01:00 बजे बंद करने के साथ ही यात्रा का समापन कर दिया जाएगा |
जुलाई व अगस्त माह में राज्य में यात्रा में गिरावट देखी गई जबकि अब मौसम खुलने से तीर्थयात्रियों का आवागमन बढ़ गया है। ब्रह्मकमल फूलों की एक प्रजाति है जो कि बहुत पवित्र मानी जाती है और केवल हिमालय के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाई जाती है। इस समय कई प्रजातियों के फूल खिले हुए हैं जो हेमकुंड घाटी की शोभा बढ़ा रहे हैं। फूलों की घाटी में पाए जाने वाले फूल इस समय हेमकुण्ट घाटी में भी अपनी मनमोहन छटा बिखेर रहे हैं।

गुरुद्वारा ट्रस्ट ने सभी तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि जो भी श्रद्धालु श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा करना चाहते हैं। वह अपना कार्यक्रम शीघ्र बना लें क्योंकि कपाट बंद होने में कम समय रह गया है। आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु गोविंद घाट से घांघरिया तक हेलीकॉप्टर सेवाएं भी पुन: शुरू कर दी गई हैं |

जैसा कि अवगत ही है कि ट्रस्ट द्वारा यात्रा का प्रबंध किया जाता है। हरिद्वार से आगे के मार्ग में ट्रस्ट के सभी गुरुद्वारों व धर्मशालाओं में लंगर व रात्रि विश्राम की सुविधाएं हैं। तीर्थयात्रियों की बढ़ती आमद को ध्यान में रखते हुए तथा गोविंद घाट से रोपवे चालू होने के बाद कई गुना यात्रा वृद्धि की उम्मीद करते हुए गुरुद्वारा ट्रस्ट अब रतूड़ा गांव (जिला रूद्रप्रयाग) में एक गुरूद्वारा व धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है, जो कि ऋषिकेश से गोविंद घाट के बीच में होगा।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन सुखद, नडढा ने थपथपाई सीएम की पीठ : भट्ट

प्रदेश में जीतेंगे पांचो लोस सीट

देहरादून, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नडढा का एक दिवसीय उतराखंड दौरा सुखद रहा कई विषयों पर चर्चा के दौरान उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान कई निर्णयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे निकाय चुनाव तथा लोक सभा चुनाव भी होने है। कुछ विंदुओ पर महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों मे जाकर पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी वहीं आम जनता के बीच विधायक और सांसदो के प्रवास कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जायेगी।

भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे जनहित के निर्णयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुक्त कंठ से सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। इनमें लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध धर्मांनतरण तथा यूसीसी के मुद्दे पर उन्होंने सीएम की नीतियों की तारीफ की। सभी सांसदों ने सीएम के कार्यों को सराहनीय बताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे आयी आपदा की तैयारी और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किये जा रहे कार्यों से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे फिर पांचो सीट भाजपा के खाते मे आ रही है और केंद्र मे भाजपा की सरकार बनेगी।

उन्होंने बताया, श्री नड्डा जी ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया । उन्होंने कहा, बैठक में सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की ।

कोर ग्रुप बैठक में पार्टी प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , श्री विजय बहुगुणा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल कुलदीप कुमार आदित्य कोठारी , खिलेंद्र चौधरी समेत अन्य कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे ।

 

डीआईटी यूनिवर्सिटी में यूथ रेडक्रास द्वारा मोटिवेशनल स्पीच एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण : चीफ प्राक्टर ने अनिल वर्मा तथा मेजर प्रेमलता वर्मा को शील्ड भेंटकर किया सम्मानित

देहरादून, मसूरी रोड स्थित डीआईटी यूनिवर्सिटी के प्रो-वाईस चांसलर प्रोफेसर प्रियांशु पात्रा के निमंत्रण पर यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा तथा स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम की सदस्या मेजर प्रेमलता वर्मा को यूनिवर्सिटी के दीक्षारम्भ कार्यक्रम-2023 के तहत नवागंतुक छात्र-छात्राओं को देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप ढालने हेतु प्रेरणादायक वक्तव्य तथा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यूनिवर्सिटी के चीफ प्राक्टर डा0 नवीन सिंघल द्वारा अनिल वर्मा तथा मेजर प्रेमलता वर्मा को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया।
अनिल वर्मा ने विश्वविद्यालय के नवागंतुक युवा छात्र-छात्राओं को जीवन में नैतिक मूल्यों, मानवीय मूल्यों तथा श्रेष्ठ नागरिक के कर्तव्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। इनमें वृद्वाश्रमों की बढ़ती संख्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए माता-पिता के प्रति प्रत्येक व्यक्ति के दायित्वों का बोध कराया, साथ ही दूसरों के दुःख दर्द महसूस करने व उन्हें दूर करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने युवाओं में बढ़ती जा रही सिविक सेंस की कमी के प्रति जागरूक करते हुए इधर-उधर न थूकने, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ट्रैफिक रूल्स अपनाने, महिला सम्मान तथा क्रोध पर नियंत्रण करने आदि की विस्तृत जानकारी दी। नशामुक्ति अभियान के तहत् स्वस्थ जीवन-सुखी जीवन का आधार पर प्रकाश डालते हुए फास्ट फूड तथा कार्बाेनेटेड ड्रिंक्स के अति उपयोग से दूर रहने व घरेलू पौष्टिक भोजन करने तथा व्यसन मुक्त जीवन अपनाने के सूत्र बताये। रक्तदान-जीवन दान, नेत्रदान-महादान तथा अंगदान-देहदान की आवश्यकता के प्रति प्रेरित करते हुए इनके महत्व तथा प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने आनुवांशिक रक्तरोग थैलीसीमिया को गंभीर बताते हुए युवाओं को विवाह से पूर्व अपने जीवनसाथी की थैलीसीमिया माईनर की रिपोर्ट आपस में मिलाने का संकल्प दिलवाया। साथ ही एड्स, टी0बी0, डेंगू आदि से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। समाज एवं राष्ट्र सेवा को सर्वाेपरि स्थान देने हेतु स्वार्थ को त्यागकर सदैव परमार्थ हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को शत्रु देश से युद्व के दौरान अथवा शांतिकाल में प्राकृतिक अथवा मानवकृत आपदाओं की विभीषिका में घायलों व रोगी व्यक्तियों को दुर्घटनास्थल से सुरक्षित रूप से निकाल कर ले जाने की इमरजेंसी मेथड्स आफ रेस्क्यू की विभिन्न तकनीकों व रोप रेस्क्यू सहित प्राथमिक चिकित्सा की सीपीआर आदि का विधिवत सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
डीआईटी यूनिवर्सिटी के चीफ प्रोक्टर डा0 नवीन सिंघल ने मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम तथा डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग को बहुत ही सफल एवं उपयोगी बताते हुए अनिल वर्मा तथा मेजर प्रेमलता वर्मा को विश्वविद्यालय की तरफ से प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा0 राकेश मोहन, एन0सी0सी0 अधिकारी लेफ्रिटनेंट डा0 जबरिंदर सिंह, लेफ्रिटनेंट डा0 ब्रजलता तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments