Saturday, May 11, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात बता युवती से नौकरी के नाम पर हुई...

मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात बता युवती से नौकरी के नाम पर हुई ठगी, सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत, दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून, मुख्यमंत्री कार्यालय में खुद को तैनात बताकर युवती से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसमें युवती को सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी बनाने का झांसा दिया था। युवती का आरोप है कि पटेलनगर पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अब डीजीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सपना राठौर निवासी बंजारावाला की शिकायत के आधार पर प्रदीप उनियाल नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सपना का कहना है उसने नर्सिंग विषय में स्नातक किया हुआ है। उसकी मुलाकात प्रदीप उनियाल से उसके जीजा के माध्यम से वर्ष 2020 में हुई थी। प्रदीप उनियाल ने बताया था कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात है। इस वक्त राजकीय चिकित्सा विभाग में सामुदायिक चिकित्सा अफसर के पद पर तैनाती हो रही हैं। ऐसे में वह उसकी नियुक्ति वहां करा सकता है। उसकी बातों पर विश्वास करके सपना राठौर व उसके परिजन तैयार हो गए। सपना उस वक्त एक निजी अस्पताल में सेवाएं दे रहीं थीं। प्रदीप उनियाल ने कहा था कि सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर उसे 40 हजार रुपये प्रतिमाह और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। नौकरी लगवाने के लिए उसने विभिन्न तिथियों में साढ़े तीन लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। इसमें कुछ पैसे बैंक में जमा कराए गए। जबकि कुछ गूगल पे के माध्यम से जमा कराए गए। बावजूद इसके उसकी कोई नौकरी नहीं लगवाई गई। इस पर उन्होंने पटेलनगर थाने को शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

सपना राठौर का कहना है कि प्रदीप उनियाल की शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी इसके बावजूद पटेलनगर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

 

छोटे राज्यों में विधान परिषद का गठन धन की बर्बादी है : महाराज

तत्कालीन चुनाव प्रभारी सुरेश पचौरी ने भी सिरे से खारिज किया था इस विषय को

देहरादून, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में विधान परिषद की वकालत करने पर वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा है कि देशभर के छोटे राज्यों में विधान परिषद का कोई उदाहरण नहीं है। इसलिए उत्तराखंड में विधान परिषद बनाए जाने की बात कहना सरासर बेईमानी और जनता के पैसों की बर्बादी के सिवाय और कुछ नहीं है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के उत्तराखंड में विधान परिषद बनाए जाने के विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में विधान परिषद का गठन औचित्यहीन और जनता के पैसे की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के कांग्रेस नेता को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्हीं की पार्टी के एक प्रमुख नेता तत्कालीन चुनाव प्रभारी सुरेश पचौरी के सामने भी जब 2002 में विधान परिषद के गठन का विषय आया था तो उन्होंने स्पष्ट कहा था कि यह व्यवस्था छोटे राज्य में नहीं है इसलिए उत्तराखंड में विधान परिषद का कोई औचित्य नहीं है। तब उन्होंने इस विषय को चुनाव घोषणा पत्र में भी शामिल करने से इंकार कर दिया था।मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए युद्धस्तर  पर तैयारी करने के दिए निर्देश/यात्रा मार्गों से जुड़े ...

श्री महाराज ने कहा कि हिमाचल के साथ-साथ नवगठित छत्तीसगढ़, झारखंड और देश के अन्य किसी भी छोटे राज्य में विधान परिषद नहीं है। आंध्र प्रदेश तक ने अपने यहां विधान परिषद को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया हुआ है।

उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भी विधान परिषद के गठन की बात कहना सरासर बेईमानी और जनता की गाढी कमाई की लूट के अलावा और कुछ नहीं है। इसके बजाए पूरा पैसा विकास कार्यों में लगने चाहिए ताकि प्रदेश का सर्रवांगीण विकास हो सके।

 

पेयजल मंत्री चुफाल से मिले उत्तराखंड़ जल संस्थान संघ और संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी, रखी समस्याएं

देहरादून, उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ उत्तराखंड व उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्य संयोजक रमेश बिंजोला के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से उनके आवास पर मिला। उन्होंने कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं के संबंध में पेयजल मंत्री को अवगत कराया गया। साथ ही 2 सूत्री मांगपत्र सौंपा।उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने आज पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल से  मुलाकात की,पढिए पूरी खबर | Crime Uttarakhand

प्रतिनिधिमंडल की ओर से पेयजल मंत्री से मांग की कि उत्तराखंड उत्तराखंड जल संस्थान व पेयजल निगम का राजकीयकरण किया जाए। यदि राजकीयकरण व एकीकरण में कुछ विलंब होता है तो ऐसी स्थिति में पेयजल निगम की भांति उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन भत्ते व पेंशन का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किया जाय। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पेयजल निगम की भांति ही जल संस्थान कर्मियों को भी वेतन भत्ते व पेंशन का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में सचिव पेयजल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल की ओर से उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों को भी आयुष्मान योजना का I लाभ देने की मांग की गई। इस ओर पेयजल मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर निगम निकायों जल संस्थानों की आयुष्मान योजना से संबंधित पत्रावली पर कार्रवाई प्रगति पर है। जकड़ ही इसके।आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष व संयुक्त मोर्चा के संयोजक श्याम सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा, प्रेम किशोर कुकरेती, प्रवीण गुसाई, ओम प्रकाश कनौजिया, लाल सिंह रौतेला, धूम सिंह सोलंकी, धन सिंह चौहान, चतर सिंह चौहान, जगमोहन बिष्ट, संजय कुमार, प्रेम सिंह नेगी, सुभाष सलहोत्रा, मदन पाल, राजवीर सिंह, आकाश दिवाकर आदि शामिल थे।

 

विस अध्यक्ष अग्रवाल ने 32 मृतक आश्रितों को वितरित किये सात लाख रुपए के चेक

ऋषिकेश, उत्तराखंड़ विस अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर कोरोना के दौरान 32 मृतक आश्रितों को विवेकाधीन कोष एवं अन्य लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सात लाख रुपए के चेक वितरित किए। चेक वितरण के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों की असमय मृत्यु हुई है ऐसे लोगों को सरकार द्वारा वात्सल्य योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ऐसे लोग हैं जिनके कोरोना के दौरान मृत्यु हुई है उन्हें विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दी गई है । ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें । श्री अग्रवाल ने कहा है कि जिन परिवारों में कोरोना के दौरान मृत्यु हुई है उनके साथ सरकार एक स्तंभ के रूप में खड़ी है। उन्होंने कहा है कि सरकार हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ इसलिए स्वयं की सतर्कता, जागरूकता व सुरक्षा फिर भी आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि भले ही सरकार व विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है परंतु प्रत्येक व्यक्ति को स्वाबलंबन व स्वरोजगार के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का विवेकाधीन कोष कोई सरकारी योजना नहीं है बल्कि स्वयं के विवेक के आधार पर आर्थिक रूप से जरूरतमंद, कमजोर वर्ग दिव्यांग, विधवा को यह धनराशि उपलब्ध कराई जाती है ताकि वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस अवसर पर श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी, ए.के मजूमदार, सुरेंद्र सिंह रावत सरदार मंगा सिंह, प्रधान चमन पोखरियाल लाभार्थियों में सावित्री देवी, कुसुम रानी, सविता देवी, रुकमणी कैंतूरा, पुष्पा रानी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी वीरभद्र मंडल की महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने किया।

 

प्रदेश में इस बार कांग्रेस की लहर, आमजन भाजपा के कुशासन से परेशान : जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष अविनाश पांडेय, सदस्य डा० अजोय कुमार व सदस्य विरेंद्र राठौर सहित प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव सह प्रभारी दीपिका पांडेय व राजेश धर्माणी का जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस चुनावी समर में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं उसी परिपेक्ष में आज विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद अविनाश पांडेय व सदस्य पूर्व सांसद अजोय कुमार, सदस्य राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर उत्तराखंड पहुँचे, वह आज चुनाव कोर कमेटी, काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों प्रकोष्ठों व अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेंगें।
रमोला ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है आमजन भाजपा के कुशासन से परेशान है और कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है परन्तु भाजपा आज भी अपने आप में उलझी पड़ी है इससे स्पष्ठ है कि भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है इसीलिय चुनाव के चंद महीने बचे होने के बाद भी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में पिछड़ गये हैं ।
स्वागत कार्यक्रम में विधायक काजी निज़ामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, आई विभाग के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव, सतपाल ब्रह्मचारी, दीप शर्मा, गौरव चौधरी, मोहित शर्मा, अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, हिमांशु जाटव, आदित्य झा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments