Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandशिक्षक समाज को सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण कड़ी: डा निशंक

शिक्षक समाज को सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण कड़ी: डा निशंक

देहरादून, शिक्षक ही समाज को सशक्त बना सकता है ऐसा कहना है भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री, डा रमेश पोखरियाल निशंक का, यह उन्होने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे कुसुम कांता फाउंडेशन एवं मंथन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित “ज्ञान गंगा सम्मान 2022” के अवसर पर कहा। यह प्रोग्राम दोनो संस्थाओं द्वारा सनराईज एकेडमी मे आयोजित किया गया। डा. निशंक ने कहा भावी पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनाने मे हमारे शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड की पावन भूमि ने जहां उपनिषद, पुराण दिये वहीं चक्रवर्ती सम्राट भरत का जन्म भी इसी पावन धरती पर हुआ है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे मे भी विस्तार से बताया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के दृढ़संकल्प से 34 वर्षों के उपरांत नवीन शिक्षा नीति 2020 आई है जो भविष्य के भारत की दिशा और दशा तय करेगी। कार्यक्रम मे उमेश शर्मा काऊ, विधायक, रायपुर एवं बंशीधर तिवारी,महानिदेशक सूचना एवं शिक्षा विशिष्ठ अतिथि रहे। इस कार्यक्रम के रेडियो पार्टनर ओहो रेडियो एवं नालेज पार्टनर स्पर्श हिमालय रहे।
राज्य से चुने गये शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को कुसुम कांता फाउंडेशन व मंथन वेलफेयर सोसाइटी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कुसुम कांता फाउंडेशन से विदुषी निशंक व मंथन वेलफेयर सोसाइटी से अमित पोखरियाल व पूजा पोखरियाल रहे।

राज्य से आये शिक्षको को डा. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक उमेश शर्मा काऊ व बंशीधर तिवारी, महानिदेशक सूचना एवं शिक्षा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया जिसमे माधवानन्द पोखरियाल- पिनानी पौढी गढ़वाल, सरिता भट्ट- जीजीआईसी देहरादून, रश्मि चौहान- हरिद्वार, प्रताप सिंह बिष्ट- उत्तरकाशी, राजीव कुमार पांथरी- पांथर, मोना बाली- नारी शिल्प, देहरादून, राकेश उनियाल- टिहरी, कमल किशोर- पिथौरागढ, कुसुम लता उप्रेती- डोईवाला, जितेन्द्र डिडोना- देहरादून, डा.डीएस नेगी- देहरादून, डा. गार्गी पंत शुक्ला- दून बिजनेस कालेज- देहरादून, उर्मिला मेहरा- देहरादून, नरेश सिंह नयाल- एनआईवीएच देहरादून, कु. जोहरा- देहरादून, संजय कुकसाल- चिन्यालीसौड़, सोनिया जुनेजा- देहरादून रहे।
इसके अतिरिक्त कुछ प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया जिसमे डा. पूनम शर्मा- सनराईज बीएड कालेज देहरादून, कर्नल जसविंदर सिंह- समर वैली स्कूल, तृप्ति चोपड़ा- दून स्कॉलर्स,अनूज सिंह- प्रकृति वैली देहरादून, बिन्दु शर्मा-आर्मी स्कूल क्लेमेनटाऊन, नीतू तोमर- सनराईज एकेडमी, देवेन्द्र पाल सिंह-जीएनए एकेडमी देहरादून, अर्चना थापा-ग्रीन लान देहरादून , जतिन सेठी- पेसले वीड कालेज, नीलम शर्मा- इंडियन एकेडमी देहरादून, हेमेन्द्र सिंह- देहरादून वर्ल्ड , प्रतिभा शर्मा-न्यू दून ब्लासम, कुसुम गुंसाई-दून ब्लासम,अपेक्षा रावत- सनराईज एकेडमी मैनेजमेंट सोसाइटी फार्मा कालेज रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments