Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandअध्यापक कला प्रतिभा प्रतियोगिता के मूल्यांकन पर शिक्षिका ने उठाये सवाल, भेजा...

अध्यापक कला प्रतिभा प्रतियोगिता के मूल्यांकन पर शिक्षिका ने उठाये सवाल, भेजा शिकायती पत्र

नई टिहरी, उत्तराखंड़ शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अध्यापक कला प्रतिभा प्रतियोगिता के मूल्यांकन पर टिहरी की पुष्पा पठोई नाम की शिक्षिका ने सवाल खड़े किए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट, नई टिहरी द्वारा कुछ दिन पूर्व डायट, टिहरी ने अध्यापक कला प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया था। बताया जा रहा है कि, छह अक्तूबर को डायट द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इस परिणाम पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली शिक्षिका पुष्पा पठोई ने डायट द्वारा घोषित परिणाम पर सवाल खड़े किए। शिक्षिका ने खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से प्राचार्य डायट को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में शिक्षिका का कहना है कि, उन्होंने नियत समय पर निर्धारित मेल आईडी पर कलाकृति भेज दी थी।

शिक्षिका को आशंका है कि, उनकी कलाकृति का मूल्यांकन नहीं किया गया। उन्होंने डायट से इसकी जानकारी मांगी है। साथ ही संबंधित श्रेणी में प्रथम स्थान को लेकर भी सवाल खड़े किए। खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से भेजे गए पत्र में शिक्षिका ने पुर्नमूल्यांकन की मांग की है।

खंड शिक्षाधिकारी यशवीर सिंह रावत ने माना कि, इस प्रकार के शिकायती पत्र का अग्रसारित किया गया है। डायट के प्राचार्य चेतन नौटियाल का कहना है कि, ऐसी कोई शिकायत डायट को प्राप्त नहीं हुई है। प्रथम आने वाली कलाकृति विजेता राधा प्रजापति, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोशल थोलधार टिहरी गढ़वाल, द्वितीय विजेता अजय जोशी जी आई सी पौरिखाल, जबकि पुष्पा पठोई की अच्छी कलाकीर्ति को कोई भी स्थान नही दिया गया, जिसके खिलाफ उक्त शिक्षिका ने निर्णायक मंडल व डायट करने वालों पर सवाल खड़े किये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments