Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedखास खबर : दो माह पूर्व युवती की हत्या, शव को किमाड़ी...

खास खबर : दो माह पूर्व युवती की हत्या, शव को किमाड़ी के जंगलों में छिपाया, अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त की निशानदेही पर युवती का शव बरामद

देहरादून,मथाना कोतवाली नगर देहरादून पर 25 जून को हलधर मुखर्जी निवासी क्वार्टर नम्बर 04-2 छोरा अस्पताल , बहला पुलिस स्टेशन अंडाल वर्थमन, पश्चिम बंगाल ने एक शिकायती प्रार्थना दिया गया, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उनकी लड़की निवेदिता मुखर्जी पहले दिल्ली में नौकरी करती थी और बाद में वह जाखन देहरादून आ गयी । निवेदिता मुखर्जी अक्टूबर 2020 में अंकित कुमार के सम्पर्क में आयी तथा देहरादून में मेरी पुत्री निशा गहलोत , 348 चुक्खू मोहल्ला नैशविला रोड , देहरादून के यहां पेइंग गेस्ट हाउस में रहती थी।

अंकित चौधरी पुत्र जगपाल चौधरी , फन्दपुरी , सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह देहरादून में मैटेरियल सप्लाई व ऑनलाईन नौकरी का कार्य करता है। अंकित कुमार के साथ मेरी पुत्री प्रेम सम्बन्ध में थी तथा वह उससे शादी करना चाहती थी व लगातार अंकित कुमार के सम्पर्क में थी। मेरी पुत्री निवेदिता की उसकी माता से अंतिम बार बात 28 अप्रैल 2021 को हुई थी तथा उसके बाद हमारी पुत्री का हमसे कोई सम्पर्क नही हुआ। इतने लंबे समय तक मेरी पुत्री से कोई सम्पर्क स्थापित न होने की स्थिति में मेरा परिवार बहुत चिन्तित रहने लगा और लगातार उससे सम्पर्क करने का प्रयास करता रहा, काफी प्रयास करने के बाद मेरे परिवार का मेरी पुत्री के प्रेमी अंकित कुमार से फेसबुक पर सम्पर्क हुआ और जब मेरे परिवार ने उससे निवेदिता के सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है, यह सुनकर हमारे होश उड़ गये।

अंकित ने बताया कि निवेदिता को सिर में दर्द रहता था तथा वह तनाव में थी, एक दिन अचानक वह फ्लैट से गिर गई और उसकी मृत्यु हो गयी, जब मेरे परिवार ने अंकित से पूछा कि इस घटना के बाद आपने हमें और पुलिस को त्वरित सूचना क्यों नहीं दी और पोस्टमार्टम भी क्यों नही करवाया तो अंकित ने बताया कि निवेदिता की मृत्यु कि घटना के बाद वह बहुत डर गया था और गहरे सदमे में था, इसलिए पुलिस और परिवार को सूचना नहीं दी। अंकित ने यह भी बताया कि उसने निवेदिता की मृत्यु के बाद स्वयं ही उसका अन्तिम संस्कार कर दिया। मेरी पुत्री निवेदिता मुखर्जी चक्खु मोहल्ला देहरादून में पेइंग गेस्ट के रूप मे रह रही थी, वहां से जनवरी 2021 में अंकित कुमार स्वयं को उसका पति बताकर उसे अपने साथ लेकर चला गया था तथा अंकित ने पुराने पेइंग गेस्ट से रिलीज कराने के बाद निवेदिता को दूसरे पेइंग गेस्ट शिफ्ट कर दिया था, जिसकी उन्हें जानकारी नही है। अंकित कुमार पर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि पता चल सके कि निवेदिता के साथ वास्तविक घटना क्या हुई, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।

उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून के दिशा – निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल अंकित कुमार चौधरी पुत्र जगपाल नि0 फन्दपुरी, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 को थाना कोतवाली नगर लाया गया तथा अंकित कुमार से उक्त सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं और निवेदिता लगभग 8 महीने से एक दूसरे को जानते थे तथा शादी करना चाहते थे।

पहले निवेदिता मुखर्जी उपरोक्त चुक्खूवाला में चकराता रोड के पास रहती थी जो 24 अप्रैल 2021 को मेरे पास फ्लैट न0-306 रायल होम स्टे IMS कालेज के पास राजपुर रोड देहरादून रहने के लिये आ गयी थी तथा वहीं पर मेरे साथ रह रही थी। दिनांक 28.04.2021 की रात्रि 12.00 बजे के आस – पास वह बालकोनी की ग्रिल पर बैठी थी कि अचानक नीचे गिर गयी, मैं दौडकर नीचे गया तो मैने देखा कि निवेदिता का एक हाथ टूट गया था तथा उसके सिर में चोट लगी थी व नाक से खून बह रहा था। कुछ देर बाद निवेदिता मुखर्जी की सांसे बन्द हो गयी और वह मर गयी, जिसको देखकर मैं घबरा गया और मेरे द्वारा उसके शव को अपनी गाडी की डिग्गी में रखकर फ्लैट के नीचे चल रहे निर्माण कार्य वाले स्थल से कुछ लकड़ियां अपनी गाड़ी की डिक्की में भर ली तथा शव को मसूरी की तरफ काफी दूर ले गया। मसूरी रोड पर एक सुनसान स्थान पर मैंने गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर निवेदिता के शव को जला दिया और शव खाई में फेंक दिया, उसके बाद मैं वापस देहरादून से आकर अपने गांव में ही रहने लगा। 26 जून को कोतवाली नगर की पुलिस टीम अंकित कुमार चौधरी को लेकर थाना राजपुर आयी तथा शिकायतकर्ता की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अंकित कुमार चौधरी के विरूद्ध मु.अ.सं. 136/2021 धारा 302/201 भादवि बनाम अंकित कुमार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

विवेचना के दौरान अंकित कुमार के कब्जे से वादी की पुत्री निवेदिता मुखर्जी के मोबाईल मय आईडी बरामद किये गये। अंकित कुमार द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि उसके द्वारा मृतिका निवेदिता मुखर्जी का शव एक गाड़ी से ले जाकर मसूरी किमाड़ी मार्ग पर सुनसान जंगल में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के पश्चात खाई में फेंक दिया था, जिसे वह बरामद करा सकता है।

इस पर पुलिस टीम द्वारा अंकित कुमार की निशानदेही पर मृतिका निवेदिता मुखर्जी के शव की बरामदगी हेतु अंकित कुमार व मृतिका के परिजनों को लेकर फील्ड यूनिट की टीम के साथ मसूरी किमाड़ी मार्ग पर पहुंची , जहां पर अंकित कुमार की निशानदेही पर मृतिका के सड़े – गले शव को बरामद किया गया। मौके पर मृतिका के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त निवेदिता मुखर्जी के रूप में की गई। मौके से शव को सील – सर्वे मोहर कर पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु मोर्चरी भेजा गया है। अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र जगपाल नि0 ग्राम फन्दपुरी , थाना नकुड़, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 को मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 302/201 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त :

अंकित कुमार चौधरी पुत्र जगपाल नि0 ग्राम फन्दपुरी , थाना नकुड़, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 31 वर्ष।

बरामदगी विवरण :

1 – मृतका का मोबाईल सैमसंग काले रंग का
2- मृतका का मोबाईल ओप्पो लाईट गोल्डन कलर
3 – मृतका की आई0डी0 (छात्र पहचान पत्र)

पुलिस टीम का विवरण :

1 – श्रीमती सरिता डोभाल , पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2 – श्री शेखर चन्द सुयाल , क्षेत्राधिकारी नगर , देहरादून ।
3 – श्रीमती जूही मनराल , क्षेत्राधिकारी डालनवाला देहरादून ।
4 – श्री रितेश शाह , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून ।
5 – श्री राकेश शाह , थानाध्यक्ष राजपुर , देहरादून ।
6 – व0उ0नि0 श्री लोकेन्द्र बहुगुणा , कोतवाली नगर देहरादून ।
7 – उ0नि0 श्री योगेश चन्द पाण्डेय , चौकी प्रभारी जाखन , थाना राजपुर देहरादून ।
8- उ0नि0 ताजबर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी आई0टी0 पार्क , थाना राजपुर
9- उ0नि0 नवीन जोशी, थाना राजपुर
10- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, थाना राजपुर
11- कानि0 राकेश पंवार, कानि0 जितेन्द्र, कानि0 परविन्दर सिंह, थाना राजपुर ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments