Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : राजधानी दून में एफआरआई समेत दो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन...

खास खबर : राजधानी दून में एफआरआई समेत दो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

देहरादून, जनपद के कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमितों के मिलने से वहां कीटेनमेंट जोन घोषित किया गया | जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई. एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

देहरादून में फिर दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

 

 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में 11 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को एफआरआइ परिसर स्थित हास्टल में आइसोलेटे कर दिया गया है।

अकादमी के अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने बताया कि 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था। इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गया। दिल्ली से दून प्रस्थान के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें आठ अधिकारी संक्रमित पाए गए। इसके बाद दून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई और तीन अन्य के साथ संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच गई है।

सात और मिले कोरोना संक्रमित

11 आइएफएस समेत सात अन्य लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं। तिब्बती समुदाय के सात लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें तीन क्लेमेनटाउन क्षेत्र से हैं, जबकि चार सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बतन कालोनी से हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments