Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : सीएम आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने फांसी लगाई,...

ब्रैकिंग : सीएम आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून, राज्य के मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रुद्रप्रयाग की रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है। युवती की मौत की वजह क्या रही पुलिस जांच कर रही है

जिस युवती ने फांसी लगाई है वह मुख्यमंत्री आवास में उसका परिवार गाय की देखभाल के लिए सर्वेंट क्वार्टर में रहता है जो पिछले काफी समय से गायों की देखभाल के लिए रखा गया था। युवती का नाम सुलेखा बताया जा रहा है। खबर है कि सुलेखा ने दिन में अपने कमरे में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है सुलेखा के परिवार में कुछ समय पहले उसके भाई ने भी सुसाइड करके मौत को गले लगा लिया था। 24 साल की सुलेखा की मौत की वजह क्या रही पुलिस जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर असली वजह मौत की क्या रही होगी।

 

ईंट-भट्ठा मालिकों ने कहा, सरकार की बेरुखी से करीब 3 करोड़ मजदूर बेरोजगार होंगे

देहरादून/दिल्ली। अखिल भारतीय ईंट और टाइल निर्माता महासंघ के आह्वान पर ईंट भट्ठा मालिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार से दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है। दिल्ली के प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांगों की अनदेखी के लिए सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए ईंट-भट्ठा मालिकों ने समस्याओं का समाधान होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईंट-भट्ठा मालिकों ने बताया कि जीएसटी घटाने, जिक जैग संबंधी नियमों को लचीला बनाने और प्रदूषण नियमों को सरल बनाने समेत इंडस्ट्री की कई समस्याओं के समाधान की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार से धरना-प्रदर्शन शुरू करने को मजबूर हो रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बताया कि जीएसटी में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी और जिग-जैग के अव्यवहारिक नियमों के कारण मौजूद माहौल में ईंट भट्टों का संचालन करना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए अव्यवहारिक और अनुचित दरों में बढ़ोतरी को सरकार को वापस लेना चाहिए।

अखिल भारतीय ईंट एवं टाइल निर्माता महासंघ के संरक्षक अनंत नाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ईंट भट्ठा मालिकों के प्रति सरकार की उदासीनता बढ़ती जा रही है। अगर सरकार का यही रवैया रहा तो भारत में लगभग 3 करोड़ श्रमिक बेरोजगार होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ओमवीर सिंह भाटी ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा, “ईंटों की बिक्री में जीएसटी कंपोजिशन स्कीम को पुनः लागू किया जाए। बिना क्लेम के एक प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत व क्लेम लेने वालो को 05 प्रतिशत से 12 प्रतिशत लागू किया गया है। ईंट निर्माताओं पर दो प्रकार के अव्यवहारिक और अनुचित कर दर की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को वापस लिया जाए। पहले की तरह कंपोजीशन स्कीम लागू की जाए।

 

राज्य स्थापना के 22 साल : गुरिल्लों के धरना देते गुजर गये 13 साल

अल्मोड़ा, आज यहां गांधी पार्क में एसएसबी गुरिल्लों ने अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में नौकरी, पैंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर धरने को 13वर्ष पूर्ण होने पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि विगत 16सालों में केन्द्र और राज्य सरकार ने गुरिल्लों के अनेक योजनाएं तो बनाई किंतु उनका क्रियान्वयन नहीं किया, जबकि विभिन्न उच्च न्यायालयों ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए, उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा से जुड़ी उनकी मांगों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो गुरिल्ले सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे तथा जनवरी में देहरादून से दिल्ली तक पैदल मार्च करेंगे।

जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने सभी गुरिल्लों से एकजुट होकर अपनी मांगों लिए संघर्ष के लिए आगे आने का आह्वान किया। नैनीताल जनपद के अध्यक्ष पीतांबर मेलकानी ने केवल सुप्रीम कोर्ट -हाई कोर्ट के फैसलों के इंतजार न रहने तथा तरह तरह की अफवाहों में न आने का आह्वान करते हुए अपनी मांगों के लिए लगातार आवाज उठाते रहने की अपील की।
धरना प्रदर्शन में दिनेश लोहनी, हरीश सिंह, बसंत लाल, रमेश चन्द्र,जुगल किशोर, गिरीश पांडे दीवन सिंह, गोपाल सिंह राणा, चन्द्र सिंह डसीला,खड़क सिंह पिलख्वाल, अर्जुनसिंह, गोविन्द राम,आनन्दी महरा,दीपा शाह,ममता मेहता, पूनम जोशी,भानु पांंडे सहित सैकड़ों गुरिल्ले उपस्थित थे।

काबीना मंत्री गणेश जोशी को ग्राम प्रधान गल्जवाड़ी लीला शर्मा ने सौंपा ज्ञापन

देहरादून, गल्जवाड़ी की ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने ग्रामीणों संग प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुलाकात कर गांव में जमीन की समस्या को त्वरित गति से समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
वीरवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय पहुंची ग्राम प्रधान ने मंत्री को ज्ञान सौंपा और गल्जवाड़ी गांव में निवास करने वाले सभी लोगों के लिए जमीन को आबादी घोषित करवाने का अनुरोध किया। पत्र में माध्यम से उन्होंने बताया कि गांव में पिछले दो पीढ़ियों से लोग अपने आवासीय भवनों को आबादी दर्ज कराने का अनुरोध कर रहे हैं, किन्तु अभी तक समाधान न होने पाने के लिए शरासती तत्व गांव की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में भी यह प्रकरण हैं किन्तु अभी तक शासनादेश नहीं हो पाया है। उन्होंने सरकार के माध्यम से तत्काल सभी परिवारों को मालिकाना हक प्रदान करने का अनुरोध किया।
मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की बात सुनने के बाद दूरभाष पर राजस्व सचिव सचिन कुर्वे से वार्ता की और उन्हें इस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। मंत्री ने जिला प्रशासन से भी इस बाबत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लीला शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

आरटीआई में भी गुमराह कर रहा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रबंधन : एनएसयूआई

अल्मोड़ा, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में हुए कथित नियुक्ति के मामले में विश्व विद्यालय पर आरटीआई के माध्यम से भी सही जानकारी न देने का आरोप लगा है।

एनएसयूआई अब इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। एनएसयूआई नेता गोपाल भट्ट ने बताया कि आज उनकी इस मामले में प्रथम अपलीय अधिकारी के समक्ष सुनवाई थी। लेकिन ऐन वक्त पर बिना किसी विशेष कारण बताए इस ​सुनवाई को ​स्थगित कर दिया गया।
उन्हें कल व्हाट्सअप के माध्यम से यह जानकारी दी गई। उनका कहना है कि इससे साफ पता चलता है कि विश्व विद्यालय इस मामले में टाल मटोल करना चाह रहा है। वे इसको लेकर उत्तराखंड सूचना आयोग में अपील करेगे।

गोपाल भट्ट ने कहा कि कुलपति भंडारी द्वारा सिर्फ अपने लोगों को बैक डोर इंट्री देने के अलावा कोई कार्य नहीं किया विश्वविद्यालय हित में विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न गड़बड़ियों को लेकर राज्यपाल को विभिन्न जिलों से ज्ञापन भी दिया गया है। वे इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। भ्रष्टाचार व गड़बड़ियों को लेकर जल्दी मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में अनेक प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाते नहीं हैं। वे क्लास में नहीं जाते हैं बल्कि राजनीतिक क्लास चला रहे होते हैं। उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे; उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स विभाग में सबसे ज्यादा गड़बड़ियां हैंद। छात्रों व विश्वविद्यालय के पैसों की जो खुली लूट चल रही है। यह सभी मामले सही सूचना प्राप्त होने पर सार्वजनिक किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि लंबे छात्र संघर्ष के बाद सरकार को मजबूर किया हैं अब जाके भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में आ पाई है। जल्दी ही भारतीय राष्ट्रीय संगठन पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अपने प्रत्याशियों का चयन करेंगी और दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी।

विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी पहुंची बद्रीनाथ धाम, आशीर्वाद लेकर की प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामनाUttarakhand : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की, भगवान बद्री विशाल से राज्य की उन्नति व सुख समृद्धि की कामना की ...

चमोली, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंच कर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने यहां भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की हैं। बदरीनाथ में बर्फबारी के बीच उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुबह को गर्भग्रह में भगवान के दर्शन किए। उन्होंने इस दौरान परिसर मे बदरीनाथ की सभी पूजाओं में प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष अपने गढ़वाल के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान बुधवार को भराड़ीसैंण में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद देर रात्रि बदरीनाथ पहुंची थी। विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना एवं प्रदेश की उन्नति व खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया एवं तुलसी माला, प्रसाद व बदरीनाथ के अंगवस्त्र भेंट किए।

विधानसभा अध्यक्ष ने की भोटिया जनजाति की महिलाओं से मुलाकात

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उनसे यात्रा के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने देश के अंतिम गांव माणा का भ्रमण किया और भोटिया जनजाति की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

 

ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचकर कमाई का झांसा देकर युवक से ठगे 1.34 लाख रुपयेबेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर, 17 लाख की ठगी | Fraud of 17 lakhs, on the pretext of employing the unemployed - Dainik Bhaskar

देहरादून, नौकरी के लिए ऑनलाइन साइट पर प्रोफाइल बनाने वाला युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने ऑनलाइन प्रोडेक्टर बेचकर कमाई का झांसा देकर पीड़ित से 1.34 लाख रुपये ठग लिए।

राजपुर थानाध्यक्ष जिनेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अमित कुमार अग्रवाल निवासी द्रोण वाटिका, सहस्रधारा रोड की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। कहा कि उनके बेटे शुभम ने दो नवंबर को लिंकडिन साइट पर एकाउंट बनाया। एकाउंट नौकरी पाने वाली श्रेणी में बनाया गया। चार नवंबर को दिति कुमारी नाम की महिला ने संपर्क किया। कहा कि उन्हें पार्ट टाइम नौकरी करने पर घर बैठे 18 से 20 हजार रुपये महीना मिलेंगे। उसे एक लिंक देकर उस पर ज्वाइन करने को कहा गया। पीड़ित ने दिए गए पोर्टल पर अपना एकाउंट बनाया।

इसके बााद एक अन्य व्यक्ति से काम करने के तरीके के लिए ऑनलाइन संपर्क कराया गया। उसने झांसा दिया कि ऑनलाइन कंपनी के उत्पाद बेचने पर अच्छा मुनाफ होगा। इस बहाने आरोपियों ने पीड़ित से अपने दिए बैंक खातों में 1.34 लाख रुपये जमा करवा लिए। पीड़त को समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है। तब उसने तहरीर दी। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

रूद्रपुर में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग

रूद्रपुर, उत्तराखण्ड महोत्सव (राज्य स्थापना दिवस) पूरे जनपद में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य स्थापना दिवसर के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में सम्पन्न हुए। मुख्य अतिथि कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास विभागग एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया।

मंत्री गणेश जोशी ने राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया, श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मेयर रामपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्हौत्रा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अनिल चौहान, मण्डलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी आदि भी शामिल थे।

इस अवसर पर गणेश जोशी ने उत्तराखण्ड निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों तथा हर एक आदोंलनकारियों, प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने वाले पुलिस के जवनों को करबद्ध नमन किया। उन्होने सभी को प्रदेश के 22वें स्थापना दिवस की शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि एक पूर्व सैनिक होने के कारण मुझे परेड का महत्व बहुत अच्छे से पता है, यह हमें अनुशासन के साथ-साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा भी देता है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के की इस लड़ाई में बच्चे, बूढ़े, युवा और प्रदेश की मातृशक्ति सभी ने मिलकर इस लम्बी लड़ाई को लड़ा है। इस दौरान उन्होने भारत रत्न, परम श्रद्धेय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होने कहा कि परम श्रद्धेय स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी ने न केवल उत्तरांखण्ड राज्य का गठन किया परन्तु राज्य के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा तथा आर्थिक पैकेज भी प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार अटल बिहारी वाजपेयी जी का आशीर्वाद प्रदेश की जनता को मिला उसी प्रकार आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का स्नेह प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपनी उत्तराखण्ड यात्रा के दौरान कहा था कि वर्तमान दशक उत्तराखण्ड का दशक है, और उनके इस कथन को साकार करने के लिए पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, केन्द्र सरकार की कई बड़ी योजनाऐं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है, प्रदेश को हम कनेक्टिविटी, कृषि, स्वास्थ्य, सैनिक कल्याण, किसान कल्याण, गरीब कल्याण, रोजगार, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहें है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टि के मन्त्र के साथ काम कर रही है, सीएम धामी जी का मन्त्र है विकल्प रहित संकल्प।

उन्होंने कहा कि कलेक्टिविटी के क्षेत्र में हम निरंतर कार्य कर रहे है, चाहे वह रोड कनेक्टिविटी हो या हवाई या रेल कनेक्टिविटी। उन्होने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना, टनकपुर-बागेश्वर, डोईवाला-गंगोत्री यमुनोत्री रेल लाईन इसके कुछ उदाहरण है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है।

कार्यक्रम में गणेश जोशी ने राज्य आन्दोलनकारी अनिल चौहान, देवकी बिष्ट, कमला बुधानी, कान्ती भाकुनी, जानकी जोशी, महेश चन्द्र पन्त, सावित्री जोशी, गोविन्दी देवी, माधवानन्द जोशी, नसरीन कुरैशी, अवतार सिंह, हरीश पनेरू, सुनील कुमार चौहान, पूरन चन्द, एम के नयर, ज्यडे एम सिद्दीकी, बलराज सिंह एवं ज्योत्सना पाण्उे को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी द्वारा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, डीपीआरओ आरसी त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिह, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments