Monday, May 6, 2024
HomeStatesDelhiरेलवे 15 अगस्त से शुरू कर रही ये स्पेशल ट्रेन, सप्ताह में...

रेलवे 15 अगस्त से शुरू कर रही ये स्पेशल ट्रेन, सप्ताह में चलेगी 5 दिन

नई दिल्ली. रेलवे (Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-सादुलपुर के बीच दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन (Special Train) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. दोनों दिशाओं में चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी. इस ट्रेन का संचालन शुरू करने की वजह से लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन (Loharu-Sikar Special Train) के संचालन समय में भी आंशिक बदलाव भी किया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर स्पेशल (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा 15 अगस्त से 14 नवंबर तक जयपुर से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 13.25 बजे रवाना होकर 18.55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09706, सादुलपुर-जयपुर स्पेशल (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा 16 अगस्त से 15 नवंबर तक सादुलपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 06.10 बजे रवाना होकर 12.00 बजे जयपुर पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में ढहर का बालाजी, रींगस, सीकर, नवलगढ़, डूण्डलोद मुकुन्दगढ, झुंझुनूं, रतनशहर, चिडावा, सुरजगढ व लोहारू जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इस रेलसेवा के संचालन से गाडी संख्या 09704, लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा को 15 अगस्त से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments