Wednesday, May 1, 2024
HomeTrending Nowपॉजिटिव न्यूज : देहरादून का लच्छीवाला टोल टैक्स स्थानीय जनता के लिए...

पॉजिटिव न्यूज : देहरादून का लच्छीवाला टोल टैक्स स्थानीय जनता के लिए फ्री करने का निर्णय

देहरादून, डोईवाला के लच्छीवाला हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर बने टोल टैक्स बैरियर पर 18 फरवरी से टोल टैक्स लेना शुरू हो गया, जिसको लेकर विपक्षी पार्टी आये दिन धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें कांग्रेस और उक्रांद सहित अन्य विपक्षी पार्टियों की मुख्य मांग थी कि लोकल वाहनों को टोल टैक्स में रिहायत दी जाए।

विपक्षी पार्टियों का आरोप था कि लच्छीवाला टोल प्लाजा को नजदीकी रहने वाले लोगों को इस प्लाजा से दिन में कई बार आना जाना लगा रहता है। जिसके चलते लोकल वाहन स्वामी काफी परेशान व चिंतित थे और क्षेत्रीय जनता भी चाहती थी कि लोकल वाहनों को टोल मुक्त किया जाए। जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों औल स्थानीय संगठन आए दिन टोल प्लाजा पर अपना रोष व्यक्त करते आ रहे हैं साथ ही लोकल में संचालित वाहन यूनियन भी इस को लेकर प्रशासन ज्ञापन सौंप चुके हैं और क्षेत्रीय जनता भी टोल टैक्स में छूट के पिछले दिनों से संघर्षरत थी।

इन सब के बीच टोल टैक्स को लेकर अच्छी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री आवास कार्यालय पर चली मीटिंग में लच्छीवाला टोल टैक्स स्थानीय जनता के लिए फ्री करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में टोल संचालन कर रही कंपनी के प्रतिनिधि और डोईवाला के स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकल वाहनों पर टोल टैक्स में राहत दी है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है और लोगों ने राहत की सांस ली है। जिसके लिए लोगों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का तहे दिल से धन्यवाद किया है। सभी टोल टैक्स में छूट प्राप्त करने वाले स्थानीय व्यक्तियों को अपने वाहन का फास्टटैग लगवाना अनिवार्य होगा।

लच्छीवाला टोल संचालन कर रही कंपनी के द्वारा आधार कार्ड से इसको लिंक कर स्थानीय व्यक्ति को टोल फ्री का लाभ अपडेट किया जायेगा। टोल कंपनी के द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में अगले दस से पंद्रह दिन का समय लग सकता है। इन स्थानीय लोगों को मिलेगी टोल टैक्स में छूट जिनमे में डोईवाला नगर पालिका के अंतर्गत सभी 20 वार्ड, मार्खमग्रांट, बुल्लावाला, झबरावाला, दुधली, जीवनवाला, कालूवाला, बड़ोवाला, बालावाला, तुनवाला, नकरौंदा, रानीपोखरी, भानियावाला, जॉलीग्रांट सहित नजदीकी क्षेत्रों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री आवास पर चली मीटिंग में सीएम के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार, लच्छीवाला टोल का संचालन कर रही श्री रिद्धि-सिद्धि कंपनी के प्रतिनिधि दीपक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, सभासद ईश्वर सिंह रौथाण, अवतार सिंह सैनी, अमित कुमार, राकेश डोभाल, परमिंदर सिंह बाउ, नरेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments