Sunday, May 12, 2024
HomeStatesUttarakhandपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर युवा टूरिज्म क्लब द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता...

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर युवा टूरिज्म क्लब द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनमोल,हर्षिता, आदित्य अव्वल

देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं टूरिज्म के दौरान पर्यावरण संस्कृति की रक्षा करने के उद्देश्य के तहत आज युवा टूरिज्म क्लब बीरपुर द्वारा विद्यालय प्रांगण में बच्चों को शपथ दिलवाई गई ! पर्यटन के दौरान प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही तीर्थ व पर्यटन स्थलों पर गन्दगी ना फैलाने की शपथ शिक्षकों एवं बच्चों ने प्रातः कालीन सभा में ली !
शपथ समारोह के बाद उत्तराखंड में पर्यटन, भारतीय पर्यटन , पर्यटन का महत्व एवं इसके लाभ पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय पर्यटन विभाग के दिशा निर्देशन में किया गया जिसमें 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया !
निर्णायक मण्डल ने प्रतियोगिता के बाद अनमोल खम्पा को प्रथम, हर्षिता खरोला को द्वितीय एवं आदित्य त्यागी को तृतीय स्थान के लिये विजेता घोषित किया !
प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने टूरिज्म विभाग द्वारा बच्चों में टूरिज्म के प्रति लगाव एवं इससे जुड़े फायदों के लिये विद्यालय में युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना किये जाने के लिये टूरिज्म विभाग की प्रसंशा की ! उन्होंने कहा क्लब के माध्यम से बच्चों में पर्यटन के प्रति उत्साह बढेगा !
इस अवसर पर निर्णायक मंडल सदस्य प्रमोद थपलियाल, राना कादिर, त्रिवेणी प्रसाद,युवा पर्यटन क्लब प्रभारी डी एम लखेड़ा, सी सी ए प्रभारी सीमा श्रीवास्तव, विनय कुमार, पल्लवी गुरूंग ,गौरव रावत, हिमानी, ज्योति हांडू, सुनील कुमार, अन्नू थपलियाल आदि शिक्षक उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments