Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 977

दु:खद : नहीं रहे पूर्व समाज कल्याण मंत्री राम प्रसाद टम्टा

0

हल्द्वानी, पूर्व समाज कल्याण मंत्री राम प्रसाद टम्टा का निधन हो गया है। वे हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचाराधीन थे। 80 वर्षीय टम्टा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। टम्टा मूलत: बागेश्वर का रहने वाले थे। उनका हल्द्वानी में भी आवास है।उनके निधन की खबर से कांग्रेस में शोक की लहर है।

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद घर लौटे बग्गा, बोले- पंजाब पुलिस ने अवैध तरीके से किया था अपहरण

0

चण्ड़ीगढ़, पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार पूरा दिन हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। दिल्ली से लेकर पंजाब तक राजनीति पारा चढ़ा रहा। इन सबके बीच नाटकीय घटनाक्रम के बाद भाजपा नेता बग्गा दिल्ली वापस लौट आए हैं। वह आज देर रात अपने घर भी पहुंच गे। मीडिया से बात करते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बग्गा ने कहा कि निश्चित रूप से ये संदेश देने की कोशिश है कि जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगा वो देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है और उसे हम छोड़ेंगे न।

बग्गा ने आगे कहा कि मुझे न पटका पहनने का मौका दिया, न चप्पल पहनने का मौका दिया और मुझे पुलिस जीप के अंदर फेंक दिया। उन्होंने दावा किया कि अवैध तरीके से ये अपहरण पंजाब पुलिस द्वारा किया गया था। लोकल पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद दिल्ली में अपने घर वापस आने के बाद से बग्गा के आवास पर जश्न का माहौल है। बग्गा के पिता पीएस बग्गा ने दावा किया है कि पुलिस अधिकारी तजिंदर को घसीटने लगे, उन्होंने उसे पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी, यह हमारे धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ है। हमने पंजाबी भाइयों से इसके खिलाफ आवाज उठाने को कहा है। अंत में तजिंदर वापस आ गया, यह सच्चाई की जीत है |

बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुलिस ही कानून तोड़ने का काम करे इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा? आम आदमी पार्टी को पहले से ही कहा जाता था कि अराजकता का दूसरा नाम आम आदमी पार्टी है। जहां पुलिस पावर मिली नहीं उनका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि किसी के वृद्ध पिता के साथ मारपीट करना, बगैर स्थानीय पुलिस को सूचना दिए उठाकर ले जाना, ये अपने आप में दिखाता है कि इनकी मंशा कुछ और है… पंजाब पुलिस को राजनीतिक रूप से उपयोग करना उचित नहीं है और इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है।

 

टाटा स्टील प्लांट में जोरदार धमाका, गैस लीक से मची अफरातफरी, दो के घायल होने की सूचना

0

जमशेदपुर, टाटा स्टील प्लांट में धमाके की खबर है। धमाका कोल प्लांट के बैटरी चैंबर नंबर 5, 6 और 7 में हुआ। इस धमाके में दो कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी। धमाके से भीषण आग लग गई और गैस लीकेज होने लगी।
बैटरी नंबर पांच, छह, सात के गैस लाइन में हाट जाब यानि गैस कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था, तभी गैस लाइन से गैस रिसाव होने लगा। गैस लाइन में कोक ओवन गैस था, जिसे कार्बन मोनोआक्साइड भी कहा जाता है। यह काफी ज्वलनशील होता है। इस घटना के बाद कंपनी के अंदर सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। यह जांच का विषय है कि जब गैस लाइन में वेल्डिंग का काम हो रहा था तो गैस लाइन को बंद किया गया था या नहीं।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कोक प्लांट के आसपास के अन्य दूसरे विभाग के चैंबर के शीशे टूट गए। विस्फोट की आवाज साकची, काशीडीह, एग्रीको समेत गोलमुरी, बर्मामाइंस और बारीडीह जैसे इलाके में सुनी गई।

 

भारत की प्रजनन दर में भारी गिरावट, नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे ने जारी की रिपोर्ट

0

नई दिल्‍ली, देश की आबादी की रफ्तार में गिरावट दर्ज की गई है। नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में बच्चे पैदा करने की रफ्तार 2.2% से घटकर 2% रह गई है। सर्वे में 35% पुरुषों का मानना है कि गर्भनिरोधक अपनाना महिलाओं का काम है। वहीं, 19.6% पुरुषों का मानना है कि गर्भनिरोधक का उपयोग करने वाली महिलाएं ‘स्वच्छंद’ हो सकती हैं।
सर्वे में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के 707 जिलों से करीब 6.37 लाख सैंपल लिए गए। रिपोर्ट कहती है कि चंडीगढ़ में सबसे अधिक 69% पुरुषों का मानना है कि गर्भनिरोधक अपनाना महिलाओं का काम है और पुरुषों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। केरल में सर्वेक्षण में शामिल 44.1 प्रतिशत पुरुषों के अनुसार गर्भनिरोधक का उपयोग करने वाली महिलाएं ‘स्वच्छंद’ हो सकती हैं। सर्वे में 55.2% पुरुषों का कहना है कि अगर कॉन्डम सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह ज्यादातर मामलों गर्भधारण से बचाता है। केवल 5 राज्य ऐसे हैं जहां प्रजनन दर 2.1% से ज्यादा है। ये हैं – बिहार, मेघालय, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मणिपुर।

मंत्रालय की तरफ से राष्‍ट्रीय परिवार स्‍वास्‍थ्‍य सर्वे एनएफएचएस-5 जारी किया। इसके अनुसार, यह भी पता चला है कि गर्भनिरोधकों को लेकर देश में जागरूकता का स्‍तर लगभग एकसमान है। 99 फीसदी शादीशुदा महिलाओं और पुरुषों को गर्भनिरोध का कम से कम एक आधुनिक तरीका पता था। यह बात दीगर है कि उनमें से केवल 54.6% ने ही उनका इस्‍तेमाल किया। नौकरी करने वाली ज्‍यादातर महिलाएं कॉन्‍ट्रासेप्‍शन यूज करने में यकीन रखते हैं। सर्वे में शामिल 66.3% फीसदी महिलाओं ने कहा कि उन्‍होंने आधुनिक गर्भनिरोधक इस्‍तेमाल किए हैं बेरोजगार महिलाओं में यह आंकड़ा 53.4% रहा।

परिवार नियोजन की जरूरत आर्थिक रूप से सबसे पिछड़े तबके में सबसे ज्‍यादा (11.4%) और सबसे रईस तबके में सबसे कम (8.6%) है। स्‍टडी के अनुसार, जैसे-जैसे आय बढ़ती है, गर्भनिरोधकों का इस्‍तेमाल बढ़ता जाता है। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर पूनम मुतरेजा ने कहा, ‘यह डेटा साबित करता है कि विकास ही सबसे अच्‍छा गर्भनिरोधक है।’ उन्‍होंने कहा कि ‘NFHS-5 के डेटा में खुश होने को बहुत कुछ है लेकिन हमारा फोकस उस पर होना चाहिए जो हम हासिल नहीं कर सके हैं। हमें समाज के शोषित हिस्‍से के लिए और काम करना होगा, जिन्‍हें शायद वर्ग, पहचान या भूगोल की वजह से अधिकार नहीं मिल पा रहे हों।

दर्दनाक हादसा : दो मंजिला इमारत में लगी आग, सात लोग जिंदा जले, आठ गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

0

नई दिल्ली, इंदौर में शुक्रवार तड़के 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के विजय नगर की एक बिल्डिंग में पलभर में सबकुछ तबाह हो गया। दरअसल विजय नगर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मकान में रहने वाले लोग गहरी नींद में सो रहे थे, अधिकांश की नींद में ही जलने व दमघुटने से मौत हो गई। आग में आठ लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि यह कॉलोनी इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित है। आग लगने की घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेजे। आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं।May be an image of 9 people and people standing

इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे।

हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसने इतनी तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

प्रदेश के गृह व इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। आग पर काबू पाया जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है। फॉरेंसिक और इंटेलिजेंस के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। विधायक महेंद्र हार्डिया और पुलिस कमिश्नर ने भी मौके का जायजा लिया है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया नवनिर्मित मॉ शाकुम्बरी अस्पताल का उद्घाटन

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नत्थनपुर, जोगीवाला स्थित 20 बेड के नवनिर्मित मॉ शाकुम्बरी एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अस्पताल की डायरेक्टर, डॉ0 पूजा वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं आप लोगों को बस यही याद लिदलवाना चाहता हूं, कि आप चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है, और आपका काम बहुत जिम्मेदारी का है। मुझे प्रसन्नता है कि इस अस्पताल में एलोपैथिक चिकित्सा के साथ ही साथ प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली, आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली अर्थात मिक्सपैथी दी जाती है। मैं किसी भी चिकित्सा प्रणाली का विरोधी नहीं हूं, परंतु यह जरूर कहना चाहता हूं कि भारत की आयुर्वेदिक जीवन पद्वति आज पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रही है। आयुर्वेद पांच हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है जो हमें हजारों वर्षों से स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखा रहा है। प्राचीन भारत में आयुर्वेद को रोगों के उपचार और स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत करने का सर्वोत्तम तरीकों में से एक माना जाता था। मैं आशा करूंगा कि यह अस्पताल कम कीमत में भरोसेमन्द चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा और आप लोग लाभ कमाने के लिए कम और सेवा करने के उद्देश्य के साथ कम आय वाले वर्ग के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगें। मैं अस्पताल प्रबंधन से यह भी आग्रह करूंगा कि आप आयुष्मान योजना से भी जुड़ें ताकि आम नागरिकों को भरोसेमंद चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क अथवा बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध करवाई जा सकें।
अस्पताल की डायरेक्टर, डॉ0 पूजा वर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि अस्पताल में क्षारसूत्र विशेषज्ञ के तौर पर डा0 अनुराग उनियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 राहुल वशिष्ट, आई0सी0यू0 स्पेशलिस्ट, डा0 एन0के0 अग्रवाल, जनरल सर्जन, डॉ0 इशाक, फिजीशियन डा0 विकास की सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में हर प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा के साथ ही पंचकर्म आयुर्वेद की सुविधा भी उपलब्ध हैं। आई0सी0यु0 क्रिटिकल केयर की सुविधा भी है और आयुर्वेदिक पद्धति के अनुसार भी इलाज किया जाता है।
इस अवसर पर सविता पंवार, क्षेत्रीय पार्षद जगदीश प्रसाद सेमवाल, शोभा नेगी, कमला बिष्ट, अभिषेक सिंह नेगी, भूपेन्द्र कंडारी, डीएस नेगी भी उपस्थित रहे।

 

‘‘उत्तराखण्ड शौर्य सम्मान मण्डल अभियान’’ ने किया कृषि मंत्री गणेश जोशी को सम्मानितMay be an image of 7 people and people standing

देहरादून, “डाल्यों का दगडिया’’ संस्था की ओर से संचालित ‘‘उत्तराखण्ड शौर्य सम्मान मण्डल अभियान’’ द्वारा कृषि मंत्री गणेश जोशी को उनके शिविर कार्यालय में सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री द्वारा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन की समस्या को संबोधित करने के लिए कृषि तथा बागवानी के कार्योंं को दिए जा रही प्राथमिकता एवं प्रोत्साहन तथा उत्तराखण्ड राज्य के इतिहास में पहली बार राज्य के शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए राज्यव्यापी शहीद सम्मान यात्रा के आयोजन के लिए संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
अंतरिम सरकार (2000-2002) में कैबिनेट मंत्री रहे मोहन सिंह रावत ‘‘गांववासी’’ जो कि ‘‘उत्तराखण्ड शौर्य सम्मान मण्डल अभियान’’ के संरक्षक हैं, ने बताया कि श्रीनगर गढ़वाल स्थित ‘‘डाल्यों का दगडिया’’ सामाजिक संस्था जो कि ‘‘राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृक्ष मित्र पुरस्कार’’ से सम्मानित है के माध्यम से यह मण्डल अभियान वर्ष 2015 से संचालित किया जा रहा है।

अनसंग हीरोज् (गुमनाम नायकों) को किया जाता है सम्मानित :

गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो. मोहन सिंह पंवार जो कि इस अभियान के सदस्य भी हैं, ने बताया कि राज्य में अपने अनूठे एवं समाजोपयोगी मिशन के द्वारा अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके सामाजिक रत्नों को ‘‘उत्तराखण्ड शौर्य सम्मान मण्डल अभियान’’ द्वारा उनके कार्यस्थल पर स्वयं जा कर सम्मानित किया जा रहा है। ‘‘हम विशेष तौर पर ऐसे अनसंग हीरोज् को खोज कर समाज के सामने ला रहे हैं, जो अपने – अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य तो कर रहे हैं परंतु प्रचार-प्रसार से बहुत दूर, चुपचाप अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
सम्मान मण्डल के सदस्य डॉ0 अरविंद दरमोड़ा ने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत 190 हिडन हीरोज को चिन्हित किया गया है। जिन्हें सम्मानित किया जा रहा है और इनके कामों को ’’आशा की किरणें’’ नाम से संकलित कर राज्य सरकार, केन्द्र सरकार तथा संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है।

इन्हें किया गया है सम्मानित :

जनपद रूद्रप्रयाग के जगत सिंह चौधरी जंगली – 60 प्रकार की बृ़क्षों के प्रजातियों को एक ही क्षेत्र में उगाया और वन खेती का मॉडल स्थापित किया। सुरजीत सिंह बरनाला भी विजिट कर चुके हैं।
राजकीय प्रा. वि. कोटमल्ला, घोलतिर, रूद्रप्रयाग, सत्येन्द्र भण्डारी – जिन्होंने एक सरकारी स्कूल की समस्त व्यवस्थाओं को मॉडनाईज किया। आज इस सरकारी स्कूल को रूद्रप्रयाग का ऑक्फोर्ड कहते हैं।
प्रेम चन्द्र शर्मा – जिन्होंने चकराता तहसील के अटाल गांव में कृषि विविधीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।
नारायणबगड़ के नारायण सिंह नेगी – वनोत्पादों को मार्केट से लिंक कर गांव वालों की आय संवर्धन का काम किया, जिससे वन पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया।
अनिल किशोर जोशी – टिहरी जिले के मलेथा गांव में शहतूत के मदरप्लांट की नर्सरी बना कर रेशम उत्पादकों के सहयोग के लिए उल्लेखनीय कार्य किया।

इस दौरान मोहन सिंह गांववासी, मोहन सिंह पंवार, डॉ. प्रणव पॉल, पद्मश्री प्रेम चन्द्र शर्मा, प्रेम पंचोली, एचडी शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

 

‘‘जहां ना पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि’’, साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन पर बोले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशीMay be an image of 8 people and people standing

देहरादून, रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित काव्य महाकुम्भ का औपचारिक उद्घाटन करने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे। महामंडलेश्वर, ऋषिकेश, परमानन्द जी महाराज एवं सूर्य चन्द्र सिंह चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर कविता संग्रह, ‘‘नया प्रेम गीत’’ सहित कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, बचपन से सुनता आया था कि ‘‘किताबें मानव की सबसे अच्छी मित्र होती हैं’’ पर इस अहसास को मैंने सबसे नजदीकी से जेल में महसूस किया। मेरे खिलाफ एक राजनीतिक षणयंत्र करके मुझे जब कांग्रेस सरकार द्वारा जेल में डाल दिया गया था उस समय जेल के बाहर मेरे समर्थकों और जेल की भीतर किताबों ने ही मुझे संबल दिया। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों के लिए कहावत है कि ‘‘जहां ना पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि’’। अर्थात जहां सूरज की किरणें भी नहीं पहुंचती वहां भी साहित्यकार की कल्पना और नजर पहुंच जाती है। किसी भी समाज के स्वस्थ्य विकास के लिए बुद्धीजीवियों / साहित्यकारों / कलाकारों तथा चिंतकों का होना अत्यंत आवश्यक शर्त है। मैं आज के इस आयोजन में आ कर इसलिए भी अत्यधिक धन्य महसूस कर रहा हूं कि मुझे आप जैसी महान विभूतियों और विद्यानों की संगति का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के सहसंयोजक सूर्य चन्द्र चौहान और श्रंगार कवि भूदत शर्मा मेरे अच्छे मित्र भी हैं। ‘‘उत्तराखंड की ज़िया’’ साहित्य संस्था के पदाधिकारियों को मैं एक बार फिर से ऐसे महाकाव्य कुम्भ के आयोजन के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर देवबंद से आए कवि, गुलजार जिगर, भूदत शर्मा, जिया शर्मा एवं सूर्य चन्द्र सिंह चौहान एवं विभिन्न राज्यों से पधारे कविगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव स्थलीय निरीक्षण के बाद कोटीगाड़ में बोट संचालन को हरी झंडी

0

नई टिहरी, जिलाधिकारी इवा आशीष के स्थलीय निरीक्षण के बाद को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बोट संचालन को हरी झंडी दे दी है। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने की उम्मीद है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज तिवाड़ गांव कोटिगाड़ में उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के कायक बोट, पैडल बोट, चपु बोट आदि का स्थलीय निरीक्षण कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बोट संचालन की अनुमति प्रदान करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति, तिवाड़ गांव मरोड़ा टिहरी गढ़वाल एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (टाडा) के बीच हुए अनुबंध के तहत सभी कार्य पूर्ण होने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कार्यों का निरीक्षण कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बोट का संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जरूरी बोट्स संचालन संबंधी सभी दस्तावेज चैक किये गये। जिलाधिकारी ने पुनर्वास की बोट्स को एक सप्ताह के भीतर समिति को हैंडओवर करने का आश्वासन देते हुए समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार को इन बोट्स को एक माह के अन्दर सुसज्जित कर पर्यटकों के लिए तैयार करने को कहा, ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही झील में पर्यटकों को कोटि के साथ-साथ नए स्थान पर नई बोट का आनंद लेने का लाभ भी मिलेगा और आने वाले भविष्य में स्थानीय स्तर पर लोगो को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोटीगाड में बोटिंग प्वाईंट पर स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्थानीय उत्पादों की दुकानें लगाकर स्वरोजगार के साथ ही आर्थिकी मजबूत की जा सकती है। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा कोटिगाड़ स्थित बोटिंग पॉइंट का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि समिति द्वारा कायक बोट, पैडल बोट, चपु बोट सहित 14 प्रकार की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। कहा कि जल्द ही बोटों को पर्यटको के लिए शुरू कर दिया जायेगा और यह पायलट प्रोजेक्ट झील किनारे बसे 27 गांवों के लिए रोजगार हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, ग्राम प्रधान तिवाड़ गांव संगीता रावत, समिति के महासचिव दिनेश चन्द्र पंवार, समिति से नवीन नेगी, नरेन्द्र रावत, विजय पाल नेगी, दिलबर पंवार, विनोद रावत सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

पर्यटन विकास परिषद द्वारा 17 मई से 30 मई 2022 तक बेसिक क्याकिंग का प्रशिक्षण करेगा आयोजितMay be an image of 7 people, people standing, outdoors and text

देहरादून, राज्य पर्यटन विकास परिषद के जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी ने अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कोटी कालोनी टिहरी में स्व. दिनेश सिंह रावत, साहसिक खेल अकादमी में 17 मई 2022 से 30 मई 2022 तक बेसिक क्याकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत वाॅटर स्पोर्टस में रुची रखने वाले जनपद देहरादून के युवाओं का चयन कर संदर्भित प्रशिक्षण दिलवाया जाना प्रस्तावित है।

साथ ही इच्छुक युवा (युवक/युवती) क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड़ देहरादून से संदर्भित प्रशिक्षण हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। युवाओं का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा।

उक्त के अतिरिक्त माह जून 2022 में पर्वतारोहण भारतीय रंघ, नई दिल्ली के माध्यम से गढ़वाल में अवस्थित श्रीकंठ पर्वत 6133 मीटर पर पर्वतारोहण अभियान कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त पर्वतारोहण अभियान में भाग लेने के इच्छुक Advance Mountaineering Course ‘A’ श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन पत्र क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय गांधी रोड़ देहरादून से प्राप्त कर पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए 19 मई 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते है।

 

बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा : स्पीकरMay be an image of 7 people, people sitting and people standing

 

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों की व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की|इस दौरान ऋतु खंडूडी ने अधिकारियों को स्कूलों की दशा बेहतर करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाने हेतु प्रयास करने के निर्देश के साथ-साथ जरुरी सुझाव भी दिए|
विधानसभा भवन, देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक ली।जिसमें विभागीय ढांचा, विद्यालय भवनों, शिक्षकों, स्मार्ट क्लासेज, शौचालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों की संख्या एवं उन विद्यालयों में छात्र संख्या, शिक्षकों की स्थिति एवं अवस्थापना सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की|
अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 शैक्षणिक संकुल जिनमें झंडीचौड, मोटाढाक, सीताबपुर एवं नगर क्षेत्र कोटद्वार हैं| इन चारों शैक्षणिक संकुल में 44 प्राथमिक विद्यालय, 11 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 5 हाई स्कूल एवं 14 इंटरमीडिएट विद्यालय वर्तमान में चल रहे हैं| इस दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के आधार पर अध्ययनरत छात्रों की संख्या एवं उसमें अध्यापकों की स्थिति के बारे में भी विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया| विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी स्कूलों के भवनों की स्थिति एवं ढांचागत सुविधाओं के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 8 करोड रुपए की लागत से सभी 71 विद्यालयों की स्थिति को सुधारा जा सकता है जिसमें कि 27 अतिरिक्त कक्ष भी बनाए जा सकते हैं| अधिकारियों ने बताया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 करोड़ की लागत से इन सभी स्कूलों के भवन मरम्मत से लेकर अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है|
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं एवं जल्द से जल्द धनराशि स्वीकृत करा कर स्कूलों को बेहतर बनाया जाए| विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अस्थापना सुविधा विकसित करने, स्मार्ट क्लासेस बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं होगा|गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नई शिक्षा नीति एवं स्कूलों में संस्कृत शिक्षा दिए जाने संबंधित विषय पर भी अधिकारियों से बातचीत की|
इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक एमएस बिष्ट, अपर निदेशक एसपी खाली, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ आनंद भारद्वाज, अपर निदेशक बेसिक वी एस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|

 

चिकित्सा प्रबंध समिति की मासिक बैठक : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के प्रसव तथा वार्ड में हॉट एसईसी लगाई जाएगीMay be an image of 9 people, people sitting, people standing and indoor

मुनस्यारी, चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती महिलाओं के प्रसव तथा वार्ड में हॉट एसईसी लगाई जाएगी। ताकि महिलाओं को जाड़े के मौसम में बाहर की ठंड का एहसास ना हो। समिति की बैठक में तय किया गया है कि आपात स्थिति को छोड़कर अगर किसी चिकित्सक ने बाहर से पैथौलांजी की जांच कराई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाएगी। दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे ताकि अस्पताल नहीं पहुंचने वाले लोगों को घर पर ही चिकित्सा तथा जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शादी की चिकित्सा प्रबंध समिति की मासिक बैठक जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि समिति के खाते में 9,2207 शेष बचे हुए हैं। पिछली बैठक का कार्यवृत्त रखा गया, जिसके एक-एक बिंदु की समीक्षा की गई। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय से छूटे अधुरे कार्यों को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया।
बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के मरीजों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए समिति के खाते से बाजार से खरीदे जाने वाली आवश्यक दवाइयां एलपी के माध्यम से खरीद कर गंभीर मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। रैवीज के इंजेक्शनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाय, ताकि सभी इंजेक्शन गरीब परिवारों को अस्पताल से ही लगायी जाय।
बैठक में तय किया गया कि के मौसम में प्रसव कक्ष तथा गर्भवती महिलाओं को के वार्ड अत्यधिक ठंड होने के कारण महिला तथा चिकित्सकों को कार्य करना कठिन हो जाता है। इसलिए प्रथम चरण में इन दोनों कक्षों में हाट एसी लगाया जाएगा। अस्पताल में जांच की सरकारी तथा आउटसोर्सिंग सेवा उपलब्ध होने के कारण कोई भी चिकित्सक आपात स्थिति को छोड़कर बाहर से पैथोलॉजी जांच नहीं करेगा। इसके लिए तय किया गया कि एक पृथक से पंजिका बनेगी। जिसमें बाहर से जांच होने वाले मरीजों का विवरण रखा जायेगा, जिसकी समय समय पर समीक्षा होगी कि कहीं बाहर से जांच गलत तो नहीं हुआ है। मरीज अगर लिखित रूप से देता है कि वह बाजार से जांच कराने के लिए सहमत है, तो इस स्थिति में मरीज को छूट जाएगी।
बैठक में विभिन्न प्रकार के आवश्यक चिकित्सा उपकरणों को खरीदने पर सहमति व्यक्त की गई।बैठक में तय किया गया कि अस्पताल तथा आवाज के भवनों की जर्जर स्थिति को ठीक करने के लिए जिला योजना समिति के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए। इस अस्पताल की दशा सुधारने के लिए जिलाधिकारी से खनिज फाउंडेशन के अंतर्गत मदद देने की गुहार भी लगाई गई।
बैठक में समिति के सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डां गौरव कुमार, डां प्रणिता टोलिया, डां कृष्णा, कोषाधिकारी एलएस टोलिया, खंड विकास अधिकारी प्रेम राम, बाल विकास परियोजना अधिकारी हीरा शाही, फार्मासिस्ट ललित बृजवाल, डीपीओ प्रताप बिष्ट, लिपिक बोहरा उपस्थित रहे।

अधिक जांच कराने वाली आशा को मिलेगा पुरस्कार

मुनस्यारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्सिंग पैथौलांजी में हो रही निशुल्क जांच में अपने क्षेत्र से अधिक लोगों की जांच कराने वाली आशा कार्यकर्ती को सम्मानित किया जाएगा।
जांच के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। सम्मान जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया निजि स्तर पर देंगें।

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, रिया प्रथम, शिवम द्वितीय और दीपक तृतीय स्थान पर रहे

0

टिहरी, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के गणित विभाग की विभागीय परिषद द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग प्रभारी डॉक्टर चंदा टी नौटियाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य, विषय वस्तु तथा विभागीय परिषद कार्यकारिणी के चयनित अध्यक्ष रिया भंडारी (बीएससी तृतीय वर्ष), उपाध्यक्ष सरिता( बीएससी तृतीय वर्ष), सचिव दीपक ( बीएससी तृतीय वर्ष), सह सचिव सुनील भट्ट (बीएससी प्रथम ) तथा कोषाध्यक्ष नेहा जोशी ( बीएससी प्रथम वर्ष) का परिचय करवाया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर यू.सी. मैथानी के प्रेरक शब्दों व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की रिया भंडारी ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष के शिवम ने द्वितीय स्थान तथा बीएससी तृतीय वर्ष के दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, आशीष कुमार( बीएससी तृतीय वर्ष) चौथे स्थान पर रहे तथा अंशुल बीएससी तृतीय वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया परिणामों की घोषणा के साथ डॉ. चंदा टी नौटियाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समापन उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैथानी ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा गणित के पारंपरिक भारतीय गणित ज्ञान को सर्वोपरि बताते हुए शून्य के आविष्कार पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. सृचना सचदेवा, डॉ. रश्मि उनियाल, डॉ संजय कुमार, डॉ. विजय पी भट्ट, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विक्रम सिंह बर्त्वाल डॉ. जितेंद्र नौटियाल व विशाल त्यागी एवं अन्य उपस्थित रहे।

पुलिस सब इंस्पेक्टर पर बदमाशों का हमला, हालत नाजुक, हमलावर फरार

0

काशीपुर, अपने घर आए एक एसआई पर बीती रात बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्द्वानी में तैनात एसआई आसिफ खां और उनके भाई पर करीब दर्जन भर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। एसआई आसिफ खां अपने घर ईद मनाने के लिए काशीपुर आए थे। इस हमले में एसआई और उनके भाई को गंभीर चोट आई हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है। घायल एसआई को काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।

बता दें कि देर रात काशीपुर कोतवाली में घायल अवस्था में परिजनों के साथ पहुंचे एसआई आसिफ खां और उनके परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि गंगे बाबा रोड से गुजरते हुए अपने परिवार के साथ ईद मिलन के लिए पड़ोस के गांव बैलजूड़ी में अपने मामा के यहां जा रहे थे कि तभी गंगे बाबा तिराहे के निकट खड़े चार पांच बदमाश उनके साथ बदसलूकी करने लगे, जिसका उन्होंने विरोध किया गया तो वह लूट खसोट पर उतारू हो गए।

इस बीच खबर मिलने पर उनके बड़े भाई असलम खां और उनका भतीजा अशरफ वहां पहुंचे, तो बदमाश ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। बताया जा रहा है अवैध असलाह लेकर आए युवकों ने उन सभी पर जानलेवा हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। घायल एसआई और उनके घायल परिजनों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, एसआई आसिफ खां की हालत नाजुक पाते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।

कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी बदमाश फरार हैं। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

किरन नेगी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0

देहरादून/दिल्ली, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में किरन नेगी की 2012 में जघन्य हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए दिल्ली की उत्तराखंड एकता मंच, गढ़वाल हिततैषणी सभा दिल्ली, उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच एवं समस्त सामाजिक संस्थाओं की मुहिम का समर्थन करते हुए अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने भी भारत की बेटी किरण नेगी व उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए, दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. May be an image of 11 people, people standing, footwear and outdoorsगौरतलब है कि यह घटना 9 फरवरी 2012 में दिल्ली की नजफगढ़ की कॉलोनी में एक गरीब परिवार की बेटी किरण नेगी जो अपने पिता की बड़ी बेटी होने के कारण उनकी मदद करके उनका सहारा बनी हुई थी. एक दिन शाम को जब वह पैदल ही अपनी सहेलियों के साथ घर वापस लौट रही थी तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उसी रास्ते में अगवा कर लिया और फिर उसका गैंगरेप कर उसके साथ मारपीट के अलावा उसके शरीर को भी बुरी तरह से क्षति पहुंचाई और उसे अधमरा करके छोड़कर भाग गए, बाद में अस्पताल में किरन नेगी ने दम तोड़ दिया, इस मामले को मीडिया में प्रचारित ना होने के कारण इस केस में सुस्त रफ्तार से कार्रवाई होने पर किरण की परिवार व समाज के लोग अति आक्रोशित हैं हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने उन बलात्कारियों को फांसी की सजा सुनाई पर मामला माननीय उच्चतम न्यायालय में जाने से लगभग 6 साल से उसका फैसला नहीं हो पा रहा है. विरोधी पक्ष हाईकोर्ट के फैसले को बदलने का दबाव डाल रहे हैं जिससे इस केस को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस को कमजोर बनाया जा सके. दिल्ली हितैषिणी गढ़वाल सभा व कुछ अन्य सामाजिक संस्थाएं किरन के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए वर्षों से प्रयासरत है.May be an image of 3 people, people standing and outdoors

‘दिल्ली ! किरन नेगी जघन्य हत्याकांड के दोषियों के सजा के लिए अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने छेड़ी मुहिम’

May be an image of text that says 'मा. उच्चतम न्यायालय से जन जन की अपील 12 वर्ष पूर्व गैगरेप की पीडिता दिल्ली निवासी किरन नेगी के हत्यारो को फाँसी दो...फाँसी दो... दो निवेदक: રભમ अखिल गढ़वाल सभा, देहरादून'

उक्त घटना की जानकारी हितैषणी गढ़वाल सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री अजय सिंह बिष्ट द्वारा पिछले दिनों अखिल गढ़वाल सभा देहरादून मैं मुलाकात के दौरान ज्ञात होने पर अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने भी उस घटना की भर्त्सना करते हुए अत्यंत आक्रोशित है और माननीय उच्चतम न्यायालय से मांग करती है कि उक्त घटना पर शीघ्र फैसला सुनाते हुए निर्भया मामले गीत है सभी आरोपियों को हाईकोर्ट की फांसी की सजा को बरकरार रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र फांसी दी जाए जिससे पीड़िता को शीघ्र न्याय मिलने पर उसकी आत्मा को शांति प्रदान हो.May be an image of 9 people, people standing and text that says 'नेगीके बहा कौंडल मार्च नजफगढ़ की दामिनी किरन नेगी के हत्यारों को फाँसी की सजा दिलाने हैतु समय श्ाम 5:00 बजे, जन्तर मनतद नई देल्ली उत्तराखंड एकता मंच, दिल्ली एवं समस्त सामाजिक संगठन'
आज शाम को सरस्वती विहार चौक माता मंदिर रोड अजबपुर खुर्द में सैकड़ों लोगों द्वारा स्वर्गीय किरण नेगी और उसके परिवार को न्याय दिलाने की की मांग का पुरजोर समर्थन किया. इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट कोषाध्यक्ष श्री संतोष गैरोला सह सचिव श्री दिनेश बौडाई, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट प्रचार सचिव श्री अजय जोशी प्रबंध सचिव श्री वीरेंद्र असवाल, श्री पंचम सिंह बिष्ट श्री कैलाश तिवारी श्रीमती विजयलक्ष्मी गुसाईं श्रीमती राजेश्वरी नेगी श्री प्रदीप कुकरेती श्री दर्शन लाल बिंजोला पार्षद श्री राजकुमार कक्कर श्री गौरव खंडूरी श्री दीपक रावत श्री रमेश सिंह कठेत श्री आशीष गुसाईं श्री दीपक काला श्री पुष्कर सिंह नेगी श्रीमती द्वारिका बिष्ट श्रीमती राजेश्वरी नेगी श्री राज मोहन सिंह रावत श्री कैलाश रमोला श्री अनूप सिंह फर्त्याल श्री दिनेश जुयाल श्री एसपी बडोनी श्री कुंदन सिंह राणा श्री विनोद सिंह पुंडीर श्री दौलत सिंह कंडारी आदि उपस्थित थे।