Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 978

SBI ने नियमों में कर दिया बड़ा बदलाव, अब निकासी को करना होगा यह काम, जानिए तरीका

0

नई दिल्लीः देश सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अब एटीएम से पैसे निकालने के नियममों में बदलाव कर दिया है। एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश की निकासी करते हैं तो ओटीपी देना होगा।

ओटीपी डालने के बाद ही आप पैसा निकाल सकेंगे।

एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है।

बता दें, एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

जानिए डिटेल

– SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

– एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

– नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

बता दें कि ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए न‍ियमों में रेलवे ने क‍िया बदलाव, आपको होगा बड़ा फायदा

0

अगर आप और आपका पर‍िवार अक्‍सर ट्रेन में सफर करता है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से ट्रेन ट‍िकट बुक‍िंग के न‍ियमों में बदलाव क‍िया गया है.

आईआरसीटीसी (IRCTC) अब टिकट बुक करने वालों को बड़ी सुविधा दे रहा है.

पहले से ज्यादा टिकट बुक करा सकते

बदलाव के बाद अब आप एक महीने में पहले से ज्यादा टिकट बुक करा सकते हैं. पहले आप अपने आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट से 6 ट‍िकट तक बुक कर सकते थे. लेक‍िन अब यद‍ि आप अपने IRCTC अकाउंट से आधार ल‍िंक (Aadhaar Card Link With IRCTC) कर लेते हैं तो इसका फायदा आपको और आपके पर‍िवार को म‍िलेगा.

महीने में 12 ट‍िकट बुक कराने की ल‍िम‍िट

आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट से आधार ल‍िंक (Aadhaar Link) करने के बाद अब आप एक महीने में 12 ट‍िकट तक बुक करा सकते हैं. अगर आप ट्रेन से कम यात्रा भी करते हैं तो भी आपको अपना आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से ल‍िंक कर लेना चाह‍िए. इससे जरूरत पड़ने पर आप कभी भी परेशान नहीं होंगे. आइए जानते हैं आधार से ल‍िंक करने का तरीका…

आधार से कैसे ल‍िंक करें IRCTC अकाउंट

1. सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
2. यहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें लें.
3. होम पेज पर ‘My Account Section’ में ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करें.
4. अब अगले पेज पर आधार नंबर डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.
5. Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करके वेर‍िफ‍िकेशन करें.
6. संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे लिखे ‘Verify’ पर क्लिक करें.

बिना बारात के ससुराल पहुंचा दूल्हा, सात फेरों के बीच आंखों से टपकने लगे आंसू, जानें पूरा मामला

0

हादसे में सात बारातियों की मौत के चलते बिन बारात के गुमसुम दूल्हा गांव पहुंचा तो सनसनी फैल गई। साथियों की मौत की सूचना आने के साथ ही अधिकांश बाराती गांव से पहले ही लौट कर वापस चले गए थे।

कुछ मदद के लिए अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद बेहद गमगीन माहौल में शादी की रस्में निभाई गई। इस दौरान हर एक की आंख नम थी। दूल्हे की आंख से भी कई बार आंसू टपके।
मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र रहरा माफी गांव निवासी विशाल की शुक्रवार को अजीमनगर थाना क्षेत्र के काशीपुर आंगा बारात आई थी।

दूल्हा की गाड़ी के साथ चल रही बारातियों से भरी इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सात बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया था। दुल्हन शीतल के गांव पहुंचने से पहले ही सारे बाराती वापस लौट आए थे। कोई बाराती हादसे की ओर भागा तो कोई जिला अस्पताल में घायलों की मदद को पहुंच गया। अधिकतर बाराती लौट कर वापस अपने गांव की ओर रवाना हो गए।

गांव से पहले ही दूल्हा ने भी अपनी गाड़ी को रुकवा दिया था। दूल्हे के साथ गाड़ी में बैठे बाराती भी वापस चले गए थे। दोपहर करीब तीन बजे के बाद बिना बारात के दूल्हा गांव पहुंचा तो सनसनी फैल गई। दूल्हा की नम आंखें देख घर वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। शाम को गमगीन माहौल में शादी की रस्में शुरू कराई गई। शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे की आंख से आंसू टपकते देखे गए। देर शाम तक शादी की सभी रस्में पूरी कर ली गई। दुल्हन की विदाई के समय माहौल पूरी तरह से गमगीन था। दूल्हे की गाड़ी में बैठते समय दुल्हन बेसुध हो गई थी।

जोधपुर में बिगड़े हालात, लगाया गया कर्फ्यू, 8 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया

0

राजस्थान की गहलोत सरकार ने जोधपुर में कर्फ्यू का दायरा 8 मई तक बढ़ा दिया है। कर्फ्यू 8 मई रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आज शुक्रवार को कर्फ्यू में दो घंटे की राहत दी गई थी

ये 8 मई रात बारह बजे तक जारी रहेगा. इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. इससे पहले आज शुक्रवार को कर्फ्यू में दो घंटे की राहत दी गई. इस दौरान लोगों ने अपनी जरूरतों से जुड़े सामानाों की खरीदारी की. एएसपी दशरथ सिंह ने बताया कि हमें यहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली है.

किसी अफवाह पर यकीन न करें- एडीजी संजय अग्रवाल

वहीं एडीजी संजय अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह के अफवाह पर यकीन न करें. उन्होंने शुक्रवार को कहा, “जोधपुर हिंसा में कल रात तक 211 लोगों को गिरफ़्तार किया है और 22-23 मुकदमे दर्ज़ हुए हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. रात में छोटी-मोटी घटना हुई थी. ” गौरतलब है कि शहर में 2 मई सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था. शहर के लगभग 10 थाना इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लागू है.
कर्फ्यू के दौरान रहेगी ये छूट

कर्फ्यू के दौरान अलग-अलग स्कूलों की परीक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा के कार्य में लगे स्टाफ को आने जाने की छूट होगी.
मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सेवा से संबंधिक कर्मचारी, बैंक के कर्मचारी, न्यायिक सेवाओं से संबंध रखने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार/मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र/दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी.
समाचार पत्र वितरक (हॉकर्स) को पेपर बांटने की अनुमति होगी.
अन्य विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक होने पर कर्फ्यू में निकलने के लिए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थानाधिकारी अनुमति दे सकेंगे.

कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट ने पुत्र सहित थामा आम आदमी पार्टी का दामन

0

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद जोत सिंह बिष्ट ने 6 मई को ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है और उनके साथ उनका बेटा हिम्मत सिंह बिष्ट भी आप में शामिल हुआ। दोनों को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप की सदस्यता दिलाई है।
जोत सिंह बिष्ट पिछले कई सालों से कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे 40 साल से पार्टी के सदस्य रहे। जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रदेश कार्यकारणी की कार्यप्रणाली से दुःखी होकर पार्टी की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के बाद से ही लगातार भितरघात होने की शिकायत पार्टी के भीतर करते रहे हैं, लेकिन उनकी अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।
हांलांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी जोत सिंह बिष्ट के पार्टी छोड़ने पर दुःख व्यक्त किया है। हरीश रावत ने कहा था कि वे जोत सिंह बिष्ट को मनाने का प्रयास कर रहे है। उनकी नाराजगी को जल्द दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले ही जोत सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।

एस एम जे एन पी जी कॉलेज में छात्रों ने दिखाये खेल प्रतियोगिता में जौहर

0

हरिद्वार 6 मई (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित हुई 400 मीटर दौड़ ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एण् प्रथम की प्रियंका सेमवाल ने प्रथम स्थानए बीण्कामण् प्रथम सेम की प्राची बिष्ट ने द्वितीय तथा बीण्एण् षष्टम सेम की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ ;छात्र वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एससीण् प्रथम सेम के जोनी कश्यप ने प्रथम स्थानए बीण्काॅमण् द्वितीय सेम के गणेश वर्मा ने द्वितीय तथा एमण्काॅमण् चतुर्थ सेम के मोहित कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए कालेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऊँची कूद ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एण् प्रथम की प्रियंका सेमवाल ने प्रथम स्थानए बीण्काॅमण् प्रथम की तनीषा शर्मा ने द्वितीय तथा बीण्काॅमण् प्रथम की कुमकुम जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक ;छात्र वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एण् प्रथम के आशीष ने प्रथम स्थानए बीण्एण् प्रथम के आशीष भण्डारी ने द्वितीय तथा बीण्एससीण् प्रथम के राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक डा सुषमा नयालए विनय थपलियालए खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ष्रविष्ए राजेश मिश्राए अंकुर चौहानए मधुर अनेजाए उत्सव आनन्द के सक्रिय सहयोग के लिए साधुवाद दिया प्रतियोगिताओं को सफल कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डा सरस्वती पाठक डा संजय कुमार माहेश्वरी डा जेण्सीण् आर्य डा नलिनी जैन डा आशा शर्मा डा मोना शर्मा डा रेनू सिंह वैभव बत्रा डा सुगन्धा वर्मा डा पूर्णिमा सुन्दरियाल पदमावती तनेजा डा शिव कुमार चौहान डा मनोज सोही डा लता शर्मा अंकित अग्रवाल मोहन चन्द पाण्डेयए आदि का सहयोग रहा।

गंगा सप्तमी पर श्री गंगा सभा गंगा महोत्सव का आयोजन 8 मई से 10 मई तक

0

हरिद्वार 6 मई (कुलभूषण)  इस बार पहली बार हरिद्वार में गंगा सप्तमी पर श्री गंगा सभा गंगा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मिलित होंगे साथ ही इस महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल भी सम्मिलित होंगे। आपको बता दे कि गंगा महोत्सव की शुरुआत 8 मई को गंगा सप्तमी के दिन से हो जाएगी जो कि 10 मई तक चलेगा ।गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने बताया कि इस बार श्री गंगा सभा ने पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो कि हर वर्ष अब से मनाया जाएगा इसकी शुरुआत गंगा सप्तमी के दिन पूजा अर्चना के साथ 8 मई को की जाएगी जिसके बाद 9 मई को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के द्वारा हर की पौड़ी पर आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे जिसके बाद 10 तारीख को हर की पौड़ी पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा साथ ही तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि आने वाले समय में इस महोत्सव को वृहद रूप देने का हमारे द्वारा प्रयास किया जाएगा l

‘पॉल मर्चेंट्स’ ने उत्तराखण्ड़ में 20 नई शाखाओं के साथ किया विस्तार, दून में खोली गोल्ड लोन शाखा

0

देहरादून, पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस, एक तेजी से बढ़ते एनबीएफसी ने आज चकराता रोड, देहरादून में एक नई शाखा खोली है, इस शाखा का उद्घाटन पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री रजनीश बंसल ने किया, श्री शाइबू चेरियन (सीईओ और निदेशक, पॉल मर्चेंट फाइनेंस) और श्री दिग्विजय सिंह (बिजनेस हेड, पॉल मर्चेंट फाइनेंस) भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री रजनीश बंसल ने कहा, “यह हमारे लिए देहरादून और उत्तराखंड के लोगों को सर्वोत्तम वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की सुविधा प्रदान करते हुए इस क्षेत्र की समृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर है। हम बेदाग ट्रैक रिकॉर्ड के साथ 30 साल पुराने विश्वसनीय ब्रांड हैं, जहां हमारा प्राथमिक ध्यान अनुपालन के साथ गुणवत्ता पर है। पॉल मर्चेंट्स को सबसे पसंदीदा वित्तीय भागीदार के रूप में स्थापित करने का हमारा उद्देश्य, हम अपने ग्राहकों को समय पर सेवाएं प्रदान करने और उनकी वित्तीय और यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन देते हैं।

कंपनी ने हाल ही में हरिद्वार और रुड़की में शाखाएं खोली थीं। कंपनी जल्द ही उत्तराखंड के और कस्बों और शहरों में विस्तार करेगी, इस साल 17 नई शाखाएं खोलने की योजना है। कंपनी निर्बाध ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए अपने शाखा संचालन के लिए स्थानीय लोगों को रोजगार देने में विश्वास करती है, इससे राज्य में 200 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। इन शाखाओं के माध्यम से कंपनी गोल्ड लोन, इंश्योरेंस सर्विसेज, मनी ट्रांसफर, प्रीपेड कार्ड्स, यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, टिकटिंग और ट्रैवल सर्विसेज आदि की पेशकश करेगी। पॉल मर्चेंट्स के पास उन्नत सुरक्षा प्रणालियां हैं, प्रशिक्षित और कुशल कर्मचारी, एक मजबूत सॉफ्टवेयर, एक आज्ञाकारी प्रक्रिया और सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड जो ग्राहक को पारदर्शिता प्रदान करता है।
कंपनी के सीईओ श्री शाइबू चेरियन ने कहा कि कंपनी शून्य प्रसंस्करण शुल्क, न्यूनतम दस्तावेज और त्वरित वितरण के साथ आसान और त्वरित गोल्ड लोन प्रदान करती है। लॉकडाउन के बाद गोल्ड लोन की मांग बढ़ी है, हम उधारकर्ताओं को हमसे गोल्ड लोन प्राप्त करके भारी क्रेडिट गैप को प्रबंधित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे पास उत्पादों का एक गुलदस्ता है जो ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। उत्तराखंड तक विस्तार वित्तीय समावेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है।

वर्तमान में कंपनी की पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू में शाखाएं हैं और उत्तरी राज्यों में शाखाएं खोलने की आक्रामक योजना है। कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी NBFC लाइसेंस के तहत एक NBFC के रूप में कार्य करती है, इसके अतिरिक्त कंपनी के पास RBI से प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट लाइसेंस और IRDAI से कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस है।

यह उल्लेख किया जाना है कि पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस ने थोड़े समय में पूरे उत्तरी भारत में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित की है और वित्तीय सेवाओं के हमारे विविध स्पेक्ट्रम के साथ व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को बड़ी आकांक्षा के लिए सशक्त बनाकर भारत में एक क्रांति को प्रज्वलित कर रहा है। 200000 क़ीमती ग्राहक, 400+ प्रतिबद्ध कर्मचारी, और 60+ शाखाएँ, कंपनी ने हाल के वर्षों में जबरदस्त विकास किया है। नए स्थानों में अपने पदचिह्नों का विस्तार करने के अवसर के साथ, कंपनी देश की सबसे तेजी से बढ़ती गोल्ड लोन कंपनी के रूप में उभर रही है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, उत्तराखंड में 148 मोबाईल हेल्थ टीमें कार्यरत

0

देहरादून, उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समस्त जनपदों में कार्यशील है। जिसमें राज्य में 148 मोबाईल हेल्थ टीमें कार्यरत हैं। जिनका मुख्य उद्देश्य समस्त आंगनबाड़ियों, सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना है। तथा किसी जन्म दोष से ग्रसित पाए जाने वाले बच्चों को डी.ई.आई.सी. के माध्यम से अनुबंधित तृतीयक शल्य चिकित्सा केंद्रों में संदर्भित करना है।
उपरोक्त कार्यक्रम के संदर्भ में डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपदों में कार्यरतडी.ई.आई.सी. एवं आर.बी.एस.के. प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सभी जनपदों के प्रबंधकों ने अपने जनपद में चल रहे कार्यक्रमों का विस्तारीत प्रस्तुतिकरण दिया।
कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए, डॉ. नैथानी ने सभी प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि, वह कार्यक्रम के महत्व को ध्यान में रखते हुए एवं जनपदों के सभी विभागों से समन्वय बनाकर सभी लक्षित बच्चों की स्क्रीनिंग करवाएं एवं बिमार पाए जाने वाले बच्चों को उच्च केंद्रों में संदर्भित करना सुनिश्चित करें।
साथ ही डॉ. नैथानी द्वारा निर्देश दिए गये की डी.ई.आई.सी. के माध्यम से रैफर होने वाले बच्चों की समय पर प्रारम्भिक पहचान कर तृतीयक शल्य चिकित्सा केंद्रों में संदर्भण किया जाए। जिससे लाभार्थियों को पूर्ण रुप से चिकित्सा उपचार समय पर प्राप्त हो सके।
इस दौरान राज्य कार्यक्रम अधिकारी, आर.बी.एस.के., डॉ कुलदीप मर्तोलिया द्वारा कार्यक्रम के सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में डॉ. आंचल रावत, प्रेम भट्ट, बसन्त गोस्वामी, नीतू बिष्ट, विजयलक्ष्मी उनियाल, नेहा पानू, मोहम्मद इब्राहिम, अनूप थपलियाल, निम्मी, मनोज भट्ट, आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से होगा मुख्यमंत्री धामी का सीधा मुकाबला, यूकेडी व आप ने अभी घोषित नहीं किए प्रत्याशी

0

देहरादून, चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी पर दांव लगाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शुक्रवार को जारी पत्र में यह जानकारी दी गयी है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से निर्मला गहतोड़ी के नाम का चयन किया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विधायक बनने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं। पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारेगी लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद पार्टी ने श्रीमती गहतोड़ी पर दांव लगाना उचित समझा।

भाजपा के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफा देने से यहां उप चुनाव कराया जा रहा है। चंपावत विधानसभा के लिये आगामी 31 मई को मतदान होना है और तीन जून को मतगणना सुनिश्चत है। उत्तराखंड क्रांति दल एवं आम आदमी पार्टी की ओर से अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सीधी टक्कर कांग्रेस एवं भाजपा के बीच ही मानी जा रही है।