Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 976

अब ‘हरदा’ पर अपने ही पुत्र आनंद का बड़ा राजनैतिक हमला….!

0

देहरादून, पूर्व सीएम हरीश रावत इशारों इशारों में दिल्ली से लेकर देहरादून तक कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेताओं पर जाने अनजाने उनकी राजनैतिक कूटनीति को समझ नहीं पाने का आरोप लगाकर सहानभूति लेते रहते हैं । लेकिन अब सोशल मीडिया को हथियार बनाकर विरोधियों पर निशाना साधने की कला में पारंगत हरदा पर स्वयं उनके पुत्र व पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने आरोप लगाकर किया है हमला, और वो भी उनकी ही परिपाठी सोशल मीडिया पोस्ट से…! जिसमें उन्होंने पिता हरीश रावत पर उन्हें येड़ा समझने का आरोप लगया है ।

हालांकि इस चर्चित फेस बुक पोस्ट में उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर उत्तराखंड़ की सभी सरकारों को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणी की । लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि उन्होंने अपनी पोस्ट पिता पूर्व सीएम हरीश रावत को उन्हें येड़ा (हमारी समझ अनुसार येड़ा यानि बेवकूफ ) समझने का आरोप लगाकर समाप्त की । इस पोस्ट के अन्त पिता को सम्बोधित करते हुए लिखा “मेरे पिताजी मेरे चिन्तन व विचारों से परेशान रहते है, शायद उन्होंने हमेशा मेरी बातें एक नेता की दृष्टि से सुनी और मुझे ‘येड़ा’ समझा ” । हरीश रावत ने उनकी इस पोस्ट का भी अपनी भुगतभोगी शैली में जबाब देते हुए खुद को वक्त का मारा बता डाला ।

क्या और क्यों है आनन्द रावत की पिता हरदा से नाराजगी, इसके पर चर्चा अगली खबर में, फिलहाल पढिए आनन्द रावत की यह चर्चित फेस बुक पोस्ट …

jagranhttps://www.facebook.com/anand.rawat.56614
”skill+ communication सफलता का मूलमंत्र है । प्रदेश के आईटीआई, पॉलीटेकनिक व सॉफ़्टवेयर इंजीनीयर लड़के और लड़कियाँ, उत्तराखंड के आधूनिक शिल्पकार है, और इनकी दक्षता पूरे विश्व में बुलंदी के झण्डे गाड़ सकती है ।
सवाल है कि “ ये कैसे सम्भव हो “ ?

हमारे नेताओं ने प्रदेश में 72 पॉलीटेकनिक व 48 आईटीआई
तो खोल दिए, जो पूरे भारत में सबसे अधिक किसी राज्य में है, और प्रति वर्ष 20 हज़ार स्किल्ड (skilled ) लड़के और लड़कियाँ बाज़ार में नौकरी के लिए तयार हो भी रहे है ।

सिडकुल (sidcul) में अनुभवी पॉलीटेकनिक पास युवा को प्रतिमाह रुपे 12974 (बारह हज़ार नौ सौ चौहतर मात्र )और अनुभवी आईटीआई पास युवा को प्रतिमाह रुपे 10340 (दस हज़ार तीन सौ चालीस मात्र) मिलते है ।

जबकि केरल में पॉलीटेकनिक की संख्या 42 और आईटीआई 35 के आसपास है और वहाँ की न्यूनतम आय दक्ष कारीगर के लिए 22 हज़ार है । क्योंकि वहाँ का युवा विदेश में नौकरी करने का इच्छुक अधिक होता है, इसीलिए वहां मांग अधिक है ।

केरल की सरकार skill + communication पर ज़ोर देती है और अपने अनुभवी कारीगरी में दक्ष युवाओं को अन्तरराष्ट्रीय बाज़ार में भी रोज़गार उपलब्ध कराती है । जैसे उत्तराखंड़ सरकार ने उपनल एजेन्सी सरकारी विभाग में नौकरी देने के लिए बनायी है, ऐसे केरल सरकार ने नोरका रूट्स एजेन्सी बनायी है, जो विदेशों में स्किल्ड (skilled ) युवाओं को रोज़गार दिलाती है ।

कनाडा में स्किल्ड युवा मतलब पॉलीटेकनिक व आईटीआई पास युवा साल के 46800 डॉलर कमाता है जो प्रतिवर्ष बत्तीस लाख के आस पास होता है और इसी अनुपात में जापान, ताइवान व खाड़ी देशों में भी कमाता है ।

अब फिर सवाल वही है कि “ करेगा कौन…!

आपके नेता तो अपने समर्थकों को उनके जन्मदिन पर बधाई या किसी परिचित के शोक संदेश वाले पोस्ट करने में व्यस्त है, और आप लोग उनके क्रियाकलाप से ख़ुश हो ? चाहे हरीश रावत जी हो या किशोर उपाध्याय जी या फिर युवा नेता विनोद कंडारी, सुमित हृदेश, रितु खण्डूरी सबके Facebook पर आपको इसी तरह की पोस्ट मिलेगी, लेकिन राज्य चिन्तन पर कुछ नहीं मिलेगा ? मेरे पिताजी मेरे चिन्तन व विचारों से परेशान रहते है, शायद उन्होंने हमेशा मेरी बातें एक नेता की दृष्टि से सुनी और मुझे येड़ा समझा । “

(उपरोक्त्त कथन आनन्द सिंह रावत की सोशल मीडिया पोस्ट से लिये गये है )

May be an image of 1 person and text

May be an image of text

हादसा : केदारधाम के दर्शन कर लौट रहे गुड़गांव के श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत

0

रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, गहरी खाई में गिरने से हरियाणा निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत, एसडीआरएफ व पुलिस ने किया शव बरामद कर लिया है, शनि-रविवार की आधी रात के बाद थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले एक व्यक्ति खाई में गिरा है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति केदारनाथ धाम की यात्रा करके गौरीकुंड की ओर आ रहा था। गौरीकुंड से 01 किमी0 पहले पैर फिसल जाने के कारण लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के अंधेरे में उक्त व्यक्ति की सर्चिंग हेतु 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के उपरांत एसडीआरएफ टीम को उक्त व्यक्ति दिखाई दिया। जो कि मृत अवस्था में था।

मृतक का की शिनाख्त हो गई। उसका नाम प्रवीण सैनी था। लगभग 47 वर्षीय प्रवीण गुड़गांव कारहने वाला था। एसडीआरएफ ने प्रवीण के शव को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

 

बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरीMay be an image of nature and tree

विकासनगर। हरिपुर से कोठी रोड खादर के समीप छोयाघूम के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है जिसमें चार सवारी थी ड्राइवर को काफी चोटें आई जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है तीन अन्य को मामूली चोटें आई बोलेरो में रखी खाद्य सामग्री एवं यूरिया खाद के बोरे खराब हो गए हैं

रामगढ़ में सीएम धामी ने रविन्द्र नाथ टैगौर की 161वीं जन्मोत्सव समारोह में की शिरकत

0

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमतात, नैनीताल जिले के रामगढ़ की पहाड़ी में टैगौर हिल बसा है । यहां वर्षों पहले आकर गुरुजी रविन्द्र नाथ टैगौर ने लिटरेचर लिखकर विश्व के नक्शे में इसका नाम लिख दिया है। भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ रूप, साहित्य के उज्ज्वल नक्षत्र, दार्शनिक, समाज सुधारक और नोबल पुरस्कार से सम्मानित रविन्द्र नाथ टैगौर के नाम का विश्वविद्यालय खोलने के लिए कार्यक्रम रखा गया । इसी भूमि में टैगौर विश्वविद्यालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने 45 एकड़ भूमि ‘शांति निकेतन ट्रस्ट फ़ॉर हिमालया’ नामक ट्रस्ट को दान की थी । विश्वविद्यालय के लिए भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे । मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों को रविन्द्रोत्सव की बधाई दी । गीतांजलि की भूमि में 161वां महोत्सव मनाया जा रहा है, जो हमारे लिए गौरव की बात है । कहा कि गुरुदेव की इस भूमि में विश्वभारती विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया । भारतीय राष्ट्र गान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के भी रचियेता थे रविन्द्र नाथ टैगौर । कहा कि जब उत्तराखंड अपने 25वें वर्ष में प्रवेश करें तो हम देश का सर्वशेष्ट्र राज्य हो । भूमंडल में कहीं भी आपदा आएगी तो सभी जगह प्रभावित होंगी, इसलिए हमें उत्तराखंड की आग और आपदा के प्रति सजग होना होगा । विधायक की मांग पर महाविद्यालय का भवन बनना चाहिए । परिसर को गीतांजलि परिसर के नाम से जाना जाए तो अच्छा होगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्म की भूमि में अच्छे से शिक्षा का काम किया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने आपदा पर बोलते हुए कहा कि विधायक ने जो कहा है उसपर विचार किया जाएगा ।

जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया के विरोध में भाजपा दिखी बैचेन, पुलिस की भी बनी रही तीखी नजर

मुनस्यारी, भाजपा के जिला अभ्यास वर्ग में दो दिनों तक जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा विरोध किए जाने की अफ़वाह की छाया तैरती रही। मर्तोलिया की मौजूदगी अभ्यास वर्ग के आस पास रहते भाजपा बैचैन दिखी। पुलिस की तीखी नज़र मर्तोलिया पर उनके मदकोट को जाने तक बनी रही।
ज्ञात रहे कि जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से राज्य के विकास की नीतियों के साथ ही सीमांत क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर ज़बाब मांगा था। कहा था कि अगर ज़बाब नहीं मिला तो आगे सरकार तथा संगठन का कोई मंत्री या पदाधिकारी यहां आया तो उसे वे क्षेत्रीय जनता को साथ में लेकर काले झंडे दिखाएंगे।
बस यह खब़र आग की तरह फ़ैल गई। भाजपा संगठन दो दिन के अभ्यास वर्ग में असहज दिखी। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को यहां आना था। सुबह एआईयूके उच्च अधिकारियों ने मर्तोलिया से फोन पर बातचीत की। मर्तोलिया के इंकार करने के बाद भी भाजपा के भीतर विरोध का डर खत्म नहीं हुआ। हुआ यूं कि मर्तोलिया जैसे ही भाजपा के अभ्यास वर्ग से एक सौ मीटर की दूरी पर जोहार क्लब के कार्यालय में पहुंचे तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
एक मिनट में क्लब के गेट में पुलिस का जमावड़ा लग गया। पुलिस से मर्तोलिया ने कहा कि उनको आज मदकोट जाना है, वाहन की व्यवस्था कर दो, फिर आराम से रहो। मर्तोलिया के मदकोट को रवाना होने के बाद ही पुलिस के साथ ही भाजपा ने राहत की सांस ली।
लोक निर्माण विभाग के स्थानीय निरीक्षण भवन में ठहरें मर्तोलिया से दो दिन की मेहनत के बाद भी प्रशासन, पुलिस कमरा खाली नहीं करा सकी। मर्तोलिया के विरोध की अफवाहों ने भाजपा, सरकार तथा पुलिस को मुनस्यारी से देहरादून तक असहज महसूस कराया।

 

अच्छी खबर : माइग्रेशन विलेजेज के 12 गांवों को 6 महीने स्वास्थ्य सुविधा का पहली बार मिलेगा लाभNo photo description available.

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), आजादी की 75 साल के बाद पहली बार माइग्रेशन विलेजेज के 12 गांवों को 6 महीने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ ने मुहर लगा दी है। 15 मई से उप स्वास्थ्य केन्द्र बुर्फू गुलजार हो जाएगा। रालम माइग्रेशन गांव के लिए स्वास्थ्य टीम भेजने पर विचार किया जा रहा है। वहां उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं होने से नियमित स्टाफ भेजना संभव नहीं हो पा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बीते माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में चिकित्सा कर्मियों एवं चिकित्सकों की बैठक में इस बात को रखा था। उसके बाद उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भी दिया गया। सीएमओ के आदेश के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. गौरव कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र बुर्फू में एएनएम एवं फार्मासिस्ट की स्थाई तैनाती के लिए रोस्टर बनाकार बारी बारी से इस केंद्र में तैनात होने के आदेश जारी किया गया है, मल्ला जोहार के 12 गांवों में पहली बार लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा का लाभ मिल पाएगा।
जिला पंचायत जगत मर्तोलिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि स्वास्थ्य सुविधा हर व्यक्ति का अधिकार है, उसे मिलना चाहिए। इसके लिए चिकित्सा विभाग को उनके जिला पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी होगी।
उन्होंने कहा कि एक के आने के बाद ही दूसरा फार्मेसिस्ट केंद्र को छोड़ेगा। इस प्रकार की व्यवस्था करनी होगी ताकि आदेश का असर धरातल में दिखे। मल्ला जोहार के ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नजिला पंचायत सदस्य का आभार जताया।

गंगा मैया जन्मोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग, देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिये मां गंगा से की प्रार्थना

0

हरिद्वार, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरकी पैड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर अयोजित गंगा मैया जन्मोत्सव में प्रतिभाग किया, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की एवं मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करते हुये देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिये मां गंगा से प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि भारत में गंगा मैया का जन्मोत्सव वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन मनाया जाता है। गंगा जन्मोत्सव पुष्य नक्षत्र और अमृत सिद्ध योग में मनाया जाता है। इस दिन माता गंगा ब्रह्म लोक से ब्रह्मा जी के कमण्डल से निकलकर, भगवान विष्णु जी के चरणों को धोती हुई, भगवान आशुतोष की जटाओं में आई थी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री पल0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी श्री लव शर्मा, श्री गंगा सभा अध्यक्ष श्री प्रदीप झा, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, पुजारी श्री अमित शास्त्री सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिये खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

0

चमोली/बद्रीनाथ, विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए। ग्रीष्मकाल के छह माह अब श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन व पूजा अर्चना बद्रीनाथ मंदिर में कर सकेंगे। कपाटोद्घाटन के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से गेंदे के फूलों से सजाया गया था। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों एवं जय बद्रीविशाल के जयकारों के साथ देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही चारधाम की यात्रा विधिवत शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि 3 मई को श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम औऱ 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गए। दो साल कोविड के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही। लेकिन इस बार कपाट खुलने के दौरान से ही भारी संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण चार धामों में पहुंचे है तथा यह सिलसिला लगातार जारी है। बद्रीनाथ धाम में कपाटोद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालु व भक्तजन देर रात से ही भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने हेतु कतार पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा बारी बारी से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किये।

इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी,नायब रावल श्री अमरनाथ नंबूदरी,धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल,बद्री केदार मंदिर सामिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भंडारी,पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, डीजीपी अशोक कुमार,आशुतोष डिमरी, वीरेंद्र असवाल,हरीश सेमवाल,जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी श्वेता चौबे, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे |

दुर्घटना : कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, पांच की मौके पर हुई मौत

0

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से चमोली जा रही एक कार तोताघाटी के पास अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग तहसील प्रशासन और थाना पुलिस को करीब सात बजे सूचना मिली कि तोताघाटी के पास एक कार गिर गई है। जिसके बाद टीमें वंहा पंहुची। कार संख्या यूपी 15-डीएल-1061 गहरी खाई में गिरी दिखी।। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के टीमों में खाई में जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। तहसीलदार एमएस बर्थवाल ने बताया कि तोताघाटी से आगे सफेद पहाड़ के पास हुई दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। जिसमें पिंकी (25) पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह, मंजू (12) पुत्री प्रताप सिंह सभी निवासी ग्राम बाक तहसील थराली जिला चमोली शामिल हैं। तहसीलदार ने बताया कि यह सभी लोग ऋषिकेश से शादी की खरीदारी कर वापस थराली लौट रहे थे। रेस्क्यू में थाना देवप्रयाग के एसएसआई अनिरूद्ध मैठाणी समेत एसडीआरएफ के जवान शामिल रहे

ATM धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

0

विकासनगर। पुलिस ने विकासनगर और ऋषिकेश में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में तीन सगे भाइयों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कई एटीएम कार्ड बरामद हुए है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
हरबर्टपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त ने बीती गुरुवार को तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर एटीएम बदलकर खाते से रुपये निकालने का आरोप लगाया था। मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज पढ़कर उन्हें ठगी की जानकारी मिली। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ऋषिकेश में भी अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये उड़ा लिए। ऋषिकेश थाना पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। गहन पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी एचआर 26 सीएफ 9993 स्विफ्ट कार में सवार होकर जगह-जगह धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर हिमाचल की सीमा से लगे कुल्हा बॉर्डर, बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर, डाकपत्थर बैराज आदि क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल्हाल बार्डर पर पुलिस ने चिह्नित स्विफ्ट कार से पांच लोगों से पूछताछ की। तलाशी लेने पर तीन सगे भाई बलविंदर सिंह, राजेश, राजकुमार उर्फ चिन्नू पुत्र मोलूराम, प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश और रिंकू कुमार पुत्र जय सिंह निवासी जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा से अलग-अलग बैंकों के 135 एटीएम कार्ड और 35 हजार रुपये बरामद किए। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की टीम में ये रहे शामिल
एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से टीमें बनाई गई थीं। इनमें कोतवाल रविंद्र शाह, चौकी प्रभारी विकासनगर पंकज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल रजनीश कुमार, यूटी दीपक चौहान, कांस्टेबल राजकुमार, मनजीत और रईस शामिल रहे।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
डीआईजी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए दो आरोपी एटीएम के अंदर जाकर ग्राहक का पिन और संबंधित बैंक के एटीएम कार्ड संबंधी जानकारी ले लिया करते थे। इसके बाद ग्राहक को झांसा देकर कार्ड बदल देते थे। उस समय आरोपी ग्राहक के साथ ही एटीएम से निकल जाते थे, लेकिन कुछ देर बाद वह दूसरे एटीएम से नगदी निकालकर रुपये उड़ा लेते थे।
तत्काल बदल देते थे शहर
पुलिस ने खुलासा किया कि एटीएम से नगदी निकालते समय साथी आरोपी बाहर नजर बनाए रखते थे। जबकि एक साथी कार दौड़ाने के लिए तैयार रहता था। एटीएम से नगदी निकलते ही सभी आरोपी कार में बैठकर तत्काल शहर छोड़ दिया करते थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऋषिकेश, रुड्की, विकासनगर व पांवटा में अपना ठिकाना बनाया हुआ था। जिससे कि वह पकड़ में न आ सकें।
महिलाएं, बुजुर्ग और ग्रामीण रहते थे टारगेट
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके निशाने पर महिलाएं, बुजुर्ग और ग्रामीण रहते थे। आरोपी इन लोगों को एटीएम संबंधी ज्यादा जानकारी नहीं होने का फायदा उठाते थे। सीधे-सादे लोगों से एटीएम कार्ड का पिन, बैंक की जानकारी और कार्ड बदलने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आती थी।

ब्रैकिंग : गुप्तांग नोच कर युवक की हत्या, शव सड़क के किनारे पड़ा मिला

0

हरिद्वार, जनपद औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल से एक युवक मृत अवस्था में सड़क के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के डेंसो चौक में युवक का गुप्तांग नोच कर मारने का मामला सनसनीखेज सामने आया है। युवक का शव सड़क किनारे एक खाली प्लॉट में मिला है। बड़ी बात यह है कि युवक के पूरे शरीर पर कहीं कोई निशान नहीं है, केवल गुप्तांग को नोचा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गुत्थी सुलझाने में जुट गई है,
शनिवार तड़के किसी ने पुलिस को सूचना दी कि डेंसो चौक के पास सड़क किनारे एक युवक पड़ा हुआ है। पुलिस ने युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के शरीर पर कहीं कोई निशान नहीं नजर आया। उसका गुप्तांग बुरी तरह जख्मी मिला।
22 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। मृतक के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसके नाम व पते का पता लगाया जा सके। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का पूरा सच सामने आ पाएगा। फिलहाल युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

 

चारधाम यात्रा : उमड़ा भक्तों का सैलाब, बना रिकॉर्ड, पहले दिन केदारनाथ में 23512 भक्तों ने किये बाबा के दर्शनMay be an image of outdoors

रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड़ में चारधाम यात्रा शुरू हो गयी, कोरोना काल के बाद इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है, इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर उमड़े श्रद्धा के सैलाब ने चारधाम यात्रा के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। कोरोना महामारी के चलते दो वर्षों से कपाट खुलने के मौके पर चला आ रहा सन्नाटा भक्तों के जयकारों से टूटा गया। कपाट खुलने के पहले दिन शाम चार बजे तक 23 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए। इस बार पहले दिन भक्तों की संख्या का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंदिर परिसर में सेना की बैंड धुनों, ढोल-तमाशे की थाप पर यात्री थिरकते रहे। सुबह 4 बजे तक केदारनाथ मंदिर परिसर का एक हिस्सा श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भर गया था। मंदिर मार्ग पर जीएमवीएन तक भक्तों की लाइन लगी हुई थी। हिमालय से बहती बर्फीली हवा के बीच जैसे-जैसे कपाट खुलने का समय नजदीक आता रहा, भक्तों का उल्लास बढ़ता गया।

इस दौरान केदारपुरी बम-बम भोले के जयकारों से गूंजती रही। शुभ मुहूर्त पर सुबह 6:25 बजे कपाट खुलने के बाद बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शाम चार बजे तक केदारनाथ में 23,512 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके थे। इससे पहले 2019 में पहले दिन नौ हजार भक्तों ने दर्शन किए थे, लखनऊ से आए देवेश महाजन, लुधियाना के हरेंद्र राज, नई दिल्ली के प्रदीप सिंह रात दो बजे मंदिर परिसर में पहुंच गए थे। राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों से पहुंचे यात्रियों ने बताया कि बीते दो वर्ष कोरोना के चलते वे बाबा के दर्शनों को नहीं आ पाए थे। इसलिए, इस बार पूरे परिवार के साथ आए हैं। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब पहले ही दिन इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं।
दूसरी तरफ कपाट खुलने के बाद मंदिर परिसर में सेना की बैंड धुनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। महिलाओं ने जागर व मांगल गीत गाए। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय व सीईओ बीडी सिंह का कहना है कि देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की बाबा के प्रति असीम प्रेम व भक्ति के साक्षात दर्शन हुए हैं, अगस्त्यमुनि ब्लॉक के दशज्यूला पट्टी की मां चंडिका देवी की दिवारा यात्रा केदारनाथ पहुंची। यहां विधि-विधान से मां भगवती ने अपने आराध्य भगवान आशुतोष के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के दर्शन किए। लगभग आधा घंटे तक हुई विशेष पूजा-अर्चना में सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया। दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व सचिव देवेंद्र ने बताया कि केदारनाथ में मां चंडिका ने अखंड ज्योति व बाबा केदार के दर्शन किए। अब 8 मई को मां चंडिका श्रीबदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगी, केदारनाथ में मंदिर के पीछे आदिगुरु शंकराचार्य की नव निर्मित समाधिस्थल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी रही। श्रद्धालुओं ने वहां बैठकर साधना भी की। बता दें कि जून 2013 की आपदा में समाधिस्थल बह गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ पुनर्निर्माण को ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल करने के बाद बीते वर्ष समाधि स्थल बनकर तैयार हुआ।

 

आईटीआई कर्मचारियों ने रवीन्द्र जुगरान का किया स्वागत, दिया तीन सूत्री ज्ञापनMay be an image of 7 people, people standing, flower, outdoors and tree

देहरादून, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों ने रविन्द्र जुगरान प्रदेश प्रवक्ता भाजपा का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया एवं पूर्व में जुगरान ने जो सुगम दुर्गम से संबंधित कार्य को अंजाम तक पहुंचाया उसी के लिए आईटीआई कर्मचारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय आईटीआई यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सोलंकी एवम महामंत्री पवन कुमार ने तीन सूत्रीय मांग भी उनके समक्ष रखी एवं ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया की आपकी मांगों को उच्च स्तर के अधिकारियों के सम्मुख रखा जायेगा।
स्वागत करने वाले रविन्द्र सिंह सोलंकी (अध्यक्ष), पवन कुमार (महामंत्री), संजय रावत, भूपेंद्र, मितेन्द्र कुमार, मनिंदर बिष्ट, अमित जोशी, मुकेश चौहान, अनवर अली, ब्रजपाल, प्रमोद चौहान, भूपेश पुरोहित, दिनेश बिष्ट, भरत रावत, रोशन राणा, भगवत सरण पाण्डे, सुभाष चंद आदि रहे |

 

चलो टपकेश्वर..! मैड ने किया आह्वान, एकजुट होकर पॉलिथीन हटाओ

May be an image of 11 people, outdoors and text that says 'MAD BTD Chalo Tapkeshwar Mega clean-up drive Reporting time 8th May, Sunday 6:30am Venue: Tapkeshwar Temple For more details: 8171361208 9634526579'

देहरादून, ‘चलो टपकेश्वर’ यह शब्द सुनकर आप सोचने लगेंगे, परन्तु यह सच है की हमारी जिंदगी केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि समाज सेवा जन हितों के लिए भी समर्पित हो तो हमें एक जिंदगी हमेशा के लिए और मिल जाती है और हमें समाज सेवा हेतु किए गए योगदान हेतु समाज याद करता है। हमें इसमें आत्मसंतोष और खुशी की अनुभूति भी होती हैं। इन्हीं सब सकारात्मक पक्षों को लेकर मैड ने ‘चलो टपकेश्वर’ अभियान शुरू किया है, आप जानते हैं कि राजधानी में छात्र-छात्राओं की संस्था मैड कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती रही है।
इसी क्रम में मैड संस्था के द्वारा रविवार 8 मई को सुबह 7 बजे टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में एकजुट होकर पॉलिथीन हटाओ अभियान के अंतर्गत सफाई कार्य व्यक्तिगत रूप से किया जाएगा। संयुक्त नागरिक संगठन मैड के कई अभियानों में शामिल रहा है। इस अभियान में हम अपनी इस भावी पीढ़ी के साथ इकट्ठा होकर इनका उत्साह बढ़ा सकते हैं।

वीआईपी द्वार से दर्शनों के लिए पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच खूब नोकझोंक होती रही। हुआ यह कि कपाट खुलने के बाद एकाएक यहां सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने लगे। इस पर वहां तैनात पुलिस कर्मी उन्हें रोकने लगे, लेकिन कुछ लोगों ने अपने परिचितों को इसी द्वार से मंदिर में प्रवेश कराया। इस पर कई बार यात्रियों और पुलिस में खटपट होती रही।

यात्रियों के साथ अभद्रता, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश हुये जारी

0

उत्तरकाशी, बड़कोट में यात्रियों के साथ अभद्रता करना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ा, पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिसकर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संज्ञान लिया। उन्होंने उपरोक्त प्रकरण की जांच कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देशित किया था।

 

जांच में पुलिस कर्मी थाना बड़कोट मामले में दोषी मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है।चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस ‘अतिथि देवो भवः’ की थीम पर कार्य कर रही है।

डीएम और रेलवे की बैठक हुई खत्म, अतिक्रमण हटाने का मामला, 10 दिन का समय दिया जाएगा

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, रेलवे भूमि पर बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए कवायद तेज हो गई है जिला प्रशासन और रेलवे की आज बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं । डीएम कैंप कार्यालय में रेलवे और प्रशासन के आला अधिकारी के बीच एक अहम बैठक हुई, बैठक में डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्व्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान होने वाले खर्च से अवगत करा दिया गया है, जिसमें रेलवे को 23 करोड़ रुपए की रकम जिला प्रशासन को देनी होगी, जिस पैसे को अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्च को वहन किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को रेलवे द्वारा 10 से 15 दिनों का समय देना पड़ेगा, ताकि अतिक्रमण में आने वाली बाहर से फोर्स की रहने, खाने की व्यवस्था प्रशासन उचित तरीके से कर सके। प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले फोर्स की रहने की व्यवस्था किस जगह पर होगी, उसको चिन्हित कर लिया गया है |

पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी और पोकलैंड मशीन की व्यवस्था करने के लिये समय मांगा है, ऐसे में पीडब्लूडी, जल संस्थान और बिजली विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वह इसके लिए संसाधन जोड़ें, ताकि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन के पास सारी व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हो।

 

भगवान भैरवनाथ के कपाट खुले : बाबा केदारनाथ की सायंकालीन आरती हुई शुरूभगवान भैरवनाथ के कपाट खुले: धाम में बाबा केदारनाथ की सायंकालीन आरती भी हुई  शुरू, तस्वीरों में देखें ये भव्य नजारा

ऊखीमठ, भगवान आशुतोष के द्वादश लिंगों में ग्याहरवें केदारनाथ के कपाट शुक्रवार को शुभमुहूर्त पर सुबह 6:25 बजे खोल खुल गए थे। आज बाबा केदार के क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय भगवान भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान के साथ खोले गए।
भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय भगवान भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं। आराध्य ने अपने पश्वा पर अवतरित होकर भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी दिया। भगवान भैरवनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही धाम में बाबा केदार की सायंकालीन आरती भी शुरू हो गई है। शनिवार को परंपरानुसार पूर्वान्ह 11.30 बजे केदारनाथ के मुख्य पुजारी गंगाधर लिंग ने भैरवनाथ मंदिर के कपाट खोले। इसके उपरांत भगवान भैरवनाथ की छह माह की पूजा के संकल्प के साथ ध्यान किया गया। साथ ही आराध्य का रुद्राभिषेक, तेलाभिषेक और श्रृंगार के उपरांत निर्विध्न केदारनाथ यात्रा और सुख-समृद्धि के लिए हवन किया गया।

इसके उपरांत आराध्य भैरवनाथ को भोग लगाया गया और आरती उतारी गई। इस मौके पर बाबा केदार के दर्शनों को धाम पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। सभी धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। परंपरानुसार भगवान भैरवनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भगवान केदारनाथ की सायंकालीन की आरती भी शुरू हो गई।भगवान भैरवान के कपाट खुलने के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं यहां मौजूद रहे।
इस मौके पर वेदपाठी स्वयंभर सेमवाल, मृत्युंजय हीरेमठ, पश्वा अरविंद शुक्ला, पंतेर शिव प्रसाद, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, पुष्कर सिंह रावत, उमेद भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।