Thursday, May 9, 2024
HomeTrending Nowकिरन नेगी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को...

किरन नेगी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

देहरादून/दिल्ली, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में किरन नेगी की 2012 में जघन्य हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए दिल्ली की उत्तराखंड एकता मंच, गढ़वाल हिततैषणी सभा दिल्ली, उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच एवं समस्त सामाजिक संस्थाओं की मुहिम का समर्थन करते हुए अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने भी भारत की बेटी किरण नेगी व उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए, दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. May be an image of 11 people, people standing, footwear and outdoorsगौरतलब है कि यह घटना 9 फरवरी 2012 में दिल्ली की नजफगढ़ की कॉलोनी में एक गरीब परिवार की बेटी किरण नेगी जो अपने पिता की बड़ी बेटी होने के कारण उनकी मदद करके उनका सहारा बनी हुई थी. एक दिन शाम को जब वह पैदल ही अपनी सहेलियों के साथ घर वापस लौट रही थी तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उसी रास्ते में अगवा कर लिया और फिर उसका गैंगरेप कर उसके साथ मारपीट के अलावा उसके शरीर को भी बुरी तरह से क्षति पहुंचाई और उसे अधमरा करके छोड़कर भाग गए, बाद में अस्पताल में किरन नेगी ने दम तोड़ दिया, इस मामले को मीडिया में प्रचारित ना होने के कारण इस केस में सुस्त रफ्तार से कार्रवाई होने पर किरण की परिवार व समाज के लोग अति आक्रोशित हैं हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने उन बलात्कारियों को फांसी की सजा सुनाई पर मामला माननीय उच्चतम न्यायालय में जाने से लगभग 6 साल से उसका फैसला नहीं हो पा रहा है. विरोधी पक्ष हाईकोर्ट के फैसले को बदलने का दबाव डाल रहे हैं जिससे इस केस को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस को कमजोर बनाया जा सके. दिल्ली हितैषिणी गढ़वाल सभा व कुछ अन्य सामाजिक संस्थाएं किरन के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए वर्षों से प्रयासरत है.May be an image of 3 people, people standing and outdoors

‘दिल्ली ! किरन नेगी जघन्य हत्याकांड के दोषियों के सजा के लिए अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने छेड़ी मुहिम’

May be an image of text that says 'मा. उच्चतम न्यायालय से जन जन की अपील 12 वर्ष पूर्व गैगरेप की पीडिता दिल्ली निवासी किरन नेगी के हत्यारो को फाँसी दो...फाँसी दो... दो निवेदक: રભમ अखिल गढ़वाल सभा, देहरादून'

उक्त घटना की जानकारी हितैषणी गढ़वाल सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री अजय सिंह बिष्ट द्वारा पिछले दिनों अखिल गढ़वाल सभा देहरादून मैं मुलाकात के दौरान ज्ञात होने पर अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने भी उस घटना की भर्त्सना करते हुए अत्यंत आक्रोशित है और माननीय उच्चतम न्यायालय से मांग करती है कि उक्त घटना पर शीघ्र फैसला सुनाते हुए निर्भया मामले गीत है सभी आरोपियों को हाईकोर्ट की फांसी की सजा को बरकरार रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र फांसी दी जाए जिससे पीड़िता को शीघ्र न्याय मिलने पर उसकी आत्मा को शांति प्रदान हो.May be an image of 9 people, people standing and text that says 'नेगीके बहा कौंडल मार्च नजफगढ़ की दामिनी किरन नेगी के हत्यारों को फाँसी की सजा दिलाने हैतु समय श्ाम 5:00 बजे, जन्तर मनतद नई देल्ली उत्तराखंड एकता मंच, दिल्ली एवं समस्त सामाजिक संगठन'
आज शाम को सरस्वती विहार चौक माता मंदिर रोड अजबपुर खुर्द में सैकड़ों लोगों द्वारा स्वर्गीय किरण नेगी और उसके परिवार को न्याय दिलाने की की मांग का पुरजोर समर्थन किया. इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट कोषाध्यक्ष श्री संतोष गैरोला सह सचिव श्री दिनेश बौडाई, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट प्रचार सचिव श्री अजय जोशी प्रबंध सचिव श्री वीरेंद्र असवाल, श्री पंचम सिंह बिष्ट श्री कैलाश तिवारी श्रीमती विजयलक्ष्मी गुसाईं श्रीमती राजेश्वरी नेगी श्री प्रदीप कुकरेती श्री दर्शन लाल बिंजोला पार्षद श्री राजकुमार कक्कर श्री गौरव खंडूरी श्री दीपक रावत श्री रमेश सिंह कठेत श्री आशीष गुसाईं श्री दीपक काला श्री पुष्कर सिंह नेगी श्रीमती द्वारिका बिष्ट श्रीमती राजेश्वरी नेगी श्री राज मोहन सिंह रावत श्री कैलाश रमोला श्री अनूप सिंह फर्त्याल श्री दिनेश जुयाल श्री एसपी बडोनी श्री कुंदन सिंह राणा श्री विनोद सिंह पुंडीर श्री दौलत सिंह कंडारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments