Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 913

ब्रैकिंग : बदरीनाथ हाईवे पर गंगा में समाई कार, रेस्क्यू आपरेशन जारी

0

ॠषिकेश, पहाड़ों में हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया, लगातार टूटते जन संपर्क मार्ग के साथ सड़क दुर्घटनायें भी बढ़ गयी, आज सुबह बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। कोडियाला के पास आज तड़के एक कार खाई से होते हुए नदी में समा गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। एसडीआरएफ की डीप डाइविन टीम को मौके पर भेजा गया है।

पुलिस को घटना स्थल से एक बैग व कुछ अन्य सामान मिला है। इसी आधार पर हादसे की आशंका जताई जा रही है। गाड़ी की नंबर प्लेट भी मौके से बरामद की गई है। नंबर प्लेट में गाड़ी का नंबर यूपी 15 एडी 2158 लिखा गया है |
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण व टिहरी जिले के मुनिकी रेती के थाना प्रभारी रितेश साह से मिल रही जानकारी के अनुसार गंगा में पानी बहाव बढ़ने के कारण रेस्क्यू आपरेशन में परेशानी आ रही है, नदी के किनारे से पुलिस को दो मोबाइल फोन भी मिले है। इन नंबरों पर डायल करके वाहन में सवार लोगों की संख्या व उनके बारे में अन्य जानकारियां हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल के समीप दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने हादसे की पुष्टि की है

घर में छोरा, शहर में ढिंढोरा- ऊखीमठ से बरामद हुई नाबालिग छात्रा, अपहरण की खबर निकली झूठी

0
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- कल सोशल मीडिया पर ऊखीमठ क्षैत्र के एक गॉव की नाबालिग छात्रा के अपहरण की खबर ने सनसनी फैला दी ,जनपद में इस तरह की घटना से सभी आश्चर्य चकित  थे। लेकिन जनपद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुये चन्द घण्टों मे सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुये नाबालिग छात्रा के अपहरण की घटना को झूठा साबित कर दिया। पुलिस नाबालिग छात्रा को ऊखीमठ से बरामद कर मामले की जॉच में जुट गई है।
दरअसल कल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नवीं कक्षा में पड़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की खबर प्रसारित हो रही थी अपने किस्म की  नई यह घटना पुलिस के गले नहीं उतर पा रही थी, साथ ही लोग ऐसी घटना होने से हैरान थे व चर्चाओं का बाजार गर्म था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर जनपद पुलिस को अलर्ट मोड मे रखकर युवती के पुलिस से ने जानकारी देते हुये बताया कि मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाया गया। छात्रा का मोबाइल नम्बर ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही चलना पाया गया।इससे स्पष्ट हो गया था कि जो भी इस मोबाइल नम्बर से सम्बन्धित व्यक्ति है, जनपद रुद्रप्रयाग से बाहर नही गया है। इस नम्बर के बन्द रहने या फिर चलने की दशा मे यह पूर्ण रूप से पुष्ट हो गया था कि नम्बर तो रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही चल रहा है। फिर भी इस घटना मे कहीं किसी प्रकार की वास्तविकता या अन्य किसी और की संलिप्तता तो नहीं है, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से थाना ऊखीमठ पर अपहरण सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लायी गयी।
अब इस मोबाइल नम्बर धारक युवती अपने गृह क्षेत्रान्तर्गत ही सकुशल बरामद हो चुकी है।  कहीं से भी कोई अपहरण जैसी घटना घटित नहीं हुई है।
पुलिस सारे पहलुओं की जॉच में जुटी है युवती द्वारा ऐसा क्यों और किन परिस्थितियों मे किया गया इस सम्बन्ध मे छात्रा व इनके परिजनो से पूछताछ  की जा रही है, पुलिस के स्तर से तदनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

5 साल में मैच्योर हो जाती हैं पोस्ट ऑफिस की ये 3 स्कीम, 6.8% तक मिलता है गारंटीड रिटर्न

0

कम समय में सुरक्षित रिटर्न चाहिए तो बगल के किसी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाएं. वहां पता करें कि किस स्कीम में कम अवधि में निवेश करते हुए अधिक रिटर्म मिल सकता है.

पोस्ट से मिली जानकारी के आधार पर आप निवेश शुरू कर सकते हैं. अगर पोस्ट ऑफिस नहीं जाना चाहते तो हम आपकी मदद कर देते हैं. आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत की योजनाओं में कम-कम पैसे लगाकर भी बड़ी रकम जुटाई जा सकती है. खास बात ये कि सरकार ऐसी स्कीम (Small Saving Scheme) को समर्थन देती है. इसलिए पैसा डूबने का खतरा नहीं होता और रिटर्न भी गारंटी के साथ मिलता है. तो आइए उन तीन स्कीम के बारे में जानते हैं जो कम अवधि में बंपर रिटर्न देती हैं.

पोस्ट ऑफिस की वैसे तो कई स्कीम हैं जिनमें आप पैसे लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन बात जब 5 साल के लॉक इन पीरियड की होती है तो तीन स्कीम इसमें दिखती हैं. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट. नीचे इन तीनों स्कीम के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे.

1-पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट को गारंटीड रिटर्न और 5 साल में अधिक से अधिक पैसा देने वाली योजनाओं में शामिल किया गया है. अभी यह स्कीम अपने ग्राहकों को 5.8 फीसद की दर से ब्याज दे रही है. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट या आरडी में जमा होने वाला ब्याज का पैसा हर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज में बदल जाता है. सबसे अच्छी बात है कि इस स्कीम में हर महीने 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 10 रुपये के मल्टीपल में जितना चाहें पैसे जमा कर सकते हैं. आरडी स्कीम में अधिकतम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है. पोस्ट ऑफिस का यह खाता 5 साल में मैच्योर हो जाता है.

2-पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट
जैसा कि नाम से स्पष्ट है, टाइम डिपॉजिट स्कीम पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है. टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत आप एक ग्राहक के तौर पर पोस्ट ऑफिस में एक साल, दो, तीन और पांच साल के लिए एफडी में निवेश कर सकते हैं. एक, दो और तीन साल की एफडी पर पोस्ट ऑफिस 5.5 परसेंट ब्याज देता है. अगर अधिक रिटर्न लेना चाहते हैं तो आपको 5 साल की एफडी में निवेश करना चाहिए. 5 साल की एफडी पर 6.7 परसेंट ब्याज दिया जाता है. साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के तहत सेक्शन 80C में टैक्स छूट भी पा सकते हैं. एफडी स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं.

3-पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या एनएससी का लॉक इन पीरियड 5 साल है. 5 साल में एनएससी मैच्योर हो जाता है और उसका पैसा ग्राहक को मिल जाता है. 5 साल के एनएससी पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा ग्राहकों को 6.8 फीसद ब्याज दिया जाता है. एनएससी में कम से कम 1000 रुपये या 100 के मल्टीपल में राशि जमा करा सकते हैं. एनएससी में अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है. 5 साल बाद एनएससी मैच्योर हो जाए तो उसे तोड़ने और अपना पैसा लेने की अनुमति मिलती है. कुछ शर्तों में 5 साल से पहले भी एनएससी को तोड़ा जा सकता है. सेक्शन 80C के तहत एनएससी पर भी टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

राष्ट्रपति चुनाव : निर्वाचन से संबंधित मतपत्र व मत पेटियां पहुंची उत्तराखण्ड़ विधान सभा

0

नई दिल्ली, भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली से मंगलवार को राष्ट्रपति निर्वाचन से संबंधित मतपत्र, मतपेटियां, विशेष कलम और अन्य सीलबंद सामग्री उत्तराखण्ड राज्य विधानसभा सचिवालय के लिए प्रेषित की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह निर्वाचन सामग्री सभी राज्यों में प्रेषित की गई।

उत्तराखण्ड राज्य के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास ने यह निर्वाचन सामग्री प्राप्त की। सीलबंद निर्वाचन सामग्री अधिकारियों की देखरेख में हवाई मार्ग से देहरादून पहंुची। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैलेट बॉक्सों की सुरक्षा के लिए विशेष एयर टिकट की व्यवस्था करते हुए निर्वाचन अधिकारी के बगल की सीट आरक्षित की गई थी।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उक्त सामग्री निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा सचिवालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा की गई है। आयोग द्वारा प्राप्त मतपेटियों एवं महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री को विधानसभा सचिवालय भवन स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। उपरोक्त पूर्ण प्रकिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करायी गई है।

इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर/सचिव विधान सभा श्री मुकेश सिंघल, सहायक रिटर्निंग आफिसर/संयुक्त सचिव श्री चन्द्रमोहन गोस्वामी, उप सचिव श्री नरेंद्र रावत, उप सचिव श्री लक्ष्मीकांत उनियाल और निजी सचिव श्री विजयपाल सिंह जरधारी मौजूद थे।

 

अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई : तरला आमवाला में नगर निगम की जमीन पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

देहरादून, सहस्त्रधारा रोड़ स्थित तरला आमवाला में नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 20 मकानों को निगम की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध करते हुए नगर निगम के विरुद्ध नारेबाजी की, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। नगर निगम और पुलिस ने दोबारा अतिक्रमण करने पर मुकदमे की चेतावनी दी है।

तरला आमवाला में एमडीडीए की ओर से बनाए गए आवासों के पास नगर निगम की खाली जमीन पर कब्जा कर कुछ व्यक्तियों ने मकान बना लिए थे। एमडीडीए ने नगर निगम से कार्रवाई के लिए कहा गया था।

सोमवार को करीब ढाई घंटे तक चली कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने सभी अवैध कब्जे तोड़ दिए। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कर अनुभाग की टीम को आदेश दिया है कि अतिक्रमण हटाने के बाद अगर दोबारा कब्जा किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने बताया कि कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि को निर्देश दिए हैं कि निगम की जमीनों को कब्जामुक्त कराकर तारबाड़ किया जाए।

अतिक्रमण से सहस्रधारा रोड का बुरा हाल

अतिक्रमण और सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले में सहस्रधारा रोड का बुरा हाल है। पिछले दिनों अतिक्रमण को लेकर एकता विहार कालौनी के लोगों ने भी महापौर सुनील उनियाल को ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं हुई, वैसे तो पूरे शहर में सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द किया जा रहा है, लेकिन सहस्रधारा रोड़ इसमें सबसे ऊपर है। यहां भूमाफिया ने खाली जमीन से लेकर नदी-नालों तक पर कब्जा कर लिया, लेकिन नगर निगम, जिला प्रशासन व एमडीडीए के अधिकारी सोते रहे। अतिक्रमण में नगर निगम के पार्षदों की भूमिका भी संदिग्ध रही है। पूर्व में कई मामलों में पार्षदों पर आरोप लगे हैं, लेकिन निगम प्रशासन या सरकार ने उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।

ठेकेदार पर लगाया निर्माण में लापरवाही का आरोप

देहरादून, पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे सड़क, नालियों के निर्माण कार्य में ठेकेदार पर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने लापरवाही का आरोप लगाया है। निर्माण कार्य जल्द पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ सचिव दिव्य सेठी ने आरोप लगाया ठेकेदार ने शहर कोतवाली से डिस्पेंसरी रोड तक विभिन्न जगहों पर सड़कें और नालियां खोदकर छोड़ दी हैं।
वर्षा का पानी गड्ढों में भर गया है। ऐसे में दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों तेज रफ्तार जेसीबी गड्ढे में रपट गई। इससे दुकानों के शटर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइट न होने से रात को आवागमन करने में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

इस मामले में प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पंकज दीदान, मनन आनंद, कालू भगत आदि मौजूद रहे।

 

नौकरी के लिए सड़क पर उतरे बेरोजगार : सचिवालय कूच के दौरान पुलिस ने रोका, बैरिकेडिंग पर ही किया प्रदर्शनDehradun News: देहरादून में नौकरी के लिए सड़क पर उतरे बेरोजगार, किया सचिवालय कूच - dehradun news unemployed march to Secretariat for job in dehradun

देहरादून, पालीटेक्निक डिप्लोमाधारक एवं आईटीआई बरोजगार संघ ने आज प्रदर्शन किया, बड़ी संख्या में उत्तराखंड़ में आईटीआई और पालीटेक्निक से तकनीकि शिक्षा लेने के बाद भी बेरोजगार युवाओं ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया।

पुलिस ने इन बेरोजगारों को सचिवालय से 50 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बेरोजगारों को रोक दिया। इसको लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बाद में अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी ने बेरोजगारों से बात कर उन्हें समझाया। बेरोजगारों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
उत्तराखंड आईटीआई बेरोजगार संघ और पालीटेक्निक डिप्लोमाधारक संघ के बैनर तले बेरोजगार युवा सोमवार को 11 बजे परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से युवाओं ने रैली के रूप में सुभाष रोड स्थित सचिवालय के लिए कूच किया।

सचिवालय से पहले रोके पर जाने पर युवा वहीं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उत्तराखंड आइटीआइ बेरोजगार संघ के पदाधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि नौ जुलाई 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपीसीएल के 513, यूजेवीएनएल के 174 और पिटकुल के 77 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन आज तक इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं हुई।

इसी तरह ऊर्जा निगम में तकनीशियन ग्रेड-दो के 500, सिंचाई विभाग में नलकूप चाल के 331 और आइटीआइ में अनुदेशकों के 1386 पद पिछले 11 साल से रिक्त चल रहे हैं। दूसरी तरफ, हजारों युवा आइटीआइ और पालीटेक्निक से डिप्लोमा कर बेरोजगार बैठे हैं।

युवाओं ने मांग की कि सरकार 15 दिन के भीतर यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल में रिक्त 764 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विज्ञप्ति जारी करे। इस मौके पर संजय कुमार, दिनेश शर्मा, प्रदीप सिंह बिष्ट, गौरव प्रसाद सती, जयकृष्ण राणा आदि मौजूद रहे।

 

मानदेय को लेकर आगंनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का प्रदर्शन

देहरादून, मानदेय का भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यककर्त्ताओं ने सीटू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को तेज कर देंगी।

सोमवार को अखिल भारतीय मांग दिवस पर सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री /सेविका कर्मचारी यूनियन से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय के बाहर एकत्र हुईं। उन्होंने लंबित मांगों पर कार्रवाई न न होने पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की।
सीटू के महामंत्री लेखराज ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका 1975 से एकीकृत बाल विकास योजना के तहत सेवा कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई। यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष जानकी चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में कार्यकर्त्ताओं ने खुद की परवाह किए बिना आमजन की सेवा की।

प्रांतीय महामंत्री चित्रकला ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं को जनवरी माह से मानदेय नहीं मिला और आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन किराया भी नहीं मिला।
जिलाध्यक्ष ज्योतिका पांडेय ने कहा कि लंबे समय से शासन से लेकर विभागीय अधिकारियों के समक्ष मांग उठा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया।

उन्होंने जनवरी माह से मानदेय का भुगतान करने, पुष्टाहार मौसम के अनुसार देने, आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण मुफ्त करने के लिए शासनादेश जारी करने की मांग की।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार मेहरबान सिंह को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव के संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र, ज्योति वाला, विष्णु राणा, रेखा रावत, आशा नेगी, अनुराधा, नीलम आदि मौजूद रहे।

 

उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण की प्रबंध कार्यकारिणी परिषद के लिए सदस्यों के नामों का सरकार ने किया ऐलान

देहरादून, सरकार ने उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण की प्रबंध कार्यकारिणी परिषद हेतु सदस्यों के नामों का एलान कर दिया है। नामित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष रहेगा। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिनिधियों के रूप में नामित सदस्यों की आज राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी।

देखें आदेश :Big breaking :-मंत्री धन सिंह पर गणेश के आरोप पर डी के कोटिया का बड़ा बयान,  बंद अस्पतालों को भुगतान का यहां कोई रास्ता ही नहीं है - News Height

व्यक्तित्व : नमन्…! अवधेश कौशल होने के मायने

0

(पंकज भार्गव)

अवधेश कौशल ने निडरता के साथ अपने पूरे जीवन को सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित किया। सही मायनों में अवधेश कौशल की जीवनी समाज को यह संदेश देती रहेगी कि अवधेश कौशल बनने के लिए बेशक कांटों का रास्ता पार करना पड़े लेकिन लक्ष्य पर जीत हमारा इंतजार कर रही होती है।

सामाजिक सरोकारों के लिए जनता के मुद्दों की अगुवाई करने वाले पद्मश्री अवधेश कौशल आज हमेशा के लिए जीवन की अंतिम यात्रा पर चले गये। उनके निधन की खबर सुनकर प्रदेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। सामाजिक कार्यों के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले अवधेश कौशल ने मंगलवार सुबह देहरादून के एक निजी अस्पताल में अंतिम संास ली। उनके परिजनों के अनुसार 86 वर्षीय कौशल का स्वास्थ्य बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं था।

70 के दशक से सामाजिक और मानवीय मुद्दों के लिए जनता की आवाज बुलंद करने वाले अवधेश कौशल ने कानूनी लड़ाई की अहमियत को समझते हुए गैर सरकारी संस्था रूलर लिटिगेशन एंड एनटाइटलमेंट केंद्र रूलक का गठन किया। जिसके बाद उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पंचायती राज, गुज्जर जनजाति के हक हकूकों की आवाज को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने का काम किया और अपनी सकारात्मक सोच के चलते हर मोर्चे पर सच्चाई की जीत को साकार किया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कौशल कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास सहित दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर होने वाले व्यय की वसूली के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक गए।

अवधेश कौशल ने निडरता के साथ अपने पूरे जीवन को सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित किया। सही मायनों में अवधेश कौशल की जीवनी समाज को यह संदेश देती रहेगी कि अवधेश कौशल बनने के लिए बेशक कांटों का रास्ता पार करना पड़े लेकिन लक्ष्य पर जीत हमारा इंतजार कर रही होती है।

 

रोटरी क्लब कोटद्वार को ‘सिल्वर क्लब’ एवार्ड से किया गया सम्मानितMay be an image of 6 people, people standing and indoor

कोटद्वार, रोटरी मण्डल 3100 में रोटरी क्लब कोटद्वार से 10 सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी, जिसमें शरत चन्द्र गुप्ता को रीजन -6 के रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष बनाया गया । रोटरी क्लब कोटद्वार को सिल्वर क्लब एवार्ड से सम्मानित किया गया ।
जन सम्पर्क अधिकारी गोपाल चन्द्र बंसल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि निम्न सदस्यो को जिम्मेदारी दी गयी ।

1– शरत चन्द्र गुप्ता – रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष रीजन- 6
2–सचिन गोयल– जोनल सहायक मण्डलाध्यक्ष जोन -14
3- धनेश अग्रवाल – जोनल ट्रेनर जोन -14
4- अनीत चावला – चेयरमैन रूलर चाइल्ड बेसिक एजुकेशन कमेटी व पल्स पोलियो
5– वाई पी गिलरा — चेयरमैन रोटरी इन्फोरमेशन कमेटी
6– अशोक कुमार अग्रवाल – चेयरमैन इलेक्ट्रिक व्हेकिल प्रमोशन कमेटी
7– अनिल कुमार भोला- चेयरमैन सोलर इनर्जी एडवान्टेज कमेटी
8- विपिन बक्शी– को चेयरमैन वाटर पोलुसन प्रिवेशन कमेटी
9 — गोपाल चन्द्र बंसल – सदस्य इन्फेन्ट केयर कमेटी
10 – गुरूबचन सिंह – सदस्य ओर्गन डोनेशन एवरनेस कमेटी

क्लब में मिले पुरूस्कारों की लिस्ट निम्न प्रकार है

रोटरी क्लब कोटद्वार – रीजन 5 में उत्तम कार्य एवं योगदान व मण्डलीय कार्यक्रमAGTS आयोजित करने के लिये सिल्वर क्लब एवार्ड

डा○के एस नेगी– विशिष्ट अध्यक्ष एवार्ड

ज्योति स्वरूप उपाध्याय – विशिष्ट सचिव एवार्ड

अनीत चावला- विशिष्ट सर्विस एवार्ड ,मण्डलीय एप्रिसिएशन एवार्ड,चेयरमैन मण्डलीय कार्यक्रम AGTS के लिये विशिष्ट सेवा पुरूस्कार इत्यादि

वाई पी गिलरा- विशिष्ट सर्विस एवार्ड ,सचिव मण्डलीय कार्यक्रम AGTS के लिये विशिष्ट सेवा पुरूस्कार

मालिनी प्रत्रिका के लिये मण्डल मे सर्वोत्तम ई- क्लब बुलेटिन एवार्ड दिया गया सम्पादक वाई पी गिलरा

उपरोक्त जिम्मेदारी व पुरूस्कार मिलने पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व सचिव ऋषि ऐरन ने खुशी जाहिर की व विश्वास व्यक्त किया कि कोटद्वार क्लब समाजिक क्षेत्र में और अधिक गति से कार्य करेगा।

खास खबर : 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर 42 दिनों से चल रहा धरना और 32 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन हुआ समाप्त

0

देहरादून, सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर 42 दिनों से चल रहा धरना और 32 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन आज समाप्त कर दिया गया है।

संयुक्त मंच द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन/धरना कर रहे आन्दोलनकारियों द्वारा कल काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात करी। सौरभ द्वारा इस मामले का संजीदगी से संज्ञान लेते हुए पहले मामले के तकनीकी पक्ष को भलीभांति समझा। उसके पश्चात स्वयं के नेतृत्व में देर रात एक प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात मुख्य मंत्री से करवा कर समस्या का त्वरित समाधान हेतु अनुरोध भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने भी मसले की गंभीरता को समझते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तुरंत इस मामले में वार्ता के लिए निर्देशित किया।
वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमण्डल द्वारा बताया गया कि यह प्रकरण न केवल आन्दोलनकारियों के सम्मान से जुड़ा है, बल्कि हजारों परिवार के रोजी-रोटी से भी जुड़ा हुआ है।
देर रात माननीय मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन व आज राधा रतूड़ी से वार्ता के बाद संयुक्त मंच ने आपसी विचार–विमर्श के बाद आज धरना/अनशन समाप्त करने का फैसला किया।
जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर हरीश कोठारी शहीद स्मारक पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने धामी जी व खुद को आंदोलनकारियों से संबंध करते हुए कहा कि हम सभी राज्यआंदोलनकारी हैं बाद में अन्य । 10% क्षैतिज आरक्षण पर कार्यवाही आज से ही शुरू हो चुकी है जल्द ही परिणाम भी आप लोगों के बीच होगा।
आपको याद दिलाते चले कि दो दिन पूर्व ही जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती के नेतृत्व में तीन सदस्यीय शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता कर चुके थे।
गत रात्रि पुनः क्रांति कुकरेती भी माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता कर चुके थे।
धरने के संयोजक क्रांति कुकरेती व अम्बुज शर्मा ने विगत 42 दिनों से आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रूप से समर्थन कर रहे सभी साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि चूंकि मामला कार्यवाही में आ गया है इसलिए अब नज़र सचिवालय पर रखने की जरूरत है। माननीय मुख्य मंत्री धामी की बात पर उन्हें पूरा भरोसा है और इस मसले के तकनीकी पक्ष को सौरभ बहुगुणा जो कि खुद भी कानून के जानकार हैं अच्छी तरह से संभाल सकते हैं फिर भी अगर कोई कोर कसर रही तो उनके पिता विजय बहुगुणा जो कि पूर्व मुख्यमंत्री व उच्च न्यायालय के जज भी रह चुके हैं के दिशा निर्देशन में हो जायेगा।
धरने के अंतिम दिन क्रमिक अनशन में उत्तरकाशी के पंकज सिंह रावत, शैलेंद्र सिंह रावत बैठे।
आज शहीद स्मारक में मुख्यत क्रांति कुकरेती ऋषिकेश से विक्रम भंडारी, प्रदीप कुकरेती सरोजिनी थपलियाल,उत्तरकाशी से विकास रावत देहरादून से द्वारिका बिष्ट, शांता नेगी, हेमलता नेगी,अरुणा थपलियाल,पुष्पा बहुगुणा,हरि प्रकाश शर्मा, विकास नगर से राम किशन, मनोज कुमार जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, प्रेम सिंह नेगी,सूर्यकांत शर्मा, सुमन सिंह भंडारी, अभय कुकरेती, प्रभात डडरियाल, लक्ष्मी, सुरेश कुमार, बलवीर सिंह नेगी, युवा शक्ति संगठन के मनीष पांडे, अजय राणा,अखिल गढ़वाल सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी, आशीष गोसाई, एस.एस. पंवार, पुष्पलता सिलमाना,श्रीमती उषा भट्ट, उक्रांद की प्रमिला रावत, आदि लोग मौजूद थे।

संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

0

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी गढ़वाल, घनसाली के तहसील बालगंगा के पट्टी केमर स्थित मयकोट गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर मौत का मामला सामने आया है। मामले में मृतका के मायके पक्ष ने उसके पति समेत अन्य लोगों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं मृतका के मायके पक्ष का आरोप यह भी है कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष द्वारा मृतक महिला का शव बिना मायके पक्ष की उपस्थिति में फांसी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मोर्चरी में रखने हेतु ले गए।
वहीं, फिलहाल महिला के मायके पक्ष इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक टिहरी के बालगंगा तहसील के मयकोट गांव के जंगल मे पैयापानी नामक तोक में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी लगाकर लटका मिला। मृतक महिला की पहचान रजनी देवी पत्नी हेमंत लाल (28 वर्ष), निवासी मयकोट के रूप में हुई है।
मायके पक्ष के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक महिला विगत 10 जुलाई से घर से गायब थी और कल सोमवार को महिला का शव गांव से कुछ ही दूर जंगल में पैयापानी नामक तोक में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर लटका मिला। जिसके बाद मृतक महिला के ससुराल पक्ष द्वारा राजस्व पुलिस को सूचना देकर उक्त शव को फांसी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले जाया गया। वही मायके पक्ष के द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर मृतक महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले की देर से सूचना देने का आरोप भी लगाया है। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि बिना उनकी उपस्थिति में महिला का शव उतार कर पोस्टमार्टम हेतु ले गए। वहीं मृतक महिला के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 7 वर्ष और 5 वर्ष है। मृतक महिला का मायका भटवाड़ा, पट्टी नैलचामी है। वही मृतक महिला के मायके पक्ष द्वारा उसके पति हेमंत लाल सहित अन्य लोगों पर आये दिन दहेज के लिए लड़ाई झगड़ा एवं जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया हैं।
उक्त मामला राज्य क्षेत्र से जुड़ा हुआ है फिलहाल मामले की जांच राजस्व विभाग की टीम कर रही है जिससे जांच के उपरांत ही मामले की सच्चाई का पता लग पाएगा। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है।
वहीं मृतका के मायके पक्ष के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या का किया खुलासा, हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

0

देहरादून, थाना सेलाकुई पुलिस ने 2 दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। मात्र ₹2000 के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। इस संबंध में दिनांक 10-07-22 को समय लगभग 16ः00 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई थापा गली मे एक कमरे मे एक वृद्द महिला चित अवस्था में पडी है।
सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो मौके पर एक वृद्द महिला श्रीमती शिमला देवी पत्नी रामस्वरूप उम्र 75 वर्ष मूल निवासी ग्राम रामपुर मनिहारान थाना रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी थापा गली सेलाकुई, जनपद देहरादून कमरे में बिस्तर पर चित अवस्था में पड़ी हुई थी, कुछ समय पश्चात मृतिका का पुत्र प्रदीप भी मौके पर पहुंचा।
मृतका के परिजनों की मौजूदगी में महिला पुलिसकर्मी द्वारा मृतका के शव का निरीक्षण कराया गया तो मृतक महिला के गले पर हल्के काले धब्बे दिखाई दिए, जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, पर मृतका के कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। घटनास्थल की नियमानुसार वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी करते हुए मृतका के शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई और शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।
परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की मृतका श्रीमती शिमला देवी अपने पुत्र प्रदीप व अन्य परिजनों के साथ थापा गली में किराये के मकान में रहती थी तथा विगत 3 माह से थापा गली में ही उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिस कारण वह अपने निर्माणाधीन मकान के सामने प्रहलाद के मकान में किराए में रह रहे थे।
कुछ दिन पूर्व मृतका के बडे पुत्र की सिंहनीवाला सहसपुर में नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी, जिस कारण उनका छोटा पुत्र प्रदीप विगत 3-4 दिनों से देहरादून में ब्राहमणवाला स्थित अपने बडे भाई के घर पर रह रहा था। दिनांक: 10-07-22 को दिन के समय 2-3 बजे के बीच उसके द्वारा अपनी माता से वार्ता करने के लिये अपने पड़ोसी किरायेदारों को फोन कर बात कराने के लिए कहा गया तो पड़ोसियों ने जाकर देखा कि श्रीमती शिमला देवी अपने बिस्तर पर चित्त पड़ी हुई थी तथा इसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा प्रदीप को दी गई, जिसने देहरादून से ही पुलिस को घटना की सूचना दी और सेलाकुई के लिए चल दिया। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
दिनाँक: 11-07-2022 को मृतिका के पुत्र प्रदीप द्वारा थाना सेलाकुई में आकर तहरीर दी गयी कि दिनाँक 11-07-22 को उसके द्वारा तस्सली से पूरे कमरे में खोजबीन की गयी तो देखा कि कमरे के अन्दर रखे बक्से में से 2500/- रुपये गायब थे तथा उक्त बक्से में एक तरफ के कुण्डे में पूर्व की भांति ही ताला लगा हुआ था। जिस पर उसके द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री इरफान पर शक जाहिर करते हुए बताया कि, इरफान को पता था कि मैं उक्त बक्से में रूपये रखता था तथा पूर्व में भी मेरे द्वारा इरफान के सामने उक्त बक्से में से पैसे निकालकर उसकी मजदूरी का भुगतान किया गया था तथा इरफान जानता था कि उक्त बक्से में एक तरफ के कुण्डे में ताला लगा होने के बावजूद भी दूसरी तरफ से बक्से के ढक्कन को ऊपर उठाकर बिना ताला खोले ही उसमें से पैसे निकाले जा सकते हैं। मुझे शक है कि इन रुपयों के लालच में ही इरफान ने मेरी माँ की हत्या कर दी है। वादी प्रदीप की दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में मु0अ0सँ0 174/22 धारा 302/380 भा0द0वि0 बनाम इरफान पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेशानुसार थानाध्यक्ष सेलाकुई के नेतृत्व में 02 अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही :

अभियुक्त इरफान के सम्बन्ध में वादी से जानकारी करने पर उसके द्वारा इरफान का कोई स्पष्ट पता ज्ञात न होना और न ही उसका कोई फोन नम्बर अथवा फोटो इत्यादि होना बताया गया, परन्तु वादी द्वारा इरफान के साथ मकान निर्माण सम्बन्धी सामग्री लेने जाना बताया गया, परन्तु कोई स्पष्ट तिथि न बता पाने के कारण उक्त स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर भी पुलिस को अभियुक्त इरफान के सम्बन्ध में कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई। अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना स्थल के आस पास झुग्गी झोपडियों में रह रहे मजदूरों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी तथा अभियुक्त के छिपने के सभी सदिंग्ध/सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि सेलाकुई क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या में नामजद अभियुक्त इरफान को कुछ समय पहले रामपुर के पास आसन नदी के किनारे देखा गया है, जो सम्भवतः नदी के किनारे छिपते छुपाते देहरादून से बाहर भागने की फिराक में है, पुलिस से बचने के लिए उसने अपना हुलिया बदल लिया है तथा दाढ़ी- मूछ कटवा दी है, जिससे कोई उसे पहचान न सके। जिस पर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर बताये गये स्थान के पास सिंहनीवाला पुल पर पहुंचे तो मुखबिर ने सामने से आ रहे एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति ही इरफान ह
पुलिस टीम द्वारा मौके पर उक्त व्यक्ति को घेर घोट कर पकड लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम इरफान पुत्र सलीम निवासी: मौ0 धौलाकुआं गांव, खुर्रमपुर, थाना बेहट जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी: बलरामपुर, थाना सहसपुर देहरादून बताया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में चोरी की गयी नगदी बरामद हुई। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसे समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्त इरफान द्वारा बताया गया कि मैं अपने गांव बेहट में मजदूरी का काम करता था, परन्तु वहां कोई खास आमदनी न होने के कारण मैं काम की तलाश में लगभग 04 वर्ष पूर्व देहरादून आ गया, शुरूआत में मैने मेहूवाला में रहकर मजदूरी का काम किया तथा कुछ समय पूर्व काम के सिलसिले में सेलाकुई में आकर रहने लगा, इसी दौरान मेरी मुलाकात प्रदीप पाल, जो देहरादून में विक्रम चलाने का काम किया करता है, से हुई तथा सेलाकुई में प्रदीप के घर मेरा अक्सर आना जाना हो गया, प्रदीप ने मुझे बताया था कि उसका बडा भाई राजकुमार प्रापर्टी का काम करता है तथा अपने परिवार के साथ ब्राहमणवाला देहरादून में रहता है। इस दौरान मैं कई बार रात के समय प्रदीप के घर पर भी रूका। इस बीच प्रदीप ने सेलाकुई अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू दिया, जहां पर मैं राजमिस्त्री का काम करने लगा। प्रदीप अक्सर मेरे सामने ही अपने कमरे में रखे बक्से से पैसे निकालकर निर्माण सामग्री तथा हमारी मजदूरी के पैसों का भुगतान किया करता था।
पिछले कुछ समय से बारिश के कारण मकान का निर्माण कार्य बन्द था तथा अन्य स्थानों पर मजदूरी का काम न मिलने से मेरी आर्थिक स्थिती खराब चल रही थी। इसी बीच प्रदीप किसी काम से 03-04 दिनों के लिये देहरादून चला गया। दिनांक: 09-07-2022 को मैने सेलाकुई देसी शराब के ठेके पर शराब पी तथा उसके बाद रात में मैं प्रदीप के घर चला गया। रात में काफी देर तक प्रदीप की मां से बात करने के बाद मैं वहीं पास में ही पडी चारपाई पर लेट गया। आर्थिक स्थिती ठीक न होने के कारण मेरे मन में लालच आ गया और रात के समय मैने प्रदीप की मां का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। बक्से की चाबी मुझे मृतका शिमला देवी के पास ही मिल गयी थी, जिससें मैने बक्से को खोला, मुझे उम्मीद थी की प्रदीप का घर बन रहा है तो बक्से के अन्दर काफी पैसे मिलेंगे लेकिन उसमें मुझे मात्र 2500/- रूपये ही मिले, इसके अलावा बक्से में और कुछ भी कीमती सामान नहीं था। जिसके बाद मैं वहां से चला गया और रात भर पुलिस के डर से एक बगीचे में छुपा रहा। अगले दिन मुझे जानकारी हुई कि पुलिस मुझे तलाश कर रही है तो मैं दिन भर उसी बगीचे में छुपा रहा तथा आज बगीचे से छुपते-छुपाते नदी के किनारे-किनारे मुख्य मार्ग पर आकर बस पकडकर भागने की फिराक में था, पर उससे पहले ही पुलिस ने मुझे पकड लिया।
अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त वर्ष-2008 में थाना बेहट जिला सहारनपुर से हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

इरफान पुत्र सलीम निवासी: मौ0 धौलाकुआं गांव, खुर्रमपुर, जिला बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी: बलरामपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र: 37 वर्ष,

घटना में चोरी किये गये 2150/- रूपये ।

हल्द्वानी में जलभराव को लेकर विधायक और मेयर में जुबानी जंग हुई शुरू

0

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, शहर में भारी जलभराव के बाद शहर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जिसके बाद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं वही हल्द्वानी विधायक ने इसके लिये मेयर जोगेंद्र रौतेला को जिम्मेदार ठहराया तो वही मेयर जोगेंद्र रौतेला ने नगर निगम की टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ मुखानी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जलभराव की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए। इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश द्वारा नगर निगम की योजनाओं को फाइलों में डंप करने और शहर में जलभराव के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराए जाने के बयान पर मेयर जोगेंद्र रौतेला ने विधायक सुमित हृदयेश पर सीधा हमला किया। मेयर ने कहा कि शहर में जलभराव का बड़ा कारण अतिक्रमण है और खुद कांग्रेस विधायक नहर कवर कर उसके ऊपर पार्क बनाकर अतिक्रमण कर रहे हैं, यदि उन्हें नगर निगम को आइना दिखाना है तो सबसे पहले अपने खुद के अतिक्रमण को तोड़े नही तो नगर निगम कार्रवाई करेगा। मेयर ने कहा कि नगर निगम ने पहले ही अतिक्रमण तोड़ने के लिए समय दिया हुआ है ।

 

शहर अव्यवस्थाओं के जंजाल में फंसा हुआ और मेयर ऐसे में व्यक्तिगत आरोप लगाकर कर रहे लोगों का ध्यान बंटाने का काम : सुमित हृदयेश

हल्द्वानी, कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि शहर अव्यवस्थाओं के जंजाल में फंसा हुआ है और मेयर ऐसे में व्यक्तिगत आरोप लगाकर लोगों का ध्यान बंटाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेयर के आरोपों को वे गंभीरता से नहीं लेते और न ही उनके पास इनका जवाब देने का समय है। विधायक ने कहा कि यदि दस दिनों के भीतर व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं तो कांग्रेस बड़ा धरना आयोजित करेगी।

यहां नैनीताल रोड पर स्थित होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से भाजपा राज में हल्द्वानी विधानसभा का विकास रुक गया है। टूटी फूटी सड़के, घंटों अघोषित बिजली कटौती सहित पीने के पानी की समस्या और थोड़ी बारिश में ही हल्द्वानी का जलमग्न होना ठप पड़े विकास का जीवंत उदाहरण है। राज्य सरकार को तुरंत सभी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिये ताकि हल्द्वानी की जनता को राहत मिल सके, विगत दिनों हल्द्वानी में हुयी भारी बारिश के कारण हल्द्वानी शहर की सभी प्रमुख सडकों एवं कालोनियों में पानी भरने के कारण जनता का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नैनीताल रोड जैसा प्रमुख मार्ग पर 2 फुट से अधिक पानी होने से सरकार मानसून को लेकर की गयी तैयारियों में पूर्णतया विफल साबित हुयी है। हल्द्वानी में जल निकासी की व्यवस्था करने में स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से नाकाम रहा है। मानसून अभी अपनी प्रारम्भिक अवस्था में ही है। भविष्य में होने वाली बारिश से जान-माल के नुकसान की आंशका से स्थानीय लोग काफी भयभीत है।
हल्द्वानी तथा आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। हमारे क्षेत्र की पूर्व विधायक स्व. इन्दिरा हृदयेश द्वारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नलकूपों की व्यवस्था कर जनता की पेयजल की समस्या का समाधान किया गया परन्तु वर्तमान में सही रख-रखाव न होने के कारण उसका लाभ जनता तक पहुंचाने में सरकार विफल साबित हो रही है। अमृत योजना के अन्तर्गत पेयजल समस्या से निदान हेतु बनायी गयी करोड़ों रूपये की योजना में आवंटित धनराशि का सही उपयोग न होने के कारण भी उसका लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है।
हल्द्वानी विधानासभा के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। जनता पेयजल के लिये सड़कों उतरने के लिये मजबूर है। पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति करने सरकार विफल साबित रही है।

हल्द्वानी क्षेत्र में जलभराव एवं पेयजल की समस्या से त्रस्त क्षेत्र की जनता घण्टों अघोषित विद्युत कटौती की मार से रोजाना जूझना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी परेशान है।
कुमाऊं के प्रवेश द्वार एवं आर्थिक राजधानी हल्द्वानी को यहां की पूर्व विधायक एवं अभिभावक स्व. इन्दिरा हृदयेश सदैव विद्युत कटौती से मुक्त रखा परन्तु अब 10-10 घण्टे से अधिक अघोषित विद्युत कटौती कर प्रदेश सरकार द्वारा हल्द्वानी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यही नहीं विद्युत बिलों का वितरण समय पर न कर घरेलू विद्युत उपभोक्ता को अधिक दर पर विद्युत बिल भुगतान करने को मजबूर भी किया जा रहा है जोकि क्षेत्र की जनता साथ सरासर अन्याय है।

अपनी चमचमाती सड़कों के लिये पूरे देश में प्रसिद्ध हल्द्वानी शहर की सड़कें अब चलने लायक भी नहीं बची है। विगत 5 वर्षों से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र सड़कों का निर्माण थम सा गया है। कदम-कदम पर गड्ढों से युक्त सड़कों के कारण आये दिन दुर्घटना होने कारण जान-माल की क्षति से जनता बेहद त्रस्त है। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वायरल हुआ वीडियो : बीच रोड में जा भिड़े युवतियों के दो गुट, एक दूसरे की डंडों से की पिटाई

0

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के हीरानगर चौकी इलाके में एक ऐसी घटना सामने आयी जिसने सभ्य समाज को सोचने पर मंजूर कर दिया, हीरानगर चौकी जैसे शिक्षित क्षेत्र में हुई यह घटना हरकोई हतप्रद है, रविवार दोपहर लड़कियों के दो गुट टहलने के लिए हीरानगर स्थित पुलिस योगा पार्क पहुंचे थे। यहां लड़कियों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया ।

इसी बीच चर्चा है कि कुछ लोगों ने लड़कियों को डंडे थमा दिए, जिसके बाद दोनों ओर से डंडे चले। गनीमत रही कि इस मारपीट कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद मामला खुद-ब-खुद शांत हो गया। इधर, शाम ढलते लड़के के दो गुट भी भिड़ गये
बता दें कि पूर्व में भी इन क्षेत्रों में में कुछ युवकों और दुकानदारों के बीच भी मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। ऐसे में एक बार फिर से बीच सड़क पर लड़कियों के दो गुटों में बीच सड़क पर एक दूसरे के ऊपर हमला सुर्खियों में है ।मामले में एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
लड़कियों के दो गुटों का वीडियो बीच सड़क में मारपीट का सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है तो वही लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।Fight Between Two Groups Of Girls In Haldwani. हल्द्वानी में दिन-दहाड़े  लड़कियों की बीच फाइटिंग, बीच सड़क पर मचा गदर..देखिए वीडियो. Haldwani Girls  Fighting Video. हल्द्वानी ...