देहरादून, नव नियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करते हुए कोषागार में डबल लॉक का चार्ज लिया।
नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने तथा जनमानस की समस्या का निस्तारण करना है।
जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों के साथ कलेक्टे्ट सभागार में बैठक में प्राथमिकता से अवगत कराया। उन्होंने मानसून के दृष्दिटगत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने तथा जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होना है ऐसे समस्याओं के निदान शासन को प्रेषित करने को कहा। उन्होंने जनता से मधुर व्यवहार जिला प्रशासन द्वारा अच्छी कार्यशैली विकसित करने का प्रयास करने पर बल दिया। साथ ही डेंगू व आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में अलर्ट रहते हुए कार्य करने को कहा। वर्षा के सीजन में लोगों को असुविधा न हो यह वर्तमान की प्रथम प्राथमिकता में है।
देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं। वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 एवं अपर सचिव के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। श्रीमती सोनिका जनपद देहरादून में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा व डॉ शिव कुमार बरनवाल , नगर मजिस्ट्रेट कुशम चैहान, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा, मुख्य व्यैक्तिक सहायक जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द्र नेगी सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव एवं लोकपर्व हरेला के अवसर पर दुग्ध संघ में किया गया वृक्षारोपण
लालकुआँ, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया जिसके तहत दुग्ध संघ परिसर में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व सामान्य प्रबन्धक राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा छायादार फलदार व औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया ।
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति में हरियाली एंव खुशहाली के उद्देश्य से आंचल परिवार को संदेश देते हुए दुग्ध संघ परिसर में आंवला, जामुन, बेल, अर्जुन व महुआ आदि पौधों का रोपण किये गये । पौधरोपण कार्यक्रम में नवनियुक्त सहायक निदेशक डेरी जनपद नैनीताल के निर्भय नारायण सिंह समेत दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।
‘हरेला पर्व’ पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का किया रोपण
(त्रिभुवन जोशी)
पिथौरागढ़, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला हरेला पर्व जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर जिला प्रशासन ने जनपदभर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया | मुख्य कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज गुरना क्षेत्र में आयोजित हुआ, जहां पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया, इस अवसर पर डीएफओ कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी पौधरोपण किया गया |
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को हरेला पर्व की बधाई दी, उन्होंने कहा कि हम हरेला पर्व पर जिन पौधों का रोपण कर रहे हैं उनका संरक्षण भी बेहद जरूरी है, इसलिए रोपे गए पौधों को अपना नन भुला (छोटा भाई) मानकर उनकी देखभाल भी करें | जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी स्वतन्त्रता दिवस पर पौध संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा | जिलाधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व के उपलक्ष में जनपदभर में पौने तीन लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, मुख्य कार्यक्रम में गुरना क्षेत्र में फलदार, औषधीय एवं चारा आदि विभिन्न प्रजाति के 2 हजार पौधों का रोपण किया गया है |
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम में नदी एवं सरोवर पुनरुद्धार विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न लोगों द्वारा अपने विचार रखे गये, पौधों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सेल्फी विद प्लान्ट कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसके तहत लोगों ने रोपे जाने वाले पौधों के साथ सेल्फी भी ली |