Friday, April 19, 2024
HomeNationalमौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्य में आज होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्य में आज होगी मूसलाधार बारिश

देश के कई हिस्सों में मानसून की झामझम बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट के साथ गर्मी में भी कमी आई है लेकिन वहीं कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।

असम, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश कहर बनकर टूटी है। महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना में तो हालात बद से बदतर हो गए हैं। इस बीच आज भी मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है।

अभी भी बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही। दोनों राज्यों के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश भी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। वहीं मध्य प्रदेश, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है।

गौरतलब है कि देश के सभी राज्यों में एक साथ बराबर बारिश नहीं हो सकती है। फिलहाल देश के पश्चिमी भाग राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं केरल में सर्वाधिक वर्षा हो रही है। वहीं देश के पूर्वी भाग पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक सामान्य से कम बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ रेखा लगभग एक ही स्थान से गुजरने के कारण बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश में वर्षा नहीं हो पा रही है। इस तरह की स्थिति 17 जुलाई तक बनी रहने की उम्मीद है। 18 के बाद बंगाल की खाड़ी में बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है।फिर मानसून की झमाझम वर्षा राज्य में प्रारंभ हो जाएगी।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के महेश पलावत ने कहा कि मानसून की अक्षीय रेखा के उत्तर भारत की ओर बढ़ने के बाद 18 जुलाई से वर्षा भी बढ़ने का अनुमान है। महेश पलावत ने कहा कि उच्च आर्द्रता और उच्च तापमान संवहनी बादलों का निर्माण करते हैं, जिससे कम बारिश होती है। उन्होंने कहा कि यह हम पिछले दो दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में देख रहे हैं। मौसम विज्ञानी ने कहा कि अगले दो दिनों में संवहन से बारिश होने की संभावना है।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments