Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 906

उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया

0

नई दिल्ली, आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना उम्मीदवार तय कर दिया है, बीजेपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है | पार्टी ने यह फैसला आज संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया है. राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद हैं |

देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं, संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान छह अगस्त को निर्धारित है |

उपराष्ट्रपति के अलावा भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. यदि मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. एनडीए ने 2017 में उपराष्ट्रपति पद के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया था. भाजपा इस बार भी अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत स्थिति में है |

बाइक सवार को हाईवे से उठा ले गया बाघ

0

रामनगर। अल्मोड़ा से वापस लौट रहे बाइक पर सवार दो युवकों पर काशीपुर-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाघ हमला कर बाइक के पीछे बैठे युवक को घसीटकर जंगल में ले गया। सूचना मिलने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग सहित पुलिस प्रशासन के अमले ने बाघ द्वारा जंगल में ले जाए युवक की बाबत सर्च अभियान शुरू कर दिया है। रात के अंधेरे में चल रहे सर्च अभियान के दौरान युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था।

जानकारी के अनुसार अमरोहा जनपद के थाना नगली तहसील हसनपुर निवासी मौ. अनस पुत्र शमीम अहमद अपने दोस्त अफसरूल पुत्र भूरा के साथ अल्मोड़ा घूमने गया हुआ था। शनिवार की शाम यह दोनो युवक अल्मोड़ा से वाया रामनगर वापस अपने घर अमरोहा जा रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे यह लोग अल्मोड़ा-नैनीताल जिले की सीमा पार कर नैनीताल जिले में दाखिल हुए ही थे कि मोहान इंटर कॉलेज के निकट कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मंदाल रेंज व रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के बीच गुजरने वाले इस हाइवे पर गुजरते हुए इन युवकों की बाइक पर एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमला करने के दौरान बाइक मौ. अनस चला रहा था जबकि अफसरूल बाइक के पीछे बैठा था। इससे पहले की बाइक सवार युवक कुछ समझ पाते, बाघ बाइक के पीछे बैठे अफसरूल को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर नौ दो ग्यारह हो गया। इस दौरान बाइक चला रहा अनस चीखता चिल्लाता रह गया।

चलती बाइक से बाघ द्वारा युवक को उठाकर जंगल में ले जाए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही वन प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की टीमों द्वारा बाघ द्वारा ले जाए गए युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रखा था। लेकिन अंधेरे के कारण रेस्क्यू में प्रशासन को कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।

जिला पंचायत चुनाव से ठीक पूर्व भाजपा ने लगायी कांग्रेस में सेंध

0

हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻,  प्रदेश में विद्यान सभा चुनावों में मिली हार के बाद से कांग्रेस पार्टी में जारी पलायन का क्रम रूकने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते जनपद हरिद्वार तथा नगर हरिद्वार में बडी संख्या में कांग्रेसजन पार्टी को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके है।इनमें कई बडे चेहरे पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे चुके है तथा कुछ पिछले विधान सभा चुनावों में काग्रेस पार्टी से चुनाव लड चुके है। इसे भारतीय जनता पार्टी की बढती लोकप्रियता कहे या कांग्रेस नेताओ की पार्टी में चल रही आपसी खीचतान के चलते आम कांग्रेस नेता की उपेक्षा का परिणाम या फिर इन कांग्रेस नेताओ का सत्ता से प्रेम कारण चाहे जो भी रहा हो। पिछले कुछ समय से जिस प्रकार काग्रेस पार्टी में पार्टी छोडकर जाने का क्रम हरिद्वार की राजनीति में शुरू हुआ है वह रूकने का नाम ही नही ले रहा है। ऐसे में कंाग्रेस के प्रदेश शीर्ष नेताओ के पास हरिद्वार में होने जा रहे जिला पंचायत चुनावों को लेकर एक बडा प्रश्न खडा होता दिखायी दे रहा है कि आने वाले जिला पंचायत चुनावों में पार्टी किन बडे चेहरो को लेकर जिला पंचायत चुनावी समर को जीतने के लिए मैदान में उतरेगी।

कांग्रेस छोड भाजपा में जाने वाले कांग्रेस नेताओ को तैयार करने में जनपद में भाजपा के शीर्ष नेताओ की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है जो इन चुनावों के माध्यम से 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावो की तैयारी में लगे है।

हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव से ठीक पहले विगत दिवस बडी संख्या में ग्रामीण परिवेश व जिला पंचायत की राजनीति में अपना प्रभाव रखने वाले कांग्रेस के नामचीन नेताओ द्वारा पार्टी को अलविदा कहकर प्रदेश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा उससे तो यही स्पष्ट प्रतीत होता दिख रहा है कि इस बार के होने वाले जिला पंचायत चुनावों में काग्रेस के लिए यह डगर कठिन होने जा रही है।
जनपद में कांग्रेस नेताओ के ठीक जिला पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओ द्वारा पाला बदले जाने को लेकर कोई भी कांग्रेस का बडा नेता कुछ बोलने को तैयार नही है। इससे एक बात तो स्पष्ट नजर आती है की प्रदेश में कांग्रेस के बडे नेताओ की गुटबाजी के चलते जहा कंाग्रेस में पार्टी छोडकर अन्य दल में जाने का क्रम जारी है वही भाजपा जिला पंचायत चुनावों से ठीक पूर्व कंाग्रेस में संेधमारी करने का कोई मौका नही छोड रही है। कंाग्रेस के नेताओ को भाजपा में लाकर जहा भाजपा के नेता पार्टी के प्रदेश व शीर्ष नेतृत्व को यह संदेश देने में सफल होते नजर आ रहे है। की जिला पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने अन्य दलो घेराबन्दी करनी शुरू कर दी है। वही कंाग्रेस सहित अन्य दल अपने अपने असंतुष्ट नेताओ को अपने संगठन में रोकने में सफल होते नही दिख रहे है।
जिला पंचायत चुनावों को लेकर जैसे जैसे जिला प्रशासन द्वारा निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार समय नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे हरिद्वार में राजनैतिक गतिविधियो में तेजी आ रही है। जिसके चलते जहां प्रदेश की राजनीति में सत्ताधारी भाजपा सही कांग्रेस बसपा आदमी पार्टी सहित सभी दल चुनावी समर में उतरे को लेकर आपनी अपनी तैयारीयो में लगे है।

 

गुरुकुल कांगड़ी में हरेला पर्व के चलते किया गया पौधा रोपण कार्यक्रम

हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻, गुरूकुल कागड़ी सम.विश्वविद्यालय  हरिद्वार के जीव विज्ञान संकाय में उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर पौधारोपण कर मनाया गया द्य इस अवसर पर प्रोफेसर नवनीत डीन शैक्षणिक एवं लेखा परीक्षा वनस्पति एव सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग प्रोफेसर मुकेश कुमार एवं प्रोफेसर डी0एस0 मलिक डीन लाइफ साइंस प्राणीशास्त्र और पर्यावरण विज्ञान विभाग ने वृक्षारोपण किया। प्रोफेसर नवनीत  ने कहा कि हरेला शब्द का तात्पर्य हरयाली से हैं  देव भूमि कहा जाने वाला उत्तराखंड दुनियाभर में तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिद्ध हैद्य यहां ही संस्कृति में कई विविधताएं दिखाई देती हैं द्य यह पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक हैद्य
इस अवसर पर प्रोफेसर रमेशचंद्र दुबेए वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग ने कहा कि वनों से हमें अनेक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलते हैं। अनेक प्रकार की जड़ीण्बूटियां मिलती हैं। जिनका प्रयोग औषधियां बनाने में किया जाता है। भारत में लगभग 35 लाख लोग वनों पर आधारित उद्योगों में कार्य कर आजीविका चलाते हैं। हरेला पर्व पर फलदार व कृषि उपयोगी पौधा रोपण की परंपरा है।
प्रोफेसर डी0एस0मलिक ने कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में कितने ही पर्व ऐसे हैंए जो किसी राज्य विशेष को ही नहींए बल्कि पूरे देश को जोड़ते हैं। उत्तराखंड का ऐसा ही पारंपरिक पर्व है हरेला। हरेला पर्व के साथ ही सावन का महीना शुरू हरेला का पर्व परिवार को एकजुट करने का संदेश देता हैद्य हरेला एक हिंदू त्यौहार है जो मूल रूप से उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में मनाया जाता है ।
इस अवसर पर डॉ संदीप कुमारए डॉ विनीत कुमार विश्नोई और डॉ चिरंजीब बनर्जी और नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थेद्य
इसके अतिरिक्त ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज व अन्य स्कूल कालेजो तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओ द्वारा भी हरेला पर्व के चलते विभिन्न स्थानों पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये।May be an image of 9 people and people standing

‘आदमखोर’ हो गया पिटबुल डॉग ने ली अपने मालिक की जान

0

लखनऊ में कुत्ते के हमले में उसकी मालकिन रिटायर्ड टीचर की मौत जैसी दर्दनाक घटना कानपुर के रतनलाल नगर में भी हो चुकी है। यहां भी पिटबुल प्रजाति के दो कुत्तों ने कारोबारी के रिश्तेदार को मार डाला था। इसके बाद भी यहां ऐसे खूंखार कुत्तों की फौज है। यहां लखनऊ से भी ज्यादा 247 पिटबुल और 336 रॉट विलर हैं। अगर आपने पिटबुल और रॉट विलर जैसे खूंखार कुत्ते पाले हैं तो सावधान रहें। पिटबुल सबसे खूंखार कुत्तों में गिना जाता है। यही वजह है कि 41देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध है। अगर अपने देश की बात करें तो डॉग शो में पिटबुल को लाने की इजाजत नहीं है। कनाइन क्लब ऑफ इंडिया ही डॉग शो आयोजित करता है मगर इसमें पिटबुल को शामिल नहीं करता। पंजाब ऐसा राज्य है जहां डॉग शो में पिटबुल भी जाते हैं मगर वो शो केसीआई के अधीन नहीं बल्कि निजी तौर पर किए जाते हैं। अमेरिकन बुली भी प्रतिबंधित हैं। दिल्ली के कैंट इलाके में भी पिटबुल लने पर प्रतिबंध है। वहां भी लखनऊ की तरह की ही घटना हो चुकी है। हरियाणा के रोपड़ में भी पिटबुल एक जान ले चुका है। झांसी में रॉट विलर ने एक बच्चे को तब फाड़ दिया था जब वह एक कैंपस में गई गेंद को उठाने के लिए गया हुआ था।source-hindustan

पहाड़ का सफर हो गया महंगा, जानिए दो शहरों के बीच नया किराया

0

हल्द्वानी। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने शुक्रवार को सार्वजनिक परिवहन किराया दरों में इजाफा कर दिया है। बस, टैक्सी और ट्रक सहित सभी सेवाओं का किराया बढ़ाया गया है। इससे हल्द्वानी से मंडल के पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना लोगों को ज्यादा किराया देना होगा।नई दरें लागू होने पर रोडवेज और केमू बसों में सफर 25 से 130 रुपये तक महंगा हो जाएगा। साथ ही ट्रक का मालभाड़ा प्रति कुंतल 28 से 105 रुपये तक बढ़ जाएगा।
वहीं टैक्सी व मैक्सी वाहनों में प्रति व्यक्ति किराया 45 से 160 रुपये तक ज्यादा देना होगा। एसटीए ने तीन साल बाद सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के किराये में इजाफा किया है। दरों में इजाफा होने के बाद यहां से रोडवेज बस से पिथौरागढ़ का सफर करने वालों को अब करीब 465 रुपये, अल्मोड़ा के लिए 210, बागेश्वर के लिए 395, चम्पावत के लिए 375 रुपये किराये के देने होंगे। रोडवेज ही नहीं केमू की बसों में भी सफर महंगा हो जाएगा।
रामनगर जाने को अब चुकाने होंगे 100 रुपये
जिले के लोकल रूटों पर रोडवेज बसों में हल्द्वानी से रामनगर का किराया सबसे ज्यादा 20 रुपये तक बढ़ सकता है। अभी तक रामनगर के लिए 80 रुपये किराया देना होता है। नई दरों के बाद किराया 100 रु. हो सकता है। नैनीताल का 70 से बढ़कर 85 रुपये, कालाढूंगी का 35 से बढ़कर 45 रुपये, भीमताल का 60रुपये देना पड़ सकता है।
देहरादून :टैक्सी-मैक्सी कैब का किराया भी करीब 18% ज्यादा हो गया है। टैक्सी संचालक इस किराए को 30% तक बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब तक साधारण से सुपर लग्जरी तक की टैक्सी छह लाख से 20 लाख रुपये की श्रेणी में थे। अब इन्हें आठ लाख से 25 लाख से अधिक तक की सीमा में रखा गया है। इसके साथ ही सुपर लग्जरी टैक्स-मैक्सी का किराया यथावत रहेगा।
हल्द्वानी से किराया रोडवेज
क्षेत्र अभी तक नया संभावित
अल्मोड़ा 170 210
रानीखेत 160 195
चम्पावत 305 375
पिथौरागढ़ 380 465
बागेश्वर 320 395
गंगोलीहाट 370 455
डीडीहाट 450 555
धारचूला 565 695
लोहाघाट 350 430
काशीपुर 115 140

केमू
क्षेत्र अभी नया संभावित
अल्मोड़ा 160 195
रानीखेत 160 195
पिथौरागढ़ 290 355
बागेश्वर 290 355
गंगोलीहाट 350 430

हल्द्वानी से मैक्सी/टैक्सी में किराया
अल्मोड़ा 200-250 245-300
रानीखेत 200-250 245-300
बागेश्वर 500-700 615-860
पिथौरागढ़ 500-700 615-860
नोट : नया किराया संभावित दिया गया है। फिक्स दरें रोडवेज, केमू प्रबंधन और टैक्सी व ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से जारी की जाएंगी।

मालवाहक
क्षेत्र अभी संभावित नया
अल्मोड़ा 100 138
रानीखेत 100 138
बागेश्वर 140 190
चम्पावत 165 225
पिथौरागढ़ 180 245
बेरीनाग 170 235
धारचूला 260 360
मुनस्यारी 280 385
थल 280 385 (नोट: मालवाहक भाड़ा प्रति कुंतल में)

मालभाड़ा बढ़ने से सामान हो सकता है महंगा
एसटीए ने बसों के साथ ही ट्रकों के मालभाड़े में भी इजाफा किया है। डीजल के अलावा बीमा, टैक्स, बीमा सहित वाहन के पाट्र्स महंगे होने के चलते वाहन स्वामियों द्वारा भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। सरकार द्वारा फैसला न लिए जाने पर ट्रांसपोट्र्स ने हल्द्वानी से भाड़ा बढ़ा दिया था। लेकिन अब एसटीए द्वारा किए गए इजाफे के बाद फिर भाड़ा बढ़ सकता है। ऐसे में पहाड़ों को हल्द्वानी से होने वाली विभिन्न वस्तुओं की सप्लाई महंगी हो जाएगी। इसका असर वस्तुओं की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है।
एसटीए द्वारा बढ़ाई गई किराये की दर अभी हमें नहीं मिली हैं। सम्भवत: शनिवार को दरें मिलने के बाद किराया निर्धारित होगा। लेकिन अगर 23 फीसदी किराया बढ़ाया गया है तो यह कम है। लेकिन हर 6 महीने में दरें रिवाइज होने की बात भी कही गई है। ऐसे में फिलहाल थोड़ी राहत है।- सुरेश डसीला, चेयरमैन, केमू

 

 

मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्य में आज होगी मूसलाधार बारिश

0

देश के कई हिस्सों में मानसून की झामझम बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट के साथ गर्मी में भी कमी आई है लेकिन वहीं कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।

असम, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश कहर बनकर टूटी है। महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना में तो हालात बद से बदतर हो गए हैं। इस बीच आज भी मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है।

अभी भी बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही। दोनों राज्यों के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश भी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। वहीं मध्य प्रदेश, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है।

गौरतलब है कि देश के सभी राज्यों में एक साथ बराबर बारिश नहीं हो सकती है। फिलहाल देश के पश्चिमी भाग राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं केरल में सर्वाधिक वर्षा हो रही है। वहीं देश के पूर्वी भाग पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक सामान्य से कम बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ रेखा लगभग एक ही स्थान से गुजरने के कारण बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश में वर्षा नहीं हो पा रही है। इस तरह की स्थिति 17 जुलाई तक बनी रहने की उम्मीद है। 18 के बाद बंगाल की खाड़ी में बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है।फिर मानसून की झमाझम वर्षा राज्य में प्रारंभ हो जाएगी।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के महेश पलावत ने कहा कि मानसून की अक्षीय रेखा के उत्तर भारत की ओर बढ़ने के बाद 18 जुलाई से वर्षा भी बढ़ने का अनुमान है। महेश पलावत ने कहा कि उच्च आर्द्रता और उच्च तापमान संवहनी बादलों का निर्माण करते हैं, जिससे कम बारिश होती है। उन्होंने कहा कि यह हम पिछले दो दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में देख रहे हैं। मौसम विज्ञानी ने कहा कि अगले दो दिनों में संवहन से बारिश होने की संभावना है।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

गर्भवती महिला ने पौने दो घंटे तड़पते हुये दिया नवजात को जन्म, लेकिन तब तक उसकी सांसें हो गई बंद

0

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने ग्राम पंचायत पातो निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी श्याम सिंह के नवजात की मौत के मामले में जिला प्रशासन की लापरवाह हैली प्रबंधन सेवा को दोषी ठहराया। कहा कि दस मिनट में पहुंचने वाला हैली सवा दो घंटे के बाद पहुंचा।

मर्तोलिया ने कहा कि जिला प्रशासन ने आपदाकाल से पहले गर्भवती महिलाओं को सूचिबद्ध कर सुविधाजनक स्थान पर रखने के अभियान की पोल खुल गई है। उन्होंने बताया कि दस बजे प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी। धारचूला से पातो दस मिनट में हैली पहुंच जाती है, उसे सवा दो घंटे लग गए।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला तड़पती रही। पौने दो घंटे तड़पते हुए महिला ने नवजात को जन्म तो दिया, लेकिन तब तक उसकी सांसें बंद हो गई थी।
इस आपराधिक लापरवाही पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दस साल से हम मांग कर रहे है कि आपदाकाल में राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले हैली को पिथौरागढ़ में खड़ा कर वहीं से संचालन किया जाय। तभी मुनस्यारी में आपदाकाल में इसका लाभ मिल पाएगा। मर्तोलिया ने कहा कि धारचूला में आपदाकाल के लिए आएं इस हैली का टैक्सी की तरह उपयोग किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर यह हैली जिले के लिए आया है तो इसे पिथौरागढ़ में रखकर संचालित किया जाए। नहीं तो मुनस्यारी के लिए अलग हैली इसी तहसील में खडा़ किया जाए। उन्होंने कहा कि हैली सेवा मुनस्यारी के लिए है कि नहीं इस पर भी जिला प्रशासन अधिकारिक बयान जारी करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर इस हैली के प्रबंधन पर नयी व्यवस्था नहीं बनाई तो वे जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
कहा कि सवा दो घंटे में होली नहीं पहुंचने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

जिपं सदस्य मर्तोलिया ने राजकीय इंटर कालेज मुनस्यारी में पौध रोपण कर किया ‘हरेला’ पर्व का शुभारंभ

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने राजकीय इंटर कालेज मुनस्यारी में हरेला पर्व पर एक पौध रोपण कर हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को नैचर के साथ सभ्यता पूर्वक व्यवहार करने की आदत डालनी होगी।
उन्होंने कहा कि मानव जाति को बचाना है तो फिर हमें पर्यावरण को बचाना होगा।
इस मौके पर रैंज अधिकारी लवराज सिंह पांगती, खंड शिक्षा अधिकारी हेम चन्द्र कश्यप, राइका के प्रधानाचार्य एके सिंह आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिपं सदस्य जगत ने किया औचक निरीक्षण

मुनस्यारी,जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना और मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा दिए जाने के लिए समुचित प्रबंध करने को कहा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया आज सुबह अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ धमके।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव कुमार की उपस्थिति में जिपंस मर्तोलिया ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका में अवकाश तथा न्यायालय के कार्यों से बाहर गए चिकित्सकों के अवकाश का विवरण दर्ज नहीं था, जिसे दर्ज़ कराया गया।
भविष्य में अवकाश का विवरण नियमित रूप से दर्ज करने के लिए कहा। नाइट में आपातकालीन डियूटी में रहने वाले चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए विश्राम कक्ष बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों को देखा। अस्पताल में तैनात डां राशिद से मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों से अस्पताल में चल रहे उपचार पर आ रही दिक्कतों की जानकारी भी ली।
अस्पताल में औषधि भण्डारण की स्थिति की जानकारी भी ली।
आपदाकाल में अतिरिक्त दवाइयां मंगाने के लिए तत्काल मांग पत्र भेजने को कहा।
मर्तोलिया ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त किया जाय। मर्तोलिया ने कहा कि आम मरीजों को यहां अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं दिए जाने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने को कहा गया।

“जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए बुस्टर उपलब्ध नहीं होने पर नाराज़गी जताई। कहा कि यह गंभीर लापरवाही है।
मर्तोलिया ने कहा कि स्वास्थ्य महकमा इस अव्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दूर करें।”

धरती के श्रृंगार का आधार है ‘हरेला’ लोकपर्व : डा. धन सिंह रावत

0

देहरादून, प्रदेशभर में आज लोक पर्व हरेला को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय स्कूलों के परिसरों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इसी कड़ी में सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड़ पहुँच कर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर छात्राओं को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण की अपील की।

शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि आज लोक पर्व हरेला के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज प्रकृति बेहद करीब थे, वह जानते थे कि कुदरत ने उन्हें अपार प्राकृतिक सम्पदा से लैस किया है, लेकिन वह प्राकृतिक संसाधनों का जितना दोहन करते थे उतना ही वापस प्रकृति को लौटते थे, यही वजह है कि हमारे बुजुर्गों ने हरेला जैसे कई लोक पर्व मनाने की परंपरा विकसित की। डॉ0 रावत ने कहा कि लोक पर्व हरेला धरती के श्रृंगार का आधार है और पर्यावरण को बचाये रखने के लिये वृक्षारोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे अस्तित्व का आधार है जिसे बचने के लिये सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है। डॉ0 रावत ने प्रदेशभर के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी , एनएसएस, पुलिस कैडेट , स्काउट गाइड ,बैंड, ईको क्लब की छात्राओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में राजकुमार पुरोहित, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या प्रेमलता बौडाई, इको क्लब प्रभारी रितु मलिक सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

हरेला पर्व की सार्थकता को साकार करें, प्रत्येक बूथ पर 20 पेड़, प्रदेश में 5 लाख पेड़ लगाएंगे भाजपा कार्यकर्ता : मदन कौशिक

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरेला पर्व पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में वृक्षारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी पर्यावरण के सरांक्षण व संवर्धन की है । हम सभी को प्रकृति को सजाने और संवारने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए । श्री कौशिक ने कहा की हरेला पर्व को भाजपा ने बूथ स्तर पर आयोजित कर 5 लाख पेड़ों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है साथ ही प्रत्येक बूथ पर 20 पेड़ लगाना सूनिश्चित किया है ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, प्रदेश महामंत्री सुरेश भटट, राजेन्द्र भंडारी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभ नंद जोशी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजीव तलवार, संजीव वर्मा समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उत्तराखंड में जगह जगह हरेला की धूम, विभिन्न प्रजातियाें के पौधों का रोपण कर मनाया लोक पर्व हरेला

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौधा रोपण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ने वाले पारंपरिक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरेला पर्व के तहत एक माह तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत है। प्रत्येक जनपद में जल स्रोतों एवं गदेरों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए कार्य किए जायेंगे। नदियों के संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवन थीम पर इस वर्ष हरेला पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास एवं पर्यावरण में संतुलन होना जरूरी है। आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरेला पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा । पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह करते हुए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग देने की बात कही । उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर प्रदेश में 15 लाख वृक्ष लगाए जायेंगे। जिनमें 50 प्रतिशत फलदार पौधे होंगे।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
महाराज ने प्रदेशवासियों को दी लोकपर्व हरेला की शुभकामनाएं

 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरेला की बधाई दी

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यावरण को समर्पित उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हरेला उत्तराखंड के लोगों के लिए खास महत्व रखता है। उन्होने कहा कि हरेला पर्यावरण की रक्षा और बारहमासा खेती को जीवंत बनाए रखने का प्रतीक पर्व है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हर किसी को खेती से जुड़े रहना चाहिए और हरियाली की पूजा करनी चाहिए, ताकि देश में कभी किसी को अनाज की कमी न हो।
हरेला घर मे सुख, समृद्धि व शान्ति के लिए बोया और काटा जाता है। हरेला अच्छी फसल का सूचक है, हरेला इस कामना के साथ बोया जाता है कि इस साल फसलों को नुकसान ना हो।
श्री महाराज ने कहा कि हरेला को लेकर यह भी मान्यता है कि जिसका हरेला जितना बडा होगा उसे कृषि में उतना ही फायदा होगा। वैसे तो हरेला घर-घर में बोया जाता है, लेकिन किसी-किसी गांव में हरेला पर्व को सामूहिक रुप से स्थानीय ग्राम देवता मंदिर में भी मनाया जाता है।

 

एम्स ने लोक पर्व ‘हरेला’ पर फलदार पौधे किये रोपित

शनिवार को एम्स, ऋषिकेश परिसर में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित हरेला पर्व कार्यक्रम के दौरान संस्थान की निदेशक प्रो. मीनू सिंह की अगुवाई में संस्थान के अधिकारियों व फैकल्टी सदस्यों ने पौधे रोपे। इस दौरान अमलतास, चम्पा, शहतूत, जामुन, नीम और पिलखन आदि विभिन प्रजातियों के कई फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। पौधरोपण का आयोजन एम्स परिसर में आयुष भवन मार्ग, हॉस्टल मार्ग और आवासीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से सटे स्थानों पर किया गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफसर मीनू सिंह ने वृक्षों को प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति का वरदान हैं और वृक्षों से ही धरती हरी-भरी होती है। उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षों को अति महत्वपूर्ण बताया। हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं बल्कि रोपे गए पौधों की पर्याप्त देखभाल करना भी होना चाहिए। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना, ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं, एम्स के डीन एकेडेमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ. विनोद, प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डा. हिमांशु ऐरन, डा. शशि कंडवाल, डा. बलरामजी ओमर, डा. रविकांत, डा. वरुण कुमार, डा. जितेंद्र गैरोला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुदामा सिंघल, डॉ. अजय पाल, डॉ. कौशल, डॉ. संकेत, डॉ. प्रकाश, करण, प्रखर आदि मौजूद थे।

‘समर्थ नारी समर्थ भारत’ की महिलाओं ने भी हरेला पर किया पौधारोपण

उत्तराखण्ड़ में लोक पर्व ‘हरेला’ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, एक पखवाड़े तक चलने वाले इस लोक पर्व में ‘समर्थ नारी समर्थ भारत’ ने भी अपनी सार्थक सहभागिता निभायी | सहस्त्रधारा रोड़ की महिलाएं हाथों में पेड़ लिये आज सुबह 10 बजे एकत्रित हुई और उन्होंने महापौर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल एवं पूर्व राज्यमंत्री जितेन्द्र रावत मौनी की उपस्थिति के बीच धरना स्थल के निकट वृक्षारोपण कर हरेला लोक पर्व अपनी सहभागिता निभाई साथ ही घरती को हरा भरा करने का संकल्प भी लिया | इस दौरान राज्य आंदोलकारी मुन्नी खंडूडी के साथ सुनीता लखेड़ा, रंजना भंडारी, ममता उप्रेती, रजनी बड़थ्वाल, बबली उनियाल, भावना त्रिखा, ममता भट्ट, राजेश्री मिश्रा, अनिता सक्सैना, लीला झल्डियाल, गीता रावत आदि महिलाओं ने विभिन्न प्रजातियों जिनमें फलदार वृक्ष भी शामिल थे जिनका रोपण किया गया |

 

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने हरेला पर फलदार पौधे रोपे

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने हरेला पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। क्लब अध्यक्ष व सदस्यों ने क्लब परिसर में फलदार पौधे रोपे।
श्री अंथवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन को शुद्ध और ताजी हवा देता है। हरेला केवल अच्छी फसल उत्पादन का ही नहीं, बल्कि ऋतुओं के प्रतीक के रूप में भी इसे मनाया जाता है। हरेला प्रकृति के संतुलन बनाए रखने का पर्व है। यह मानव और पर्यावरण के अंतरसंबंधों का अनूठा पर्व है। उन्होने कहा कि वनों से हमें अनेक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलते हैं। अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियां मिलती हैं। जिनका प्रयोग औषधियां बनाने में किया जाता है। उत्तराखंड में श्रावण मास में पड़ने वाले हरेला का अधिक महत्व है।
इस अवसर पर क्लब के संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, क्लब सदस्य देवेंद्र नेगी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

 

उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने हरेला पर्व पर औषधीय छायादार फलदार पौधे लगाये

उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘हरेला‘ के अवसर पर आज प्रदेशभर में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर देहरादून स्थित यूसीएफ भवन में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय छायादार फलदार पौधे लगाये गये। यूसीएफ सदन के प्रांगण में अध्यक्ष श्री मातवर सिंह रावत एवं एमडी राज्य सहकारी संघ रविन्दरी मंद्रवाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया

आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ने कहा कि पृथ्वी पर धीरे-धीरे जंगल कम होते जा रहे हैं और जंगलों का कटान बहुत तेजी से होता जा रहा है। कहा कि भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए भावी पीड़ियों को ऑक्सीजन, पानी एवं अन्य किसी प्रकार की दिक्कते न हो, यह सोचकर आज वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा बरगद, पीपल, फलदार एवं तमाम तरह की प्रजाति के पौधे लगाये गये, किन्तु आज उनमें से कई प्रजाजियां विलुप्त हो गई। कहा कि बहुत जरूरी है कि प्रकृति में एक संतुलन बना रहे और इसके लिए जंगल को हरा-भरा करना, जंगलों को आग से बचना है। इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों से जताई नाराजगी’

0

‘मंत्री गणेश जोशी ने तीन दिन के भीतर अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

देहरादून, मसूरी विधायक एवम कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों जिसमे चामासारी, बार्लोगंज, सुवाखोली, क्यारा धनोल्टी सहस्त्रधारा बायपास मार्ग सहित कई लंबित सड़को को लेकर कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने बैठक के दौरान सख्त लहजे में अधिकारियों को लंबित पड़े सड़को के कार्यों की रिपोर्ट तीन दिन के भीतर पेश करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव आर के सुधांशु सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।