Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 896

प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

0

देहरादून , मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के दृष्टिगत कमिश्नर गढ़वाल एवं कुमाऊं सहित सभी जिलाधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाते हुए आने वाली चुनौती के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरते जाने एवं सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र एवं सभी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्रों में सभी विभागों द्वारा सक्षम स्तर के नोडल अधिकारियों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए ताकि आपदा जैसी परिस्थितियों में नोडल अधिकारी निर्णय लेने एवं निर्देश देने हेतु अधिकृत हों।

मिनिमम रिस्पाँस टाईम किया जाए सुनिश्चित : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने पूरे मानसून काल में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर सडकें टूटने अथवा धंसने की स्थिति में सडकों पर यातायात सुचारू करने हेतु जेसीबी एवं पौकलैण्ड मशीनें तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि आम जनता को आवागमन मे कोई परेशानी का सामना ना करना पडे़। उन्हांने पेयजल व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानसून के दौरान विद्युत एवं पेयजल सूचारू रखने हेतु दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे अभी से उपकरण अथवा सामग्री स्टोर करें ताकि मानसून के दौरान विद्युत एवं पेयजल बाधित होने पर तत्काल सुचारू किया जा सके।

नदियों एवं बैराजों के जलस्तर पर रखी जाए पैनी नजर

मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिये कि वे वर्षाकाल में नदियों व बैराजों के जलस्तर पर पैनी नजर रखने के साथ ही बाढ़ चौकियों को सक्रिय करते हुये नदियों का जलस्तर बढ़ने पर चेतावनियां एवं मुनादी आदि जारी करने हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ताकि जानमाल की हानि को रोका जा सके। उन्होंने सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी अपने-अपने कार्यस्थलों में बने रहने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही, सभी चौकियों एवं थानों में भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

खाद्यान्न एवं संचार की समुचित व्यवस्था की जाए सुनिश्चित

मुख्य सचिव ने वर्षाकाल के दौरान अथवा आपदा जैसी परिस्थितियों हेतु चिन्हित खाद्यान्न गोदामों में खाद्यान्न की समुचित मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने आपदा के दृष्टिगत दुर्गम स्थलों में दूरसंचार व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु एस०डी०आर०एफ० द्वारा उपलब्ध कराए गए सैटेलाइट फोन्स को भी एक्टिव रखने हेतु निर्देश दिए। साथ ही, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाईयों एवं आवश्यकत उपकरणों की समुचित मात्रा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने जनसामान्य से भी अपील की है कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा पर मौसम के अनुसार ही निकलने की सलाह दी है।

मुख्य सचिव के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा सभी जिलाधिकारियों एवं आपदा से सम्बन्धित विभागाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके स्तर पर की गई तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श कर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सचिव आपदा प्रबंधन ने मैदानी जिलों के जिलाधिकारियों से बाढ़ चौकियों के साथ बाढ़ नियंत्रण टीमों के गठन के साथ ही आवश्यकता के दृष्टिगत बोट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने आपदा प्रभावितों को खाद्यान्न एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के साथ ही पशुओं के चारे आदि को भी समय से प्रबंधन करने को कहा। सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा पर्वतीय जनपदों के जिलाधिकारियों से भी आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की तथा उनके स्तर पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने सभी डेमों के निरीक्षण करने, नदियों में पानी बढ़ने की स्थिति की त्वरित सूचना प्रेषण, साइरन सिस्टम, वायरलेस सिस्टम को भी प्रभावी बनाने को कहा। आपदा की स्थिति में बल्क एसएमएस की भी व्यवस्था बनाये जाने के उन्होंने निर्देश दिये, उन्होंने जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था बनाये जाने की बात कही।

सचिव आपदा द्वारा आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही सिंचाई, लोक निर्माण, पेयजल, विद्युत, खाद्यान्न, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्रमुखों से भी वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा सभी से समन्वय के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। सभी जिलाधिकारियों ने सचिव आपदा को अवगत कराया कि उनके स्तर पर एहतियातन आवश्यक व्यवस्थायें कर दी गई है।

 

खेलों को बढ़ावा देने के लिये हरियाणा और उत्तराखण्ड बनेंगे सहयोगी।

खेलों को बढ़ावा देने के लिये हरियाणा और उत्तराखण्ड बनेंगे सहयोगी। |  Devbhoomi Mediaदेहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के निर्देशानुसार सोमवार को पंचकुला स्थित खेल विभाग, हरियाणा के मुख्यालय में हरियाणा राज्य में संचालित विभिन्न खेल योजनाओं की जानकारी के सम्बन्ध में हरियाणा राज्य के अधिकारियों के साथ उत्तराखण्ड राज्य के खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक आहूत की गयी। बैठक में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से विशेष प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड श्री अभिनव कुमार, निदेशक, खेल श्री गिरधारी सिंह रावत, संयुक्त निदेशक खेल डॉ० धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट, एवं हरियाणा राज्य की ओर से निदेशक खेल श्री पंकज नैन, आई०पी०एस० एवं अपर निदेशक खेल श्री विवेक पदम सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। हरियाणा राज्य में संचालित खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रशिक्षकों की तैनाती खेल अवस्थापना सुविधाओं का विकास एवं उनका अनुरक्षण, खेल नर्सरियों की स्थापना, खिलाड़ियों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ खेलों में उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में नियुक्ति दिये जाने सम्बन्धी प्रक्रिया पर हरियाणा राज्य की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं उस पर विस्तार से चर्चा की गयी।

विशेष प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड द्वारा राज्य की नई खेल नीति एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी हरियाणा राज्य की ओर से सुझाव दिया गया कि छात्रवृत्ति के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर खेल नर्सरियां विकसित की जाए जिससे स्थानीय स्तर पर किशोर-किशोरियों को खेल सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राप्त हो सके एवं वे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु तैयार हो सके। बैठक के पश्चात उत्तराखण्ड के अधिकारियों द्वारा ताऊ देवी लाल खेल परिसर, पंचकुला का भी निरीक्षण किया गया एवं अवस्थापना सुविधाओं एवं उनके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

छात्रा की मौत बनी मिस्ट्री : बच्ची को प्रताड़ित करने के आरोप में 2 शिक्षक गिरफ्तार

0

कल्लाकुरिची (तमिलनाडु), बच्चे बहुत नाजुक होते हैं। किशोर अवस्था में प्रवेश करने वाले बच्चों का मन काफी कोमल होता हैं और यदि उसे तकलीफ पहुंचती है तो बच्चे का मनोबल टूट जाता है। बच्चा ऐसे में कुछ भी कर सकता हैं। एक ऐसे ही आहत हुए मासूम ने दुनिया को जानने से पहले ही दुनिया से अलविदा कह दिया। कथित तौर पर कहा जा रहा है कल्लाकुरिची से करीब 15 किलोमीटर दूर चिन्नासेलम के कनियामूर इलाके के एक निजी आवासीय स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी। कल्लाकुरिची चेन्नई से लगभग 260 किलोमीटर दूर है। लड़की का कमरा छात्रावास की तीसरी मंजिल पर था। उसने ऊपरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संकेत मिला है कि मौत से पहले लड़की को कई चोटें आई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लड़की के माता-पिता, रिश्तेदार और पेरियानासलूर के लोग उसकी मौत के मामले में तरह-तरह की आशंकाएं जताते हुए न्याय की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल्लाकुरिची और कुड्डालोर, दोनों जिलों में प्रदर्शन जारी है।

कल्लाकुरिची छात्रा की मौत मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

तमिलनाडु में कल्लाकुरिची के पास सोमवार को एक स्कूल के दो शिक्षकों को एक छात्रा की मौत के मामले में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को हुई हिंसक घटनाओं में शामिल होने और स्कूल में तोड़फोड़ करने के आरोप में करीब 300 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, लड़की की मौत के सिलसिले में रविवार को 70 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जबकि स्कूल प्रबंधन में वरिष्ठ पदों पर आसीन एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छात्रा के परिवार ने गणित और रसायन शास्त्र पढ़ाने वाले दो शिक्षकों पर लड़की को पढ़ाई के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

छात्रा की मौत बनीं मिस्ट्री!

10वीं क्लास की बच्ची की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि बच्ची जब तीसरी मंजिल से नीचे गिरी उससे पहले ही उसके शरीर पर चोट पहुंचाई गयी थी। बच्ची की एटोप्सी में सदमा लगना भी सामने आया हैं। ऐसे में परिवार का आरोप है कि उनकी बच्ची ने आत्महत्या नहीं बल्कि बच्ची की हत्या की गयी हैं। परिवार चाहता है कि इस मामले की जांच हत्या के एंगल से की जाए। परिवार ने एक बार फिर से पोस्टमार्ट और एटोप्सी जांच की मांग की है जिसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं।

मद्रास उच्च न्यायालय ने दूसरा शव परीक्षण करने का दिया आदेश

मद्रास उच्च न्यायालय ने सलेम जिले के कल्लाकुरिची में अपने स्कूल में दो शिक्षकों द्वारा कथित रूप से परेशान किए जाने के बाद खुद को मारने वाली लड़की की दूसरी बार शव परीक्षण का आदेश दिया है। अदालत ने आदेश दिया कि प्रक्रिया के दौरान लड़की के पिता को रहने दिया जाए। इस घटना ने जिले में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद सलेम पुलिस को स्कूल और अन्य क्षेत्रों के आसपास भारी सुरक्षा तैनात करनी पड़ी। कई इलाकों में धारा 144 लगानी पड़ी। एचसी ने पुलिस को यह पता लगाने का भी आदेश दिया कि हिंसा किसने भड़काई।

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कक्षा 12 के एक छात्र ने शिक्षकों द्वारा कथित प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली। मौत का कारण जैसा कि पहले शव परीक्षण में बताया गया है, कई चोटें और रक्तस्राव था। तमिलनाडु के सलेम जिले में 13 जुलाई को 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा अपने छात्रावास की इमारत से कूदने के बाद हिंसा भड़क गई थी। उसे कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया गया था। सोमवार को स्कूल की केमिस्ट्री की शिक्षिका हरिप्रिया और गणित की शिक्षिका कृतिका को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले स्कूल के प्राचार्य और सचिव समेत तीन प्रबंधन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था(साभार प्रभासाक्षी)।

संदिग्ध हालात में लापता 11 वर्षीय कृष, पांच दिन बाद भी नहीं मिला, स्थानीय लोग उतरे सड़क पर किया प्रदर्शन

0

देहरादून, कांवली रोड से 14 जुलाई को लापता हुये बच्चे का अभी तक पता नहीं चलने पर आक्रोशित परिजनों ने दून में जमकर प्रदर्शन करने के साथ बच्चे का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की। मामला कांवली रोड़ का है जहां पांच दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 11 वर्षीय किशोर का कोई सुराग न लगाने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजनों और प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाह बनी हुई है। इस दौरान 700 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा काटा। वाहनों के टायर भी जलाए गए। प्रदर्शन के कारण शहर में जाम की स्थिति बन गई थी। दूसरी ओर परिजनों की मानें तो लापता बच्चे की लोकेशन बिहार में बताई जा रही है। फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कांवली और गोविंदगढ़ के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे, टायर फूंके-जमकर विरोध प्रदर्शन किया

बता दें कि 14 जुलाई को कांवली रोड की एक दुकान से 11 साल के कृष ने एक महिला का पर्स उठा लिया था। इसके बाद कुद दूर उसने पर्स फेंक दिया था। महिला दुकान पर पर्स लेने आई और बाद में किशोर कृष से पर्स बरामद हो गया। इसके बाद से ही बच्चा लापता है। परिजनों के अनुसार डांट और पिटाई के डर से शायद बच्चा कहीं लापता हो गया है। परिजनों ने नगर कोतवाली देहरादून में कृष की गुमशुदगी की तहरीर दी है। पांच दिन बार भी जब बच्चे कोई कोई पता नहीं चल पाया तो परिजनों के सब्र का बांध टूट पड़ा और राजधानी देहरादून में स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने करीब तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों के टायर भी आग के हवाले कर दिए। मौके पर कांवली रोड और गोविंदगढ़ के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे। वहीं, इस मामले में शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी का कहना है कि पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। दूसरी ओर प्रदर्शन के दौरान बच्चे के पिता विजय साहनी ने बताया कि पुलिस कृष को ढूंढने में लापरवाही बरत रही है और कोई प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने कृष को जल्द से जल्द तलाशने की गुहार लगाई है।

शासन ने फिर दो आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया फेरबदल

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ शासन ने दो आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है।
आईएएस अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को सचिव प्रभारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। वही आईएएस सोनिका से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का जिम्मा हटा दिया है।

 

वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और इन्हीं से जीवन के लिए प्राण वायु प्राप्त होती है : डा. मीनू सिंहAIIMS ने ओमीक्रोन के 5 लक्षणों को किया सूचीबद्ध, सतर्कता बरतने की जरूरत

ॠषिकेश, हरेला पर्व पर एम्स, ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर चार दर्जन से अधिक फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और इन्हीं से जीवन के लिए प्राण वायु प्राप्त होती है। लिहाजा सभी को पौधों का रोपण व संरक्षण करना चाहिए।

शनिवार को एम्स, ऋषिकेश परिसर में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित हरेला पर्व कार्यक्रम के दौरान संस्थान की निदेशक प्रो. मीनू सिंह की अगुवाई में संस्थान के अधिकारियों व फैकल्टी सदस्यों ने पौधे रोपे। इस दौरान अमलतास, चम्पा, शहतूत, जामुन, नीम और पिलखन आदि विभिन प्रजातियों के कई फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। पौधरोपण का आयोजन एम्स परिसर में आयुष भवन मार्ग, हॉस्टल मार्ग और आवासीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से सटे स्थानों पर किया गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफसर मीनू सिंह ने वृक्षों को प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति का वरदान हैं और वृक्षों से ही धरती हरी-भरी होती है। उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षों को अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं बल्कि रोपे गए पौधों की पर्याप्त देखभाल करना भी होना चाहिए। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना, ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं, एम्स के डीन एकेडेमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ. विनोद, प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डा. हिमांशु ऐरन, डा. शशि कंडवाल, डा. बलरामजी ओमर, डा. रविकांत, डा. वरुण कुमार, डा. जितेंद्र गैरोला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुदामा सिंघल, डॉ. अजय पाल, डॉ. कौशल, डॉ. संकेत, डॉ. प्रकाश, करण, प्रखर आदि मौजूद थे।

शहीद प्रवीण के घर पहुंचे सीएम, परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का दिया भरोसा

0

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल तहसील घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचे। उन्होंने अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) टिहरी गढ़वाल पहुँचकर शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पिताजी प्रताप सिंह गुसाईं एवं माताजी दीपा देवी को धैर्य बांधते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कहा कि वीर सैनिक प्रवीण सिंह देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, उनका नाम इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल से शहीद प्रवीण सिंह के सर्विस देयकों के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने उ.प्र.विद्यालय पुंडोली का उच्चीकरण करने, खेल मैदान एवं अस्पताल का सौदर्यकरण शहीद के नाम से करने की अपेक्षा की गई।
अवगत है कि 02 जून, 2022 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए थे।
इस मौके पर मा. वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट प्रतापनगर प्रेम लाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क. जीएस चन्द (अ.प्रा.), ग्राम प्रधान किशन वेदपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

0
रुद्रप्रयाग-  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज  शहीद भरत सिंह राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज मालतोली  का निरीक्षण कर विद्यालय में पठन-पाठन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राईका मालतोली मे सफाई ब्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी ब्यक्त करते हुये भविष्य में इसे सुधारने के सख्त निर्देश दिये।
आज जिलाधिकारी मयूर दीझित राजकीय इंटर कालेज मालतोली का निरीक्षण कर पठन पाठन व विद्यालय की अन्य ब्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उचित साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य एवं संबंधित कार्मिकों को काॅलेज में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर, कार्यालय कक्ष एवं कक्षाओं की नियमित साफ-सफाई नहीं की गई तो संबंधित कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
    जिलाधिकारी ने काॅलेज में उपलब्ध होने वाले बजट की भी जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए एवं छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी सामग्री के कारण शिक्षा में कोई व्यवधान न हो इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी सामग्री की आवश्यकता है तो इसके लिए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराए जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की ही पुस्तकें क्रय करने पर जोर दिया। उन्होंने पाठ्यक्रम के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीझित की अध्यक्षता में  राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की समस्याओं एवं अवस्थापना के संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य से जानकारी प्राप्त की गई।
          बैठक में प्रभारी प्रधानाचार्य ज्योति नौटियाल ने सुमाड़ी में प्रस्तावित चिन्हित भूमि पर विद्यालय भवन निर्माण हेतु कार्रवाही करवाने, विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्त करवाने, विद्युत लाइन की मरम्मत करवाने, विद्यालय में शौचालय निर्माण करवाने, विद्यालय में रंग-रोगन करवाने, मैस में बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने, डाट पुल से विद्यालय तक सड़क डामरीकरण की कार्रवाई करवाने, कार्यालय में इन्वर्टर तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी।
         जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुमाड़ी में प्रस्तावित विद्यालय निर्माण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्ति के संबंध में भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पत्रावली तैयार करने को कहा। उन्होंने विद्युत लाइन की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने, मैस से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित ठेकेदार के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में जो भी छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों तथा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो।  जिलाधिकारी ने छात्रों की शिक्षा का स्तर बढाने एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतियोगी एवं पाठयक्रम की ही पुस्तकें क्रय की करने को कहा। साथ ही खेल प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार तैयार करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय में बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की तथा विद्यालय में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया।
  इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य ओपी सेमवाल सहित शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

‘नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स’ के स्वर्ण और काँस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सीएम ने किया सम्मानित

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के स्वर्ण और काँस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनके अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 3 मई तक किया गया। जिसमे उत्तराखंड की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 50 वर्ष आयु वर्ग की फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया गया था।

देहरादून फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक एवं हेड कोच, खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए खेलों इंडिया, फिट इंडिया का अभियान युवाओं क़ो प्रेरित कर रहा है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान के क्रम में खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के जनकवि श्रीराम शर्मा प्रेम हमारी अमूल्य धरोहर हैं : ऋतु खंडूड़ीMay be an image of 5 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, महान स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के जनकवि श्री राम शर्मा प्रेम की 44वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के जनकवि श्रीराम शर्मा प्रेम हमारी अमूल्य धरोहर हैं | आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ मे उनका स्वतंत्रता संधर्ष अभूतपूर्व है उनके द्वारा जेल के सलाखों मे लिखी कविताये आज भी याद की जाती हैं|
आज विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष को स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के कवि श्री राम शर्मा प्रेम पर आधारित पुस्तक ‘अग्नि पुरुष ” भेट की गई| इस अवसर पर जाने माने समाजसेवी व भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने बताया कि यह पुस्तक कवि प्रेम के पुत्र जनकवि डा अतुल शर्मा ने लिखी है, उन्होंने बताया कि कवि व स्वतंत्रता सेनानी श्री राम शर्मा प्रेम ने 1942 के दौरान सैन्टर सैकेट्रिएट दिल्ली मे तिंरगा फहरा कर गिरफ्तारी दी और दो साल की कठोर कारावास की सजा भुगती| उन्होंने कहा कि उनका परिवार आज भी उनके आदर्श पर चल कर प्रेरणा स्रोत बना हुआ है|
इस अवसर पर जनकवि डा अतुल शर्मा ने बताया कि श्री राम शर्मा प्रेम की दो कविताये गढ़वाल विश्व विद्यालय के हिन्दी द्वितीय वर्ष के कोर्स मे पढाई जाती है -” अमर शहीद श्री देव सुमन ” व ” मसूरी ” /उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर सूचना जन संपर्क विभाग की पत्रिका मे गौरवशाली जिक्र है| कहानीकार रेखा शर्मा व कवयित्री रंजना शर्मा ने सूचना दी की अमृत महोत्सव मे वर्ष भर स्वतंत्रता सेनानी कवि श्री राम शर्मा प्रेम की कविताये छात्र छात्राओं तक पहुंचाई जायेगी| जिसकी शुरुआत विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी से हुई है| उन्होंने यह भी बताया कि कवि श्री राम शर्मा प्रेम के द्वारा लिखा गीत _” करो राष्ट्र निर्माण बनाओ मिट्टी से सोना ‘ देश भर मे गाया जाता है|

 

प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने को तीन सदस्यीय समिति गठितMay be an image of 1 person and standing

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार ज़िले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के तीन तीन नामों के पैनल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक के निर्देशानुसार हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है । गठित समिति में प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री खजान दास प्रदेश उपाध्यक्ष श्री खिलेंद्र चौधरी को रखा गया है ।
चौहान ने बताया कि समिति को हरिद्वार ज़िले में प्रवास कर वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी करके ज़िला पंचायत स्तर पर पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के तीन तीन लोगों के पैनल तैयार करके शीघ्र प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित करने लिए कहा गया है ।

नहीं लगा बाघ का शिकार बने युवक का कोई सुराग, बाघ पकड़ने को लगाए गए पिंजरे

0

रामनगर। शनिवार की शाम नेशनल हाइवे पर बाघ द्वारा चलती बाइक से उठाए गए युवक का शव घटना के दो दिन बाद भी बरामद न होने पर अब शव बरामद होने की संभावनाएं क्षीण हो चली हैं। दूसरी ओर विभाग की ओर से हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरे लगा दिए गए हैं। लेकिन बाघ अभी पकड़ से दूर है।

मालूम हो कि शनिवार की शाम अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 पर नैनीताल-अल्मोड़ा जनपद सीमा के निकट मोहान क्षेत्र में अमरोहा निवासी दो युवकों की बाइक पर एक बाघ हमला कर बाइक के पीछे बैठे एक युवक को उस समय अपने जबड़े में दबोचकर जंगल में ले गया था जब यह युवक अल्मोड़ा से वापस रामनगर की ओर आ रहे थे। वन विभाग द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में रविवार को युवक का केवल एक हाथ ही बरामद हो सका था। रविवार को ही ग्रामीणों ने भी इस हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे पर जाम लगाया था।

जिसके बाद सोमवार को बाघ प्रभावित इस इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा पशु चिकित्सकों के नेतृत्व में बाघ को बेहोश करने के लिए ट्रेंकुलाईज गन के साथ एक टीम ने भी सारा दिन बाघ की तलाश में पूरे क्षेत्र में भागदौड़ की लेकिन हमलावर बाघ का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके अलावा बाघ द्वारा शिकार बनाए गए युवक के शव की तलाश में लगी वन विभाग की टीमों को भी लापता युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है। घटना के दो दिन बाद भी युवक का शव न बरामद होने पर अब उसका शव मिलने की भी संभावनाएं क्षीण हो चली हैं।

यूकोस्ट ने विज्ञान धाम में वृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया हरेला महोत्सव

0
 देहरादून , हरेला महोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट विज्ञान धाम, झाझरा मे वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन  यूकॉस्ट, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी नासी , उत्तराखंड अध्याय और स्पेक्स संस्था द्वारा संयुक्त रूप से  किया गया। 
    कार्यक्रम का समन्वयन डॉ अपर्णा शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, यूकॉस्ट ने किया। यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ डी.पी. उनियाल ने अपने संबोधन में हरेला उत्सव की पृष्ठभूमि, इसके महत्व और इसके पीछे के पारंपरिक ज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान डॉ बृजमोहन शर्मा, सचिव स्पेक्स संस्था, ने देहरादून में उनके द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान के बारे में अपने अनुभव साझा किए तथा उन्होंने सुझाव दिया कि वृक्षारोपण अभियान में सबसे महत्वपूर्ण बात  समुदाय तक सही संदेश संप्रेषित करना है यह भी ध्यान रखना चाहिए कि लोगों को सिर्फ वह ही पौधे उपलब्ध कराएं जिनकी उन्हें आवश्यकता है। श्री जी.एस. रौतेला, सलाहकार- साइंस सिटी, देहरादून ने हरेला के दौरान की जाने वाली प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें केवल वह पौधे लगाने चाहिए जिनका पर्यावरणीय महत्व अधिक हो । यूकोस्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा ने सभी का धन्यवाद किया तथा पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किये । इस अवसर पर यूकॉस्ट और बायोटेक काउंसिल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विज्ञान धाम परिसर में 50 से अधिक पौधे भी लगाए गए।   इस अवसर पर डॉ. बी.पी. पुरोहित, अमित पोखरियाल, जितेंद्र कुमार और यूकॉस्ट , बायोटेक कॉउन्सिल का समस्त स्टाफ मौजूद था । 

श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

0
रुद्रप्रयाग- पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद के शिवालयो में शिव भक्तों का तॉता लगा रहा। एक ओर जनपद के विभिन्न क्षैत्रों में स्थित शिवालयों में भक्तों के भीड़ की सूचना है वहीं प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई । भोलेनाथ के जयकारों के बीच कोटेश्वर की पवित्र गुफा व मुख्य मंदिर में जलाभिषेक के लिये लम्बी कतारों मे श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। श्रावण मास के पहले सोमवार को देखते हुये पुलिस प्रशासन भी ब्यवस्था जुटाने में मुस्तैद रहा।
आज श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद के शिवालयों में जलाभिषेक के लिये शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली जिला मुख्यालय स्थित रुद्रनाथ मंदिर व कोटेश्वर मंदिर मे दूर दराज से सुबह सबेरे से ही शिव भक्तो का भोले के दर्शनो आने का शिलसिला जारी रहा। हलांकि दोपहर बाद भीड़ धीरे धीरे छंटनी शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन भी अत्यधिक भीड़ के कारण लगने वाले जाम व मंदिर परिसर में ब्यवस्था जुटाने में मुस्तैद रहा।May be an image of 5 people and people standing

ग्रीनवुड स्कूल के एमडी पुनीत गोयल को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

सितारगंज। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत गोयल को  शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है।
 इंडिया हैबिटेट सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में रविवार को थियोफनी विश्वविद्यालय हैती की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में पुनीत गोयल को यह सम्मान दिया गया। पुनीत विगत 15 वर्षों से कैरियर गाइडेंस एवं शिक्षा देकर सितारगंज क्षेत्र के विद्यार्थियों को सही मार्ग दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं पुनीत गोयल को गोल्ड मेडल देकर भी कार्यक्रम के अतिथि द्वारा सम्मान दिया गया। गोयल को पीएचडी की मानद उपाधि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं अभिनव के द्वारा समाज की सेवा करने के लिए दिया गया है। इस गरिमापूर्ण समारोह में शाजिया शोजेई एडमिशन इंचार्ज एशिया, प्रोफेसर मोनी मदास्वामी पूर्व डायरेक्टर एनआईसी, डॉ वाल्मीकि प्रसाद पलडायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स भारत सरकार, डा वरुण कपूर, डा नुपुर शर्मा,  डा परीन सोमानी एकेडमिक स्कॉलर लंदन, मूलूंगी एस्थर रूथ एकेडमिक स्कॉलर युगांडा, मंजू गुप्ता, शिवानी शर्मा सिंह आदि की उपस्थिति रही। पुनीत गोयल को पी एच डी की मानद उपाधि मिलने पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकगण ने शुभकामनाएं दी है। पुनीत गोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफलता का श्रेय मार्गदर्शक गोपाल सिंह बिष्ट प्रबंधक ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल सितारगंज एवं समस्त सितारगंज वासियों को दिया।