विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
‘नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स’ के स्वर्ण और काँस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सीएम ने किया सम्मानित
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के स्वर्ण और काँस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनके अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 3 मई तक किया गया। जिसमे उत्तराखंड की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 50 वर्ष आयु वर्ग की फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया गया था।
देहरादून फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक एवं हेड कोच, खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए खेलों इंडिया, फिट इंडिया का अभियान युवाओं क़ो प्रेरित कर रहा है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान के क्रम में खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के जनकवि श्रीराम शर्मा प्रेम हमारी अमूल्य धरोहर हैं : ऋतु खंडूड़ी
देहरादून, महान स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के जनकवि श्री राम शर्मा प्रेम की 44वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के जनकवि श्रीराम शर्मा प्रेम हमारी अमूल्य धरोहर हैं | आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ मे उनका स्वतंत्रता संधर्ष अभूतपूर्व है उनके द्वारा जेल के सलाखों मे लिखी कविताये आज भी याद की जाती हैं|
आज विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष को स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के कवि श्री राम शर्मा प्रेम पर आधारित पुस्तक ‘अग्नि पुरुष ” भेट की गई| इस अवसर पर जाने माने समाजसेवी व भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने बताया कि यह पुस्तक कवि प्रेम के पुत्र जनकवि डा अतुल शर्मा ने लिखी है, उन्होंने बताया कि कवि व स्वतंत्रता सेनानी श्री राम शर्मा प्रेम ने 1942 के दौरान सैन्टर सैकेट्रिएट दिल्ली मे तिंरगा फहरा कर गिरफ्तारी दी और दो साल की कठोर कारावास की सजा भुगती| उन्होंने कहा कि उनका परिवार आज भी उनके आदर्श पर चल कर प्रेरणा स्रोत बना हुआ है|
इस अवसर पर जनकवि डा अतुल शर्मा ने बताया कि श्री राम शर्मा प्रेम की दो कविताये गढ़वाल विश्व विद्यालय के हिन्दी द्वितीय वर्ष के कोर्स मे पढाई जाती है -” अमर शहीद श्री देव सुमन ” व ” मसूरी ” /उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर सूचना जन संपर्क विभाग की पत्रिका मे गौरवशाली जिक्र है| कहानीकार रेखा शर्मा व कवयित्री रंजना शर्मा ने सूचना दी की अमृत महोत्सव मे वर्ष भर स्वतंत्रता सेनानी कवि श्री राम शर्मा प्रेम की कविताये छात्र छात्राओं तक पहुंचाई जायेगी| जिसकी शुरुआत विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी से हुई है| उन्होंने यह भी बताया कि कवि श्री राम शर्मा प्रेम के द्वारा लिखा गीत _” करो राष्ट्र निर्माण बनाओ मिट्टी से सोना ‘ देश भर मे गाया जाता है|
प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने को तीन सदस्यीय समिति गठित
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार ज़िले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के तीन तीन नामों के पैनल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक के निर्देशानुसार हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है । गठित समिति में प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री खजान दास प्रदेश उपाध्यक्ष श्री खिलेंद्र चौधरी को रखा गया है ।
चौहान ने बताया कि समिति को हरिद्वार ज़िले में प्रवास कर वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी करके ज़िला पंचायत स्तर पर पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के तीन तीन लोगों के पैनल तैयार करके शीघ्र प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित करने लिए कहा गया है ।
नहीं लगा बाघ का शिकार बने युवक का कोई सुराग, बाघ पकड़ने को लगाए गए पिंजरे
रामनगर। शनिवार की शाम नेशनल हाइवे पर बाघ द्वारा चलती बाइक से उठाए गए युवक का शव घटना के दो दिन बाद भी बरामद न होने पर अब शव बरामद होने की संभावनाएं क्षीण हो चली हैं। दूसरी ओर विभाग की ओर से हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरे लगा दिए गए हैं। लेकिन बाघ अभी पकड़ से दूर है।
मालूम हो कि शनिवार की शाम अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 पर नैनीताल-अल्मोड़ा जनपद सीमा के निकट मोहान क्षेत्र में अमरोहा निवासी दो युवकों की बाइक पर एक बाघ हमला कर बाइक के पीछे बैठे एक युवक को उस समय अपने जबड़े में दबोचकर जंगल में ले गया था जब यह युवक अल्मोड़ा से वापस रामनगर की ओर आ रहे थे। वन विभाग द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में रविवार को युवक का केवल एक हाथ ही बरामद हो सका था। रविवार को ही ग्रामीणों ने भी इस हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे पर जाम लगाया था।
जिसके बाद सोमवार को बाघ प्रभावित इस इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा पशु चिकित्सकों के नेतृत्व में बाघ को बेहोश करने के लिए ट्रेंकुलाईज गन के साथ एक टीम ने भी सारा दिन बाघ की तलाश में पूरे क्षेत्र में भागदौड़ की लेकिन हमलावर बाघ का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके अलावा बाघ द्वारा शिकार बनाए गए युवक के शव की तलाश में लगी वन विभाग की टीमों को भी लापता युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है। घटना के दो दिन बाद भी युवक का शव न बरामद होने पर अब उसका शव मिलने की भी संभावनाएं क्षीण हो चली हैं।
यूकोस्ट ने विज्ञान धाम में वृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया हरेला महोत्सव
श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

ग्रीनवुड स्कूल के एमडी पुनीत गोयल को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
ब्रैकिंग : सीएम धामी समेत 67 विधायकों ने किया राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान
(राजेन्द्र चौहान)
+दो कांग्रेस और एक भाजपा के विधायक ने नही किया वोट,
+बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ अभी नही कर पाए मतदान
+भाजपा की तरफ से कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास नही कर पाए मतदान
+कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ओर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास खराब स्वस्थ्य के चलते नही पहुंच पाए विधानसभा,
देहरादून, राष्ट्रपति चुनाव के लिए देहरादून विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के विधायकों को भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। एनडीए की राष्टपति उम्मीदवार को लेकर सीएम धामी ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार एक तरफा चुनाव जीत रही है, क्योंकि उनकी जीत तभी सुनिश्चित हो गयी थी जब उनके नाम की घोषणा हुई थी और आज उत्तराखंड से वो बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रही ।
बता दें कि सुबह 10 बजे से ही विधानसभा परिसर में वोटिंग जारी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा के रूम नंबर 321 को पोलिंग सेंटर बनाया गया है। वोटिंग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगी। मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, वायरलैस सेट और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचक सदस्य अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश कर रहे हैं।
आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और निर्दलीय दो कुल 70 विधायक वोट डाल रहे हैं। इधर, वोटिंग से पहले बीजेपी चार गैर भाजपाई विधायकों का समर्थन जुटाने में कामयाब रही है। जिसमें दो निर्दलीय और बसपा के दो विधायक शामिल हैं।
स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही छात्रा को कोबरा सांप ने काटा, हुई मौत
रामनगर। विकास खण्ड रामनगर के ग्राम गोरखपुर बेडाझाल में सोमवार की सुबह एक बालिका की कोबरा सांप के काटे जाने से मौत हो गई। बालिका सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी कि घर के बाहरी दरवाजे को ओट में छिपे इस सांप ने बालिका को काट लिया। सांप द्वारा काटे जाने के बाद परिजन इलाज के लिए बालिका को लेकर बाजपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बालिका के शरीर में जहर फैलने के कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बेड़ाझाल गोरखपुर निवासी भुवनचंद्र की 12 वर्षीय पुत्री खुशी सोमवार की सुबह छः बजे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। इसी बीच घर के बाहरी दरवाजे की आड़ में छिपे एक जहरीले कोबरा सांप ने बच्ची को डस लिया। सांप के काटते ही बच्ची ने चीखना शुरू कर दिया। परिजन तत्काल बच्ची को लेकर बाजपुर के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही बच्ची के शरीर में जहर फैल जाने के कारण उसकी सांसे उखड़ने लगी। अंतत: बच्ची को इलाज मिलने से पूर्व ही उसकी सांसे थम गईं। बाद में बालिका को काटने वाले इस सांप को रेस्क्यू कर लिया गया। हंसमुख बालिका खुशी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बालिका की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
‘हर घर तिरंगा अभियान’ 13 से 15 अगस्त तक, उत्तराखण्ड में 20 लाख घरों में फहराया जाएगा तिरंगा
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री उपस्थित थे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा’ में जनसहभागिता सबसे जरूरी है। इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करना है। यह जन जन का कार्यक्रम है। इसके लिये केंद्रीय सरकार व सभी राज्य सरकारों को मिलकर काम करना है। ‘घर घर तिरंगा अभियान’ की भावना को ग्राम स्तर तक ले जाना है। स्कूली बच्चों की प्रभात फेरियो का आयोजन किया जाए।
बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जाएगा। जन जन को इसमें भागीदारी के लिये प्रेरित किया जाएगा। लोग बढ चढकर उत्साह के साथ सहभागिता कर सकें, इसके लिए फ्लैग कोड में कतिपय संशोधन किये गये हैं। इसकी विस्तृत जानकारी राज्यों को प्रेषित की जा रही है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की तैयारी पूरी गम्भीरता व सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर देश की आजादी के 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इससे देशवासियों में उत्साह का संचार हुआ है। युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य भावना बलवती हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में हमारे गैलेन्ट्री अवार्ड विजेताओं को शामिल किया जाए। प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा लोगों द्वारा स्वयं लगाया जाना है। इतने बङे स्तर पर जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। खास तौर पर सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए। सभी सरकारी वेबसाइट व सोशल मीडिया हैण्डल का प्रयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाकर अविलंब तैयारियां शुरू की जाएं। इसमें सभी विभाग मिलकर काम करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवार जनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रबुद्ध जनों को भी कार्यक्रम से जोङा जाए। कांवङ यात्रियों को भी तिरंगा के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी, सचिव संस्कृति श्री हरिचंद्र सेमवाल, निदेशक संस्कृति श्रीमती वीणा भट्ट व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी क्वीली ने मंदिर में चलाया सफाई अभियान, सावन मास में भक्तों ने लगाया जयकारा
(डी पी उनियाल)
टिहरी (गजा), नरेन्द्रनगर विधासभा क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति पोखरी क्वीली के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भागीरथी नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह सफाई अभियान चलाया।
सेवा समिति पोखरी क्वीली के संस्थापक जगत सिंह असवाल एवं अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि पवित्र सावन मास में आज से कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसलिए भक्तों के साथ ही समिति ने मंदिर परिसर व आसपास सफाई अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि सभी सदस्य रविवार शाम को ही मंदिर में पहुंच गए व सुबह ही मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही प्रांगण सहित मंदिर के अंदर भी गंगाजल से सफाई की गई। सोमवार सुबह को मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी सहयोग किया। श्रद्धालुओं को बताया गया कि जब भी भंडारा आयोजित किया जाता है तो मंदिर में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना होगा।सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का सुझाव दिया गया । यह प्लास्टिक व बोतलें नदी में बहकर गंगाजल को प्रदूषित करते हैं ।
बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति हर साल मंदिरों में सफाई अभियान चलाती है इससे पहले घंटा कर्ण मंदिर क्वीली डांडा में भी सफ़ाई अभियान. चलाया गया । स्मरण रहे प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर भागीरथी नदी के तट पर चाका के नीचे स्थित है यहां पर भागीरथी नदी उत्तर वाहिनी है , मंदिर में संतान प्राप्ति हेतु महिलाएं रातभर खड़े रहकर भगवान महादेव की पूजा करती हैं तथा मनोकामना पूरी होती है ।
सफाई अभियान में जगत सिंह असवाल,जोत सिंह असवाल, प्रताप सिंह,दौलत सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह,कमल सिंह,ताजबीर सिंह,बेताल सिंह,पूरण सिंह,देव सिंह, विद्या सिंह सहित दर्जनों पुरुषों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सेवा समिति के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि आगे भी सफाई अभियान चलाया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने माधवाश्रम अस्पताल पहुंचकर मरीजों का जाना हाल
रुद्रप्रयाग- जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने आज कोटेश्वर स्थिति माध्यवाआश्रम अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजो से उनका हालचाल जाना व अस्पताल की ब्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने अस्पताल प्रशासन से अस्पताल मे फैली अब्यवस्थाओं को दुरस्त करने को कहा।
आज शांय जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कियि उन्होंने सभी वार्डो के साथ.साथ लैब , मशीनों, शौचालय, बाथरूमो की सफाई व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया।
उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजो से उनका हालचाल जाना व उन्हें हो रही असुविधाओं की जानकारी ली।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि उनका प्रयास हैँ कि जिले मे स्वास्थ्य, शिक्षा, जैसी बुनियादी जरूरतो मे बेहतर सुधार लाया जा सके इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे।